breaking_newsHome sliderबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन

गुरमेहर के समर्थन में जावेद अख्तर के बाद अब उतरी सोनम कपूर

नई दिल्ली, 3 मार्च:  डीयू स्टूडेंट गुरमेहर कौर की पोस्ट का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा। दरअसल एबीवीपी के खिलाफ गुरमेहर ने सोशल मीडिया पर एक कैंपेन छेड़ा था और एक पोस्ट डालकर कहा था कि मैं एबीवीपी से नहीं डरती। इसके बाद से कुछ लोग उनका समर्थन करते रहे और कुछ ने विरोध के स्वर मुखर कर दिए। इन सबके बीच सबसे ज्यादा विवाद उस पोस्ट पर रहा जिसमें गुरमेहर ने कहा था कि उसके पिता को पाकिस्तान ने नहीं बल्कि युद्ध ने मारा। इस पोस्ट को लेकर जहां एक बीजेपी नेता ने गुरमेहर की तुलना अंडरवर्ल्ड डॉन से कर दी तो वहीं दूसरी ओर गृह राज्यमंत्री किरेन रिजीजू ने गुरमेहर को ये कह डाला कि उसकी ऐसी पोस्ट से उसके पिता की आत्मा भी रो रही होगी।

तब बॉलीवुड लेखक, गीतकार जावेद अख्तर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के हक का हवाले देते हुए गुरमेहर कौर के समर्थन में उतरे और अब यूथ आइकन और बॉलिवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी गुरमेहर कौर का समर्थन करते हुए एक डेली चैनल को कहा है कि यह बीत सही नहीं है कि हमारी इंडस्ट्री के कुछ लोग गुरमेहर को गलत बता रहे है। इस देश में हर कोई अपनी राय, अपने विचार रखने के लिए स्वतंत्र है। गुरमेहर का बयान उसक परिपक्व सोच को दर्शाता है और हम लोग उसको प्रोत्साहित करने की जगह उसकी हिम्मत तोड़ रहे है। हम लोग कुछ भी कहे या सोचें, लेकिन एक बेटी को पूरा हक है कि वह अपने पिता के बारे में अपने विचार, अपनी सोच खुलकर कहे और एक बेटी के अपने पिता के प्रति व्यक्त जज्बातों का हमारे द्वारा सहन न कर पाना, यह दिखाता है कि हम अपने अंदर के भावों को खत्म कर चुके है।

इतना ही नहीं, सोनम ने जावेद अख्तर के ट्वीट को भी सही बताया। गुरमेहर के लिए जावेद अख्तर ने ट्वीट किया कि “यदि कोई बमुश्किल पढ़ा-लिखा खिलाड़ी या पहलवान एक शहीद की शांतिप्रिय बेटी के खिलाफ कुछ बोलता है तो समझ आ जाता है, लेकिन पढ़े-लिखे लोगों को क्या हो गया, समझ ही नहीं आता। मैं उस लड़की के बारे में तो नहीं जानता लेकिन मंत्री जी आपके दिमाग को क्या हो गया है,कौन इसे दूषित कर रहा है, समझ आ रहा है।“

गुरमेहर की तर्ज पर वीरेंद्र सहवाग ने हाथ में तख्ती लेकर लिखा कि मैनें नहीं बल्कि मेरे बल्ले ने दो तिहरे शतक मारे थे, फिर इस ट्वीटपर बॉलिवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने ताली बजाते हुए ट्वीट किया कि सहवाग का यह ट्वीट ट्रिपल सेंचुरी से भी ग्रेट है। सहवाग और रणदीप हुड्डा के ट्वीट पर नसीरूद्दीन शाह और पूजा भट्ट ने नाराजगी जताई और ट्वीट किया कि…नसीरूद्दीन शाह का ट्वीट- “गुरमेहर एक बहादुर लड़की है और उसका हौसला काबिले तारीफ है। सहवाग और हुड्डा ने अपनी राष्ट्रभक्ति नहीं बल्कि अपनी संवेदनशीलता दिखाई है।“

पूजा का ट्वीट- “अपने समानांतर लोगों से इस तरह की बातें करना अच्छा है लेकिन एक लड़की को इस तरह घेरना ठीक नहीं है।“

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button