breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज

Aadhaar Leak: भारत का सबसे बड़ा डेटा लीक,डार्क वेब पर बिक रहा 81 करोड़ भारतीयों का आधार डेटा,फैली सनसनी

कैसा लगेगा आपको जब आपको पता चलें कि आपके बैंक अकाउंट्स,घर का पता सहित सभी निजी जानकारियां किसी और के हाथ में लग चुकी है? यकीनन यह ख्याल डरा देने वाला है लेकिन अब यह सिर्फ ख्याल नहीं रहा बल्कि एक भयानक सच के रूप में भारतीयों के समक्ष खुल चुका है।

Aadhaar-Leak-India’s-biggest-data-breach-81.5-cr-Indians-Aadhaar-data-sale-on-Dark-Web 

कैसा लगेगा आपको जब आपको पता चलें कि आपके बैंक अकाउंट्स,घर का पता सहित सभी निजी जानकारियां किसी और के हाथ में लग चुकी है?

यकीनन यह ख्याल डरा देने वाला है लेकिन अब यह सिर्फ ख्याल नहीं रहा बल्कि एक भयानक सच के रूप में भारतीयों के समक्ष खुल चुका है।

दरअसल, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में अभी तक का सबसे बड़ा डेटा लीक(India’s-biggest-data-breach)हुआ है,जिसके तहत 81.5 करोड़ से ज्यादा भारतीयों की निजी जानकारियां डार्क वेब(Dark Web)पर बेच दी गई है

और भारतीयों के आधार डेटा में सेंध इंडियन काउंसिल ऑफ मेडियल रिसर्च (ICMR) के डेटाबेस से लगी(Aadhaar-Leak-India’s-biggest-data-breach-81.5-cr-Indians-Aadhaar-data-sale-on-Dark-Web)है।

Aadhar Data Leak की इस खबर से ही सभी आम-खास भारतीयों के बीच सनसनी फैल गई और सोशल मीडिया एक्स(X,पूर्व में ट्विटर) पर हैशटैग #Aadhaar ट्रेंड करने लगा।

 

Aadhaar Card update-क्या आपका आधार कार्ड भी है 10 साल पुराना?अपडेट कराना है जरूरी,जानें तरीका

 

 

 

 

जानें रिपोर्ट में क्या कहा गया है?

एक अमेरिकी साइबर सुरक्षा और खुफिया एजेंसी रिसिक्योरिटी(Resecurity)ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि भारतीयों के आधार डेटा की लीक को सबसे पहले उसने(Aadhaar-Leak-India’s-biggest-data-breach-81.5-cr-Indians-Aadhaar-data-sale-on-Dark-Web)देखा।

इस रिपोर्ट में हैकर ने दावा किया है कि उसने ICMR में रजिस्टर्ड नागरिकों के कोविड-19 टेस्ट विवरण से जानकारी निकाली है।

Resecurity ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अक्टूबर की शुरुआत में उसके HUNTER (HUMINT) यूनिट को डार्क वेब पर लाखों पर्सनली आइडेंटिफाएबल इन्फॉर्मेशन रिकॉर्ड मिले थे, जिनमें भारतीय नागरिकों के आधार कार्ड भी थे, जो बिक रहे थे।

फर्म ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि “9 अक्टूबर को ‘pwn0001’ नाम से एक थ्रेट एक्टर ने ब्रीच फोरम्स पर एक थ्रेड पोस्ट किया, जिसमें दिखाया गया था कि 815 मिलियन(81.5 करोड़) भारतीयों के आधार और पासपोर्ट रिकॉर्ड का एक्सेस(Aadhaar-Leak-India’s-biggest-data-breach-81.5-cr-Indians-Aadhaar-data-sale-on-Dark-Web)था।”

इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि HUNTER (HUMINT) के जांचकर्ताओं ने जब थ्रेट एक्टर से कॉन्टैक्ट किया तो वो पूरा आधार और पासपोर्ट डेटा 80,000 डॉलर में बेचने को तैयार थे।

अमेरिकी साइबर सिक्योरिटी फर्म Resecurity ने अपनी इस रिपोर्ट में दावा किया है कि 81.5 करोड़ से ज्यादा भारतीयों के आधार का डेटा लीक हुआ है और इसे डार्क वेब पर बेचा जा रहा है. रि

पोर्ट में ऐसी संभावना जताई गई है कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डेटाबेस में सेंध लगाई गई है.

कहा गया है कि डार्क वेब पर भारतीयों के आधार और पासपोर्ट की जानकारियां, जैसे नाम, फोन नंबर और एड्रेस जैसी जानकारियां बेची जा रही(Aadhaar-Leak-India’s-biggest-data-breach-81.5-cr-Indians-Aadhaar-data-sale-on-Dark-Web)हैं।

अब बैंक या पोस्ट ऑफिस में 20 लाख रुपये से ज्यादा निकालने-जमा करने पर Aadhaar/PAN अनिवार्य

 

 

 

 

हैकर्स आपकी कौन-कौन सी डिटेल बेच रहे?

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘pwn0001’ भारतीयों के कई डेटा सेट(Aadhar Data Leak)को बेच रहा था, जिसमें फील्ड, नाम, पिता का नाम, फोन नंबर, दूसरा नंबर, पासपोर्ट नंबर, आधार नंबर, उम्र, लिंग, एड्रेस, जिला, पिनकोड और राज्य का नाम था, इसमें और भी जानकारियां हो सकती थीं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि pwn0001 ने चार स्प्रेडशीट शेयर किए थे, जिसमें HUNTER एनालिस्ट्स को आधार डेटा का प्रूफ मिला है, जो ‘Verify Aadhaar‘ फीचर देने वाली एक सरकारी पोर्टल से संबंधित थे।

हालांकि आईसीएमआर(ICMR)या सरकार(Central Govt)की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि आईसीएमआर से शिकायत मिलने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) इस मामले की जांच कर सकती है।

इसके अलावा, विभिन्न एजेंसियों के साथ-साथ मंत्रालयों के सभी शीर्ष अधिकारियों को भी इसमें शामिल किया गया है।

साथ ही, क्षति को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को तैनात किया गया है।

अब बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट के, करें ऑनलाइन पेमेंट, RBI ने शुरु की सेवा

 

 

 

 

Aadhaar-Leak-India’s-biggest-data-breach-81.5-cr-Indians-Aadhaar-data-sale-on-Dark-Web 

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button