breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

Match Preview : भारत श्रीलंका के बीच निर्णायक मुकाबला आज

टी20 सीरीज जीत कर भारत अंत करना चाहेगा श्रीलंका दौरा

match preview 3rd t20 srilanka vs india

कोलोंबो (समयधारा) : भारत और श्रीलंका के बीच आज तीसरा और अंतिम टी 20 मैच खेला जाएगा l

इससे पहले दोनों मुकाबले में भारत एक और श्रीलंका भी एक मैच जीता है l

आज इन दोनों टीमों के बीच निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा l

पिछले मैच में  भारतीय पेसर नवदीप सैनी (Navdeep Saini Injury Updates) चोटिल हो गए।

नवदीप को यह चोट फील्डिंग के दौरान लगी। उन्हें श्रीलंकाई पारी के 19वें ओवर में कंधे पर चोट लगने के बाद मैदान से बाहर ले जाना पड़ा।

Live Score INDvsSL 2nd T20 : श्रीलंका ने भारत को 4 विकेट से हराया

Live Score INDvsSL 2nd T20 : श्रीलंका ने भारत को 4 विकेट से हराया

दाएं हाथ के इस पेसर को यह चोट एक्सट्रा कवर पर चमिका करुणारत्ने की कैच पकड़ने की कोशिश में लगी।

नवदीप ने इस मुकाबले में एक भी गेंद नहीं फेंकी। ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद,

पृथ्वी साव, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, मनीष पांडे, इशान किशन और कृष्णप्पा गौतम टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

ऐसे में दूसरे टी20 में भारत की ओर से 4 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया जिसमें युवा पेसर चेतन सकारिया, रुतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल और नीतीश राणा शामिल थे।

नवदीप की चोट पर भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा,

‘ नवदीप के मामले में मेडिकल टीम नजर रखे हुए है। हम हालात का आकलन करेंगे और उसके अनुसार ही फैसला लेंगे।

Highlights SLvIND 1st T-20 : भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी से भारत 38 रन से जीता

फैसला लेने पर चयनकर्ताओं और कोच को बता दिया जाएगा। match preview 3rd t20 srilanka vs india

‘ यदि सैनी तीसरे टी20 मैच में नहीं खेलते हैं तो भारत के पास 6 बोलर मौजूद हैं।

नवदीप के नहीं खेलने पर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) या संदीप वॉरियर (Sandeep Warrior) डेब्यू कर सकते हैं।  संभावित दोनों देशों की प्लेयिंग XI इस प्रकार है l 

श्रीलंका प्लेयिंग इलेवन 

अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), धनंजय डि सिल्वा, सादीरा समरविक्रमा, दासुन शनाका (कप्तान), रमेश मेंडिस, वनिंदु हसारंगा, चमीका करुणरत्ने, इसुरु उदाना, अकीला धनंजय और दुशमंता चमीरा।

भारत प्लेयिंग इलेवन 
शिखर धवन (कप्तान), रितुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिकल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नीतीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया और वरुण चक्रवर्ती।
https://samaydhara.com/sports-hindi/cricket/livescore-slvsind-3rd-odi-srilanka-beat-india-by-3-wickets/

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button