breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

बड़ी गिरावट के बाद शेयर बाजार में शानदार रिकवरी, Infosys, Reliance,Tata Steel आदि शेयरों में तेजी

सेंसेक्स 389 अंक निफ्टी 186 अंक ऊपर चढ़कर वही निफ्टीबैंक 225 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l

Share bazar uper chadhkar band sensex nifty up niftybank down gold uper

मुंबई (समयधारा) : बड़ी गिरावट के बाद शेयर बाजार में शानदार रिकवरी l 

सेंसेक्स 389 अंक निफ्टी 186 अंक ऊपर चढ़कर वही निफ्टीबैंक 225 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l

Infosys, Reliance,Tata Steel आदि शेयरों में तेजी का रुख l 

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 388.76 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 56,247.28 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 135.50 अंक यानी 0.81 फीसदी की मजबूती के साथ 16,793.90 के स्तर पर बंद हुआ l

विदेशी बाजारों में उथल-पथल के बीच भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का रुख, सोने के दाम फिर बढ़े…

विदेशी बाजारों में उथल-पथल के बीच भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का रुख, सोने के दाम फिर बढ़े…

यूक्रेन-रूस बातचीत की खबरों के बीच बाजार में रौनक देखने को मिली और बाजार अंत में शानदार रिकवरी के साथ बंद होने में कामयाब रहा।

आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉल कैप शेयरों में बढ़त देखने को मिली।

बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 23,214.54 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 26,539.47 के स्तर पर बंद हुआ। मेटल, तेल-गैस, पावर शेयरों में खरीदारी रही।

इससे पहले, Share bazar uper chadhkar band sensex nifty up niftybank down gold uper

देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट का रुख नजर आ रहा है l 

सेंसेक्स 952 अंक निफ्टी 279 अंक निफ्टीबैंक 727 अंक नीचे गिरकर कर रहे है कारोबार l

रिलायंस और एयरटेल के शेयरों में एक्शन दिख रहा है l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

कारोबार की शुरुआत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 732.90 अंक यानी 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 55125.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

आज से दिल्ली में नाइट कर्फ्यू खत्म,देर रात तक खुलेंगी दुकानें,रेस्टोरेंट्स,मास्क पर कम जुर्माना 

आज से दिल्ली में नाइट कर्फ्यू खत्म,देर रात तक खुलेंगी दुकानें,रेस्टोरेंट्स,मास्क पर कम जुर्माना

वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 211 अंक यानी 1.27 फीसदी टूटकर 16447.40 के स्तर पर नजर आ रहा है l 

पेट्रोल-डीजल के दाम (28 फरवरी 2022) Share bazar uper chadhkar band sensex nifty up niftybank down gold uper

Petrol Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम में आज 28 फरवरी 2022 को भी कोई बदलाव नहीं किया है।

लंबे अरसे से देश में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। कई राज्यों में अभी भी पेट्रोल के दाम 100 रुपये से ऊपर चल रहे हैं।

देश में पेट्रोल-डीजल के दाम अभी आम आदमी की कमाई पर असर डाल रहे हैं। इंटरनेशन मार्केट में कच्चे तेल के दाम में आग लगी हुई है।

Monday thoughts:ज़िन्दगी में ये मायने नही रखता कि आपने ज़िन्दगी को…

Share bazar uper chadhkar band sensex nifty up niftybank down gold uper

इसके दाम 7 साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच चुके हैं। शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमत 95 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई हैं।

बता दें कि सरकार ने पिछले साल दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती के बाद कई राज्य पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) में कटौती की है।

इससे पेट्रोल औऱ डीजल के दाम अपने पीक से कम हुए हैं।

Highlights SLvsIND 3rd T20i अय्यर के तूफ़ान के आगे फिर उड़ा लंका, भारत की सीरीज में क्लीन स्वीप

Highlights SLvsIND 3rd T20i अय्यर के तूफ़ान के आगे फिर उड़ा लंका, भारत की सीरीज में क्लीन स्वीप

जानिए अपने शहर में तेल के भाव

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर हैं।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.14 रुपये प्रति लीटर हैं।

कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर हैं।

चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

बेंगलुरु में पेट्रोल 100.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.01 रुपये प्रति लीटर है।

भोपाल में पेट्रोल 107.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.87 रुपये प्रति लीटर हैं।

Alert! खत्म नहीं हुआ Corona,जून में आ रही चौथी लहर:IIT Kanpur की रिपोर्ट

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। 

सेंसेक्स 374.66 अंक यानी 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 55,483.86 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 165.35 अंक यानी 0.99 फीसदी टूटकर 16477.15 के स्तर पर नजर आ रहा है l 

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (28 फरवरी 2022)

ग्लोबल संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। एशिया में निक्केई और SGX Nifty में चौथाई परसेंट की तेजी देखने को मिल रही है

लेकिन dow futures में 500 अंकों की कमजोरी नजर आ रही है। गहराते यूक्रेन संकट से चिंता बढ़ी है।

शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में अच्छी रिकवरी दिखी थी। DOW 830 अंक से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ था। उधर क्रूड में मजबूती कायम है। ब्रेंट 102 डॉलर के ऊपर बंद हुआ हैl

कैसी थी पिछले दिनों बाजार की चाल Share bazar uper chadhkar band sensex nifty up niftybank down gold uper

UNSC में रूस के खिलाफ वोटिंग से भारत-चीन पीछे हटे,जानें किस-किस देश ने विरोध में डाला वोट

25 फरवरी को समाप्त हफ्ते में लगातार तीसरे हफ्ते बाजार में दबाव रहा।

रूस-यूक्रेन संकट, क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतें, एफएंडओ एक्सपायरी और एफआईआई की लगातार बिकवाली कुछ ऐसी वजहें रही जिन्होंने बाजार पर दबाव बनाए रखा।

25 फरवरी को समाप्त हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 1,974.45 अंक यानी 3.41 फीसदी की गिरावट के साथ 55,858.52 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 617.9 अंक यानी 3.57 फीसदी टूटकर 16,658.40 के स्तर पर बंद हुआ।

अलग-अलग सेक्टर पर नजर डालें तो बीते हफ्ते सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए थे।

निफ्टी मीडिया इंडेक्स 7.6 फीसदी गिरा था। वहीं PSU Bank इंडेक्स 5.7 फीसदी और Auto इंडेक्स 4.6 फीसदी टूटे थेl

Politics Jokes : राहुल गांधी-नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया में वायरल फाडू चुटकुलें

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button