breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएलआईपीएल 2022आईपीएल-13क्रिकेटखेलदेशदेश की अन्य ताजा खबरें

Highlights GtvsCSK Qualifier 1- चेन्नई की दहाड़, गुजरात को हरा रिकॉर्ड 10वीं बार CSK फाइनल में

क्वालीफायर-1 में गुजरात टाइटंस को हार का मुंह देखना पड़ा, चेन्नई ने यह मुकाबला 15 रन से जीता l

Highlights GtvsCSK-Qualifier-1 chennai-super-kings-beat-gujarat-titans-by-15-runs rituraj-gaikwad-dhoni-hardik-pandya

चेन्नई (Chennai) : Highlights 1st Qualifier CSKvsGT- चेन्नई की हुंकार, चेन्नई की दहाड़, गुजरात को हरा रिकॉर्ड 10वीं बार CSK ने फाइनल में रखा कदम l

धोनी के करिश्में ने चेन्नई सुपरकिंग्स को रिकॉर्ड 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचा दिया।

16वें सीजन में मंगलवार रात क्वालीफायर-1 में गुजरात टाइटंस को हार का मुंह देखना पड़ा।

जीत के लिए जरूरी 173 रन के जवाब में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात 157 रन पर सिमट गई।

राशिद खान (16 गेंद में 30 रन) एकबार फिर अकेले लड़ते दिखे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।

Highlights GTvsRCB -विराट पर भारी गिल का शतक, RCB के खिताब जीतने का सपना फिर टूटा

Highlights GTvsRCB -विराट पर भारी गिल का शतक, RCB के खिताब जीतने का सपना फिर टूटा

चलियें जानते है मैच का संक्षिप्त विवरण : 

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l

चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 173 रनों का मजबूत स्कोर बनाया l

फॉर्म में चल रही गुजरात के लिए यह स्कोर आसान सा था, पर गुजरात की पुरी टीम 157 रनों पर सिमट गयी l

इस तरह से चेन्नई ने यह मुकाबला 15 रन से जीत लिया l ऋतुराज गायकवाड को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला l 

Highlights GtvsCSK-Qualifier-1 chennai-super-kings-beat-gujarat-titans-by-15-runs rituraj-gaikwad-dhoni-hardik-pandya

 अंतिम ओवर का रोमांच : 

20वें ओवर में गुजरात को जीतने के लिए 27 रन चाहिए थे। चेन्नई की जीत यहां से तय हो चुकी थी क्योंकि खतरनाक लग रहे राशिद खान 19वें ओवर में तुषार देशपांडे का शिकार हो गए।

Highlights SRHvsMI – ग्रीन के तूफानी शतक से मुंबई की शानदार जीत

Highlights SRHvsMI – ग्रीन के तूफानी शतक से मुंबई की शानदार जीत

गुजरात के लिए इन फॉर्म शुभमन गिल ने 38 गेंद में सर्वाधिक 42 रन बनाए। चेन्नई के लिए दीपक चाहर, महिश तीक्षणा और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।

14वें ओवर में धोनी का दीपक चाहर को बोलिंग पर लगाना और स्लो कटर में शुभमन गिल का शिकार करना मैच का टर्निंग पॉइंट रहा, उस वक्त तक मैच खुला हुआ था।

गुजरात टाइटंस 13 ओवर में 88 रन बना चुकी थी। 42 गेंद में 85 रन की दरकार थी।

चेन्नई की पारी : 

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने ओपनर रुतुराज गायकवाड़ (44 गेंद में 60 रन, साच चौके, एक छक्का) के बूते सात विकेट पर 172 रन बनाए।

Live GTvsRCB – विराट के आगे गुजरात के गेंदबाजों ने मांगी पनाह, जड़ा IPL का 7वां शतक

डेवोन कॉनवे (34 गेंद में 40 रन) के साथ पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 64 गेंद में 87 रन की साझेदारी हुई।

मिडिल ओवर्स में अजिंक्य रहाणे (10 गेंद में 17), अंबाती रायुडु (नौ गेंद में 17) ने निराश किया।

अंत में रविंद्र जडेजा ने 16 गेंद में 22 रन बनाकर फिनिश किया। महेन्द्र सिंह धोनी से छक्के की उम्मीद लगाए प्रशंसकों को निराशा हुई।

