breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएल 2022आईपीएल-13क्रिकेटखेल
Trending

IPL में किसके हाथ लगी Orange-Purple Cap किन-किन को मिले अवार्ड और क्यों

रवि विश्नोई को क्यों मिला अवार्ड, वही शिमरोन हेटमायर भी झटक कर ले गए यह बड़ा अवार्ड... जाने सबकुछ

IPL 2021 award orangecap ruturaj gaikwad purplecap harshal patel

दुबई (समयधारा) : आईपीएल 2021 का समापन हो गया l चेन्नई ने चौथी बार ट्राफी पर कब्जा जमाया l

इस टूर्नामेंट में कई गुमनाम खिलाडियों ने अपने खेल के दम पर सबको हक्का बक्का कर दिया l

उन्होंने बड़ी मजबूती से अपने देश की तरफ से खेलने के लिए मजबूत दावेदारी पेश की l

चलिए पहले बताते है किस खिलाडी को क्या क्या खिताब मिला l

IPL Final : कोलकाता को 27 रनों से हरा चेन्नई ने चौथी बार खिताब पर जमाया कब्जा

IPL Final : कोलकाता को 27 रनों से हरा चेन्नई ने चौथी बार खिताब पर जमाया कब्जा

  • आईपीएल 2021 की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): प्राइज मनी 20 करोड़ रुपये 
  • आईपीएल 2021 की उपविजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): प्राइज मनी 12.5 करोड़ रुपये 
  • सीजन के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (Man of the Series): हर्षल पटेल  Harshal Patel
  • ऑरेंज कैप (Orange Cap) : ऋतुराज गायकवाड़ 16 मैचों में 635 रन 100 1  50 4
  • पर्पल कैप (Purple Cap) : हर्षल पटेल 15 मैचों में 32 विकेट (ड्वेन ब्रावो के साथ आईपीएल में अब तक का सबसे अधिक), 5 विकेट एक बार , 4 विकेट एक बार
  • सीजन का पावर प्लेयर(Power player of the season): वेंकटेश अय्यर
  • सर्वाधिक छक्के (Maximum Sixes): केएल राहुल 30 छक्कों के साथ
  • सीजन का गेम चेंजर(Gamechanger of the season): हर्षल पटेल
  • सीजन का सुपर स्ट्राइकर(Super striker of the season): शिमरोन हेटमायर(Shimron Hetmyer) स्ट्राइक रेट 168
  • कैच ऑफ़ द सीज़न (Catch of the season): रवि बिश्नोई अहमदाबाद में नारायण का कैच डीप मिड विकेट पर फुल लेंथ डाइव के साथ लेते हुए।
  • फेयरप्ले अवार्ड (Fairplay award): राजस्थान रॉयल्स
  • सीजन के उभरते खिलाड़ी (Emerging player of the season): ऋतुराज गायकवाड़ l
  • फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match): फाफ डु प्लेसिस |

IPL Final Live Score : कोलकाता ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का लिया फैसला

तो यह रहे आईपीएल के सुरमा जिन्होंने न सिर्फ अपने खेल से सभी को प्रभावित किया l

बल्कि क्रिकेट को लोगों के बीच और ज्यादा पोपुलर कर दिया l वही कई भारतिय खिलाडियों ने राष्ट्रिय टीम में अपनी मजबूत दावेदारी भी पेश की l 

IPL 2021 award orangecap ruturaj gaikwad purplecap harshal patel

यह टूर्नामेंट ऋतुराज गायकवाड वेंकटेश अय्यर हर्शल पटेल और रवि विश्नोई  के लिए सबसे ज्यादा यादगार रहेगाl 

Blood Group के अनुसार बना ले झट से यह डाइट चार्ट, होंगे अनगिनत फायदें

पर इनमे से एक खिलाड़ी और है जो राष्ट्रिय टीम में जगह बनाने में कामयाब भी रहा वो है शार्दुल ठाकुर l 

इस खिलाड़ी ने आईपीएल में प्रदर्शन के दम पर राष्ट्रिय टीम में अपनी जगह पक्की की l

वही ख़राब फॉर्म के चलते अक्षर पटेल को बाहर का रास्ता भी दिखाया गया l 

IPL 2021 award orangecap ruturaj gaikwad purplecap harshal patel

Saturday thoughts: नीयत और सोच अच्छी होनी चाहिए,

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button