breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल

Highlights ZIMvsIND – भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से हराया, सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा मुकाबला

ICC Men's T20 World Cup 2022 : सेमीफाइनल में भारत का इंग्लैंड से वही न्यूज़ीलैण्ड का पाकिस्तान से होगा मुकाबला

ICC Men’s T20 World Cup 2022 india beat Zimbabwe by 71 runs semifinal indiavsengland 

मेलबर्न/नईं दिल्ली (समयधारा) : आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप (ICC Men’s T20 World Cup 2022) के लीग चरण के अंतिम मुकाबलें में भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से हरा दिया l

अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा, वही न्यूज़ीलैण्ड का मुकाबला पाकिस्तान से होगा l

आज के मुकाबलें में भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 186 रन बनायें l जवाब में जिम्बाब्वे 17.2 ओवर में 115 रन पर आलआउट हो गयी l

प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड सूर्यकुमार यादव को उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए मिला l  

T20 World Cup का सबसे बड़ा उलटफेर नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराया, भारत सेमीफाइनल में, SA बाहर

T20 World Cup का सबसे बड़ा उलटफेर नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराया, भारत सेमीफाइनल में, SA बाहर

इससे पहले, 

क्रिकेट असंभावनाओं का खेल है, इस खेल में कुछ भी हो सकता है l 

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप (ICC Men’s T20 World Cup 2022) के एक महत्वपूर्ण मुकाबलें में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा कर सनसनी फैला दी l 

नेदरलैंड्स की इस जीत के साथ ही भारत सीधे-सीधे सेमीफाइनल में पहुँच गयाl वही इस हार के साथ साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप से बाहर हो गया l 

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 158 रन बनायें l

ICC Mens T20 WC – ऑस्ट्रेलिया हुआ विश्व कप से बाहर, ग्रुप 1 से न्यूज़ीलैण्ड-इंग्लैंड सेमीफाइनल में

जवाब में  अफ्रीका की टीम 145 रन ही बना सकी और वह 13 रनों से हार गयी l गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया भी वर्ल्ड कप से बाहर हो गयी है l

भारत के अलावा न्यूजीलैंड और इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुँच गए है l

अब चौथी टीम का फैसला पाकिस्थान और बांग्लादेश के मैच से होगा l जो टीम जीतेगी वह सेमीफाइनल में पहुँच जायेगी l

ICC Men’s T20 World Cup 2022 india beat Zimbabwe by 71 runs semifinal indiavsengland 

जानियें ऑस्ट्रेलिया भी कैसे हुआ वर्ल्ड कप से बाहर : 

आईसीसी टी20 पुरुष विश्व कप (ICC Men’s T20 World Cup 2022) के ग्रुप 1 में आज एक बड़ा उलटफेर हो गया l

श्रीलंका को 4 विकेट से हरा इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली l

जहाँ उसका मुकाबला ग्रुप बी में पहले स्थान पर रहने वाली टीम के साथ होगा l

Chandra Grahan 2022 कब है इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण जानें यहां,क्या है सूतक काल?

और अगर भारत अपना अंतिम लीग मुकाबला जीत जाता है तो वह इंग्लैंड से सेमीफाइनल में भिड़ेगा l

ICC Men’s T20 World Cup 2022 india beat Zimbabwe by 71 runs semifinal indiavsengland 

ऑस्ट्रेलिया-न्यूज़ीलैण्ड और इंग्लैंड सभी टीमों के 7-7 अंक थे l पर नेट रन रेट के आधार पर न्यूज़ीलैण्ड और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना ली l 

श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच मैच में श्रीलंका ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया l निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनायें l

जवाब में इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य को पा लिया l प्लेयर ऑफ़ द मैच आदिल रशीद को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मिला l 

Highlights INDvsBAN-बांग्लादेश को 5 रनों से हरा भारत ने की सेमीफाइनल की टिकट पक्की

भारतीय टीम की अभी तक सेमीफाइनल में जगह पक्की नहीं हुई है। टीम की भिड़ंत रविवार को जिम्बाब्वे से होनी है।

अभी भारत 4 मैच में 6 पॉइंट के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर है। साउथ अफ्रीका के इतने ही मैच में 5 पॉइंट हैं।

साउथ अफ्रीका के सामने नीदरलैंड्स की चुनौती है। टीमों का स्तर देखें तो भारत और दक्षिण अफ्रीका की जीत पक्की लग रही है।

अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम ग्रुप-2 में पहले और दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर रहेगी।

ICC Men’s T20 World Cup 2022 india beat Zimbabwe by 71 runs semifinal indiavsengland 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में ग्रुप-1 की नंबर एक टीम की भिड़ंत ग्रुप-2 के नंबर दो टीम से होगी।

Highlights ZIMvPAK-भारत से हार का सदमा, जिम्बाब्वे से भी हारा पाक

वहीं ग्रुप-2 की नंबर एक टीम ग्रुप-1 की नंबर दो टीम से भिड़ेगी। यानी भारतीय टीम की भिड़ंत इंग्लैंड से हो सकती है।

वहीं दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड का सामना भी सेमीफाइनल में हो सकता है।

टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 9 नवंबर को सिडनी और दूसरा 10 नवंबर को एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा।

Highlights INDvsRSA – साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराया

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button