breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंफैशनलाइफस्टाइल
Trending

Navratri 2023 – जानें कब से शुरू हो रहे है चैत्र नवरात्रि? क्या है घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

वर्ष में नवरात्रि चार बार आती है। शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri), चैत्र नवरात्रि(Chaitra Navratri) और वर्ष में 2 बार गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri)।

Chaitra-navratri-2023-kab-hai-kya-hai-navratri-ghatasthapana-shubh-muhurat-kab-hai-maha-ashtami-ram-navami

नई दिल्ली: मां दुर्गा (Durga Maa) के नौ रूपो को समर्पित पावन पर्व नवरात्रि (Navratri) का हिंदू धर्म संस्कृति में सर्वाधिक महत्व है।

यूं तो वर्ष में नवरात्रि चार बार आती है। शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri), चैत्र नवरात्रि(Chaitra Navratri) और वर्ष में 2 बार गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri)।

नवरात्रि में मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों को पूजते हुए उनकी स्थापना की जाती है। फिर विधि-विधान से व्रत-पूजा-अर्चना की जाती है।

अब आप जानना चाहेंगे कि इस साल चैत्र नवरात्रि कब (chaitra-navratri-2023-kab-hai) है?

तो चलिए विस्तार से बताते है चैत्र नवरात्रि की तिथि,घटस्थापना का शुभ मुहूर्त और महाअष्टमी व रामनवमीं की तिथि (Chaitra-navratri-2023-kab-hai-kya-hai-navratri-ghatasthapana-shubh-muhurat-kab-hai-maha-ashtami-ram-navami)

हिंदू धर्मानुसार,नवरात्रि चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू हो जाते है।

इसलिए इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 22 मार्च 2023 बुधवार से शुरू हो रहे हैं,  जिसका समापन 30 मार्च 2023 गुरूवार को होगा।

इस वर्ष चैत्र नवरात्रि पूरे नौ दिन की ही होगी। यानि एक भी नवरात्रि इस बार घटी नहीं है।

https://samaydhara.com/lifestyle/sheetala-ashtami-2023-puja-shubh-muhurat-vidhi-sheetla-mata-ka-prasad/

Chaitra-navratri-2023-kab-hai-kya-hai-navratri-ghatasthapana-shubh-muhurat-kab-hai-maha-ashtami-ram-navami

जानें कब से हो रहे हैं शुरू चैत्र नवरात्रि ? – chaitra-navratri-2023-kab-hai

चैत्र मास शुक्ल प्रतिपदा के दिन से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है। इसलिए इस साल चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हो रहे हैं और 30 मार्च को समाप्त होंगे।

 

क्या है घटस्थापना या कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त – kya-hai-navratri-ghatasthapana-shubh-muhurat

 

नवरात्रि (Navratri) का प्रथम दिन मां शैलपुत्री को समर्पित होता है। इसके साथ ही यानि पहली नवरात्रि को ही घटस्थापना या कलश स्थापना की जाती है।

आपको बता दें कि घट स्थापना का शुभ मुहूर्त 22 मार्च को सुबह 06 बजकर 23 मिनट से 07 बजकर 32 मिनट तक रहेगा।

इसकी कुल अवधि करीब 01 घंटे 09 मिनट है।

जानें कब है महाअष्टमी 2023 ? – Kab-hai-Maha-Ashtami

चैत्र नवरात्रि के दौरान 29 मार्च 2023 बुधवार को महाअष्टमी (Maha Ashtami 29 मार्च 2023) है।

इस दिन मां दुर्गा (Durga Maa) के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा की जाती है।

जानें कब है राम नवमी 2023 ? – Kab-hai-Ram-Navami

राम नवमी का त्यौहार 30 मार्च 2023 गुरूवार को मनाया (Ram Navami 30th March 2023) जाएगा

इस दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। इस दिन लोग कन्याओं को भोजन कराकर व्रत पारण करते हैं।

Navratri 2020:आज है दुर्गा अष्टमी और नवमीं की पूजा,इस शुभ मुहूर्त में जमाएं कंजक

 

 

चैत्र नवरात्रि (2023) 8 या 9 कितने दिन के होंगे ?

इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च 2023 से होगी,

जिसका समापन 11 मार्च 2023 को होगा। इस साल चैत्र नवरात्रि पूरे नौ दिन मनाई जाएगी। इस साल किसी भी तिथि का क्षय नहीं है।

चलिए अब बताते है कि किस तिथि पर कौन-सी देवी की नवरात्रि पड़ रही है:

Chaitra-navratri-2023-kab-hai-kya-hai-navratri-ghatasthapana-shubh-muhurat-kab-hai-maha-ashtami-ram-navami

22 मार्च 2023 बुधवार – चैत्र नवरात्रि प्रारंभ,घटस्थापना,मां शैलपुत्री की पूजा की जाएगी।

23 मार्च 2023 गुरुवार- चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाएगी।

24 मार्च 2023 शुक्रवार – चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की जाएगी।

25 मार्च 2023 शनिवार- चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा करने का विधान है।

26 मार्च 2023 रविवार- चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा की जाएगी।

27 मार्च 2023 सोमवार- चैत्र नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा होगी।

28 मार्च 2023 मंगलवार – चैत्र नवरात्रि का सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा

29 मार्च 2023 बुधवार – चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा

30 मार्च 2023 गुरुवार – चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन में मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी।

31 मार्च 2023 शुक्रवार – चैत्र नवरात्रि की दशमी तिथि को पारण किया जाएगा।

 

आपको बता दें कि चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि में आम भक्तगण मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए नौ दिन व्रत-पूजा करते है,

तो वहीं गुप्त नवरात्रि(Gupt Navratri) में विशेष रूप से तांत्रिक क्रियाएं की जाती है।

तंत्र और विद्दा सिद्धि के लिए नौ रातों तक महाविद्दाओं की पूजा-आराधना और अनुष्ठान संपन्न किए जाते है।

Chaitra-navratri-2023-kab-hai-kya-hai-navratri-ghatasthapana-shubh-muhurat-kab-hai-maha-ashtami-ram-navami

 

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button