वह एक रन बनाकर मोहित का दूसरा शिकार बने। गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने दो-दो जबकि दर्शन नालकंडे, राशिद खान और नूर अहमद ने एक-एक विकेट लिए। 

गुजरात की पारी : (Highlights GtvsCSK-Qualifier-1 chennai-super-kings-beat-gujarat-titans-by-15-runs rituraj-gaikwad-dhoni-hardik-pandya)

इस सीजन में प्रचंड फॉर्म में चल रहे गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) यूं तो मंगलवार को खेले गए

पहले क्वालीफायर (Qualifier-1) मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs GT) के खिलाफ टीम की ज्यादा मदद तो नहीं कर सके,

लेकिन उन्होंने 38 गेंदों पर 42 रन की खेली पारी के दौरान वह कारनामा जरूर कर दिखाया,

Highlights LSGvsKKR – 1 रन से हार, रिंकू सिंह का जलवा हुआ बेकार, लखनऊ प्ले ऑफ़ में

जो उनसे पहले टूर्नामेंट के करीब 15 साल के इतिहास सिर्फ और सिर्फ पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ही कर सके हैंl

पारी के दौरान गिल ने जैसे ही बीसवां रन बनाया, वैसे ही शुभमन (Shubman Gill) ने जारी संस्करण में अपने सात सौ रन पूरे कर लिए. यह एक वह आंकड़ा है,

जो इस मैच से पहले तक कोहली के अलावा कोई दूसरा भारतीय बल्लेबाज नहीं ही छू सका था.

मंगलवार के मैच की समाप्ति पर गिल ने 15 मैचों में 722 रन बना लिए हैं. उनका औसत 60.16 का है, तो इसमें दो शतक और चार अर्द्धशतक शामिल हैं l

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज रिद्धिमान साहा काफी पुल शॉट खेलते हैं। पटकी हुई गेंद देखने ही वह पुल शॉट लगा देते हैं।

चेपॉक की पिच धीमी है और कई बार गेंद फंसकर आती है और यह शॉट खेलना मुश्किल हो जाता है।

ऐसे में धोनी ने डीप स्क्वायर लेग के फील्डर को बाउंड्री लाइन से काफी अंदर खड़ा किया।

दीपक चाहर ने तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पटकी हुई फेंकी और साहा ने इसे पुल किया। गेंद सीधे धोनी के लगाए फील्डर के हाथों में चली गई।

जब साहा का विकेट गिरा तो दीपक चाहर का रिक्शन साफ बता रहा था कि प्लानिंग काम कर गई।

महेंद्र सिंह धोनी के चेहरे पर भी संतुष्टि साफ दिख रही थी। क्योंकि साहा गुजरात के लिए पावरप्ले में काफी तेजी से रन बनाते हैं।

इस मैच में उन्होंने 11 गेंदों पर 12 रनों की पारी खेली। (Highlights GtvsCSK-Qualifier-1 chennai-super-kings-beat-gujarat-titans-by-15-runs rituraj-gaikwad-dhoni-hardik-pandya)

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) 2007 से कप्तानी कर रहे हैं। भारत के साथ ही वह आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में शामिल हैं। 41 साल की उम्र में भी वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल (IPL 2023) में खेल रहे हैं। भले ही उनका बल्ला पहले जैसा नहीं चल रहा लेकिन कप्तानी और प्लानिंग में धोनी आज भी भारी पड़ रहे हैं। गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2023 के पहले क्वालिफायर में एक बार फिर मास्टरमाइंड धोनी देखने को मिले

वैसे गुजरात के पास फाइनल में पहुंचने का एक मौका और है।

लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से 26 मई को गुजरात की टक्कर होगी।

जीतने वाली टीम फाइनल में सीएसके से भिड़ेगी। 

2008 में खेले गए टूर्नामेंट के ओपनिंग सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स को राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल में हराया था,

इसके बाद से टीम ने 2010, 2011, 2012, 2013, 2015, 2018, 2019 और 2021 में फाइनल तक जगह बनाई।

नौ में से चार फाइनल जीते तो पांच बार टीम रनरअप रही।

Highlights GtvsCSK-Qualifier-1 chennai-super-kings-beat-gujarat-titans-by-15-runs rituraj-gaikwad-dhoni-hardik-pandya

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button