breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

1st ODI INDvENG : भारत ने इंग्लैंड को 66 रनों से मात दी, शिखर धवन MOM

भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 317 रन बनायें,जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 251 रनों पर सिमट गयी.

england tour of india 2021 indvseng 1st odi india beat england by 66 run  

पुणे (समयधारा) : भारत ने पहले अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड को 66 रनों से मात दे दी l 

इंग्लैंड ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 317 रन बनायें l 

जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 251 रनों पर सिमट गयी l इस तरह से भारत ने बड़ी आसानी से यह मैच जीत लिया l 

98 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले शिखर धवन को मैन ऑफ़ द मैच के खिताब से नवाजा गया l 

भारत की और से कप्तान कोहली (56) के एल राहुल (62) और कृणाल पंडया (58) ने अर्द्धशतक बनायें l 

मैच की शुरुआत बड़ी धीमी गति से हुई l पहले 15 ओवर में सिर्फ 64 रन ही बने l

england tour of india 2021 indvseng 1st odi india beat england by 66 run  

रोहित शर्मा और शिखर धवन ने  15 ओवर तक एक भी विकेट गवायाँ नहीं पर उनकी धीमी शुरुआत के कारण भारत पर दबाव बना l

रोहित 16 ओवर की पहले ही गेंद पर आउट हुए l

उसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान कोहली और शिखर धवन ने धीरे-धीरे हाथ खोलें और टीम के स्कोर को थोड़ा सुधारा l

कप्तान कोहली और शिखर धवन ने दूसरें विकेट के लिए शतकीय साझेधारी की l

कोहली (56) के आउट होते ही श्रेयश अय्यर भी 6 रन बनाकर चलते बने l

इसके बाद शिखर धवन शतक बनाने से चुक गए और वह 98 रन बनाकर हो गए l

फिर आये हार्दिक पांड्या से कुछ उम्मीद बनी पर वह भी 1  रन बनाकर चलते बने l

फिर लोकेश राहुल और कृणाल पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर नॉटआउट रहते हुए l टीम के स्कोर को 317 रनों तक पहुँचाया l

बाद में 318 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने बेहद ही मजबूत शुरुआत की l

england tour of india 2021 indvseng 1st odi india beat england by 66 run  

पहले विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड के ओपनर जैसन रॉय और जोनी बैस्ट्रो ने बेहद मजबूत शुरुआत दी l

पर जैसे ही इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा उसका दूसरा विकेट भी जल्द ही गिर गया l

कप्तान मॉर्गन थोड़ा बहुत संघर्ष कर पायें पर इंग्लैंड की जीत के लिए यह काफी नहीं था

उनके आउट होते ही नियमित अंतराल पर विकेट गिरते चले गए,और इंग्लैंड की पूरी टीम 251 रनों पर सिमट गयीl

भारत की और से अपना पहला मैच खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने पदार्पण मैच में ही 4 विकेट लिए l

वही शार्दुल ठाकुर ने भी 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए l  कुर्णाल पंड्या को 1 व भुवनेश्वर कुमार को 2 विकेट मिले l

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button