breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

सरकार तय करेगी हवाई यात्रा का कम से कम और ज्यादा से ज्यादा किराया

दिल्ली-मुंबई का किराया 3500 से 10000 रुपए के बीच होगा। उड़ानों के  जारी नियमों के मुताबिक शुरुआत में सिर्फ एक तिहाई उड़ानों को मंजूरी होगी।

government-will-decide the-minimum-and-maximum-fare-of-the-plane 3months

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के कहर के बीच लॉकडाउन4 जारी है l 

इस वजह से हर तरह के यातायात पर देश भर में प्रतिबंध लगा हुआ था l पर पहले रेलवे और बस में रियायत के बाद

डोमेस्टिक हवाई यातायात को 25 मई से फिर से शुरू करने की कवायद सरकार कर रही है l

कल सरकार ने 25 मई से हवाई यातायात शुरू करने की घोषणा की थी l अब 25 मई से देश में फ्लाइट सर्विस शुरु होने जा रही है।

शुरुआत में सिर्फ एक तिहाई रूट्स पर उड़ानों को मंजूरी मिली है। इसके साथ ही सरकार न्यूनतम और अधिकतम किराया तय करेगीl  

Big News: 25 मई से घरेलू हवाई यात्रा होगी शुरू: नागरिक उड्डयन मंत्री 

सिविल एविएशन मंत्री ने कहा कि तीन महीने के लिए प्लेन का किराया एक रेंज के भीतर रहेगा।

देश के सभी हवाई रूट्स को यात्रा के समय से हिसाब से 7 सेक्शन में बांटा गया है

और इसी सेक्शन के आधार पर किराए का रेंज तय किया जाएगा।

सेक्शन – 1 में 40 मिनट से कम की यात्रा
सेक्शन – 2 में 40 से 60 मिनट की यात्रा
सेक्शन – 3 में 60 से 90 मिनट की यात्रा
सेक्शन – 4 में 90 से 120 मिनट की यात्रा
सेक्शन – 5 में 120 से 150 मिनट की यात्रा
सेक्शन – 6 में 150 से 180 मिनट की यात्रा
सेक्शन – 7 में 180 से 210 मिनट की यात्रा

government-will-decide the-minimum-and-maximum-fare-of-the-plane 3months

उदाहरण के लिए दिल्ली-मुंबई का किराया 3500 से 10000 रुपए के बीच होगा।

उड़ानों के  जारी नियमों के मुताबिक शुरुआत में सिर्फ एक तिहाई उड़ानों को मंजूरी होगी।

बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं, बीमारों को हवाई यात्रा से बचने की सलाह  दी गई है।

हवाई यात्रियों का कोई physical check-in नहीं होगा। सिर्फ कंफर्म web check-in वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी।

उड़ान के लिए आरोग्य सेतु की आवश्यकता होगी। आरोग्य सेतु में रेड स्टेटस वाले यात्रियों को हवाई यात्रा की अनुमति नहीं होगी।

एयरलाइंस यात्रियों को खाना नहीं देंगी। सिर्फ एक चेक-इन बैग को अनुमति दी जाएगी।

यात्रियों को उड़ान से 2 घंटे पहले रिपोर्ट करना जरूरी होगा। सरकार न्यूनतम और अधिकतम किराया तय करेगी।

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सरकार ने अधिकतम और न्यूनतम किराया तय किया है।

दिल्ली और मुंबई के केस में 90-120 मिनट की यात्रा के लिए न्यूनतम किराया 3500 रुपये होगा जबकि अधिकतम 10 हजार रुपये होगा।

ये नियम एयरलाइंस पर तीन महीने के लिए लागू होगा। उन्होंने आगे कहा कि घरेलू उड़ानों के लिए

मेट्रो टू मेट्रो शहरों में कुछ नियम होंगे जबकि मेट्रो टू नॉन मेट्रो शहर के लिए अलग नियम होंगे।

government-will-decide the-minimum-and-maximum-fare-of-the-plane 3months

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button