breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

Share Market में तेजी का रुख

सेंसेक्स 478 अंक निफ्टी 140 अंक बैंकनिफ्टी 368 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबारl 

 share market india trading high 

मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl

सेंसेक्स 478 अंक निफ्टी 140 अंक बैंकनिफ्टी 368 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबारl 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 305.43 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 63,459.04 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 78.85 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 18,936.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 900 निफ्टी 265 अंक नीचे

शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 900 निफ्टी 265 अंक नीचे

कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त का रुख है हालांकि कीमतें पहले ही ऊपरी स्तरों से नीचे आ चुकी हैं

और ब्रेंट 90 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से नीचे कारोबार कर रहा है।  share market india trading high 

दूसरी तरफ गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में हल्की गिरावट का रुख है।

बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स में हल्की नरमी देखने को मिली है।

Live Israel Hamas War : UN में भिड़े अमेरिका-रूस और चीन, जानें युद्ध की अभी तक की सभी प्रमुख ख़बरें

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग मे बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है।

सेंसेक्स 494.26 अंक यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 63,565.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 24.00 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 18,881.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Wednesday Thoughts – रिश्तें प्यार और मित्रता सभी जगह…

 share market india trading high 

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेत मिल रहे है। एशिया में मजबूती देखने को मिल रही है।

डाओ फ्यूचर्स भी ऊपर नजर आ रहा है। गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कारोबार कर रहा है,

लेकिन अमेरिकी बाजारों में गिरावट का सिलसिला जारी है। नैस्डैक कल पौने दो परसेंट गिरा है।

Thursday Thoughts – नमक जैसा किरदार बनाओ, ना कोई ज्यादा इस्तेमाल करो… 

 

कल कैसे रही थी बाजार की चाल 

 share market india trading high 

इससे पहले, शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 900 निफ्टी 265 अंक नीचे

वही Nifty Bank में भी 552 अंको की बड़ी गिरावट देखने को मिली l 

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 900.91 अंक यानी 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 63,148.15 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 264.90 अंक यानी 1.39 फीसदी की गिरावट के साथ 18857.25 के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी का सबसे बड़े टॉप लूजर M&M, Bajaj Finance, Asian Paints, UPL और Nestle India रहे l

Live Stock Market-देश के शेयर बाजार में आज भी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा हैl

Live Stock Market-देश के शेयर बाजार में आज भी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा हैl

वहीं निफ्टी के टॉप गेनर Axis Bank, HCL Technologies, NTPC, IndusInd Bank टॉप गेनर रहे।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी और स्म़ॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

पावर को छोड़कर आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए।

5 साल में बाजार की पहली निगेटिव अक्टूबर सीरीज रही हैं । अक्टूबर सीरीज में निफ्टी करीब 4% गिरा है।

Sim Card के इन नए नियमों से मच जाएगा तहलका, 1-दिसंबर से होगें नियम लागू

 share market india trading high 

सेंसेक्स- निफ्टी लगातार छठे दिन गिरावट पर बंद हुआ। पावर छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली रही।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा जबकि रियल्टी, ऑटो, मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरे। बैंकिंग, फार्मा, IT शेयरों पर दबाव देखने को मिला।”

करवाचौथ स्पेशल जोक्स-31 अक्टूबर रात व 1 नवंबर सुबह इंटरनेट काफी फ़ास्ट चलेगा… 

 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button