breaking_newsअन्य खेल खबरेंअन्य ताजा खबरेंखेल

Olympic Breaking News : कमलप्रीत पदक की दौड़ से बाहर

कमलप्रीत कौर दूसरें राउंड की समाप्ति पर 7 वें स्थान पर, बारिश के चलते खेल कल तक टला

Olympic2020 Updates In Hindi Kamalpreet Kaur discus throw final news 

टोक्यो/जापान (समयधारा) : तेज बारिश के चलते फाइनल कल तक टला l

पर भारत की कमलप्रीत कौर पदक की दौड़ से बाहर हो गयी है l 

पर इससे पहले, कमलप्रीत कौर दूसरें राउंड की समाप्ति पर 7 वें स्थान पर l इससे पहले, 

ओलिंपिक आज एक और पदक के लिए एथलीट कमलप्रीत कौर (Kamalpreet Kaur) का फाइनल मुकाबला जारी है l

अपने पहले थ्रो में कमलजीत ने 61.62 मीटर का थ्रो फेका l वही उनका दूसरा थ्रो फ़ाउल हुआ है l

दूसरे राउंड के बाद: यूएसए के वालेरी ऑलमैन 68.98 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ शीर्ष पर हैं,

इसके बाद क्यूबा के याइमे पेरेज़ (65.72 मीटर) और जर्मनी के क्रिस्टिन पुडेन्ज़ (65.34 मीटर) हैं। कमलप्रीत कौर सातवें स्थान पर हैं।

कमलप्रीत कौर का पहला थ्रो काबिल ए तारीफ रहा है। कमलप्रीत कौर का दूसरा थ्रो फाउल हो चुका है।

Olympic में महिलाओं का जलवा जारी, अब महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास

उन्होंंने 61.62 मीटर का पहला किया है। पहले राउंड में छठे नंबर रही हैं भारत की कमलप्रीत कौर।

यूएसए की एथलीट नंबर वन रही है। संयुक्त राज्य अमेरिका के वालेरी ऑलमैन 68.98 मीटर के थ्रो के साथ पहले दौर के बाद स्टैंडिंग में शीर्ष पर हैं,

इसके बाद क्यूबा के याइम पेरेज़ (65.72 मीटर) और जर्मनी के क्रिस्टिन पुडेन्ज़ (63.07 मीटर) हैं।

पुर्तगाल की लिलियाना अपने दूसरे प्रयास में 63.93 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई।

Olympic में महिलाओं का जलवा जारी, अब महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास

Olympic2020 Updates In Hindi Kamalpreet Kaur discus throw final news 

अभी भी मुकाबला जारी है l पदक की उम्मीद अभी भी बाकी है l

इससे पहले, ओलिंपिक भारतीय महिला डिस्कस थ्रो एथलीट कमलप्रीत कौर (Kamalpreet Kaur) आज तोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics 2020) में इतिहास रच सकती हैं।

मुकाबला शुरू हो चुका है। कमलप्रीत कौर मैदान पर आ चुकी हैं। चीन की खिलाड़ी ने सबसे पहले थ्रो किया।

 गौरतलब है कि कमलप्रीत ने क्वालीफिकेशन में 64 मीटर दूर चक्का फेंक फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। 

कमलप्रीत ने क्वालीफिकेशन राउंड में ग्रुप बी में तीसरे प्रयास में 64 मीटर दूर डिस्कस फेंका और दूसरे स्थान पर रहीं।

क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहने वाली अमेरिका की वालारी आलमैन के अलावा वह 64 मीटर या अधिक का थ्रो लगाने वाली अकेली खिलाड़ी रहीं।

Tokyo Olympic 2020 : 41 साल बाद हॉकी ओलिंपिक के सेमीफाइनल में भारत

 

कमलप्रीत ने फाइनल में पहुंचकर पदक की उम्मीदें जगा दी है।

यदि कमलप्रीत पदक जीतने में सफल रहती हैं तो यह ओलिंपिक में ट्रैक एंड फील्ड में भारत का पहला मेडल होगा।

Bank Holiday Aug: इस महीने आ रही है 5 दिनों की जैकपोट छुट्टीयां, जाने कब

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button