breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

सेंसेक्स 976 अंक निफ्टी 274 अंक बैंक निफ्टी 1282 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ

RBI और वैश्विक बाजारों की मजबूती ने बाजार में जोरदार तेजी दर्ज की गयी l

stock-market close-at one-month-high
मुंबई, (समयधारा) :  सेंसेक्स 976 अंक निफ्टी 274 अंक बैंक निफ्टी 1282 अंक ऊपर बंद हुआ l 
आज RBI ने रिवर्स रेपो रेट में .25 फीसदी की कमी की l
इसके बाद बाजार में ऊपरी स्तर से गिरावट बड़ी पर बाद में बाजार फिर दिन के ऊंचे स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा l 
वही RBI ने कोरोना वायरस को लेकर काफी बड़े ऐलान किये l
  • इस साल 1.90  की विकास दर रह सकती है l 
  • रिवेर्स रेपो रेट 4 फीसदी से 3.75 फीसदी हुई l 
  • विदेश मुद्रा भण्डार 476.5 अरब डॉलर l 

stock-market close-at one-month-high
LIVE RBI प्रेस कांफ्रेंस : बैंक ज्यादा कर्ज दे सके इसलिए रिवर्स रेपो रेट0.25 फीसदी की कमी

  • SIDBI को 15000 करोड़ की नकदी देंगे l 
  • NABARD को 25000 करोड़ की नकदी देंगे l 
  • NHB को  10,000 करोड़ की नकदी देंगे l 
  • नकदी बढाने के लिए GDP की 3.2 फीसदी नकदी डाली l 
  • सिस्टम में लिक्वडिटी मेंटेन किया जाए।
  • बैंक क्रेडिट फ्लो को फैसिलिटेट किया जाए और बढ़ाया जाए।
  • फाइनेंशियल दवाब को कम किया जाए।
  • मार्केट्स में फॉर्मल वर्किंग शुरू हो सके।

 

RBI ने कहा है कि TLTRO के तहत 25,000 Cr की पहली बोली 23 अप्रैल को खुलेगी l 
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 986 अंक चढ़कर 31,589 पर बंद हुआ है।
वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी  274 अंक चढ़कर 9267 पर बंद हुआ है।
बैंक निफ्टी आज 1281 अंक चढ़कर 20,681 पर बंद हुआ है। 
देश के शेयर बाजारों में आज जबरदस्त तेजी का माहौल है l 
सेंसेक्स अंक निफ्टी अंक बैंकनिफ्टी अंक ऊपर की और ट्रेड कर रहा है l 
बात करें वैश्विक बाजारों की तो आज अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी दर्ज की गयी l वही एशियाई बाजारों में भी जोरदार तेजी है l 
SGX NIFTY भी 2.5 से 3 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है l stock-market close-at one-month-high
आज सुबह 9.30 am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1014.18 की तेजी
यानी 3.31 फीसदी की तेजी के साथ 31616.79 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 284,90 की तेजी
यानी 3.17 फीसदी की तेजी के साथ 9277.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l  बैंक निफ्टी भी 872 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है l 
आज के कारोबार में बैंक शेयरों ने जबरदस्त तेजी का माहौल है l बैंक निफ्टी करीब-करीब 4 से 5 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है l 
आज के बाजार में TCS, AXIS BANK, ICICI BANK, POWERGRID, HDFC आदि शेयरों में 7 फीसदी से 5 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है l 
वही भारती एयरटेल, HUL NESTLE आदि शेयरों में दबाव बना हुआ है l 
 
आज के बाजार की तेजी में लगभग सभी इंडेक्स में तेजी का माहौल है l स्माल कैप-मिड कैप आदि इंडेक्स में तेजी दर्ज की जा रही है l 
stock-market close-at one-month-high

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button