breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

देश के शेयर बाजारों में आज भी गिरावट का रुख

सेंसेक्स 147 अंक निफ्टी 38 अंक बैंकनिफ्टी 186 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार (9.28am)

stock market india share bazar niche ki aur  

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज भी गिरावट का रुख जारी है l

सेंसेक्स 147 अंक निफ्टी 38 अंक बैंकनिफ्टी 186 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार (9.28am) l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 242.60 अंक यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 60079.77 के स्तर पर नजर आ रहा है।

शेयर बाजार में गिरावट रही और अंत में स्टॉक मार्केट नीचे बंद हुआ

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 71.90 अंक यानी 0.40 फीसदी टूटकर 17927.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

निफ्टी के टॉप गेनर : Asian Paints, Eicher Motors, SBI Life Insurance, Tata Motors और Tata Consumer 

निफ्टी के टॉप लूजर :  UPL, Reliance Industries, Axis Bank, HDFC और Cipla निफ्टी के टॉप लूजर

stock market india share bazar niche ki aur  

World News : अमेरिका को पीछे छोड़ चीन बना विश्व का सबसे अमीर देश

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार(9.01am)

मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 226.08 अंक यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 60096.29 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी  65.60 अंक यानी 0.36 फीसदी टूटकर 17933.60 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल 

ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। एशिया पर शुरुआती दबाव देखने को मिल रहा है।

Wednesday Thoughts : कटीली झाड़ियों पर ठहरी हुई बूंदों ने बस यही बताया है…

SGX NIFTY भी चौथाई परसेंट से ज्यादा कमजोर नजर आ रहा है। RETAIL SALES के अच्छे आंकड़े के बाद कल अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे।

DOW FUTURES में आज हल्की बढ़त देखने को मिली है।

ग्लोबल संकेतों को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि आज भारतीय बाजारों की शुरुआत भी मिली-जुली या फ्लैट रह सकती है।

कल क्या रहा शेयर बाजार का हालचाल  (stock market india share bazar niche ki aur  )

शेयर बाजार में गिरावट रही और अंत में स्टॉक मार्केट नीचे गिरकर बंद हुआ l 

सेंसेक्स 396 अंक निफ्टी 110 अंक बैंकनिफ्टी 395 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l 

बाजार में आज भी गिरावट का रुख दिखा। ऑटो और आईटी को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए है।

पीएसयू बैंक, फाइनेशिंयल सर्विसेस, एफएमसीजी, फार्मा और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव रहा है।

शेयर बाजार में गिरावट सेंसेक्स 107 अंक बैंकनिफ्टी 129 अंक निफ्टी 25 अंक नीचे गिरकर कर रह है कारोबार 

शेयर बाजार में गिरावट

ब्रॉडर मार्केट में आज मिला जुला रुख देखने को मिला।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज जहां 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं स्म़ॉलकैप इंडेक्स मं 0.18 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स आज 396.34 अंक यानी 0.65 फीसदी की कमजोरी के साथ 60,322.37 के स्तर पर बंद हुआ।

stockmarket close down share market news updates

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 110.25 अंक यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 17,999.20 के स्तर पर बंद हुआ है।

शेयर बाजार में गिरावट का रुख है l (stock market india share bazar niche ki aur  )

सेंसेक्स 107 अंक बैंकनिफ्टी 129 अंक निफ्टी 25 अंक नीचे गिरकर कर रह है कारोबार

केंद्र सरकार इकोनॉमी की रफ्तार बढ़ाने के लिए राज्यों को अतिरिक्त फंड मुहैया कराएगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा 22 नवंबर तक राज्यों को 95 हजार करोड़ मिलेंगे। 47500 करोड़ की एक एडवांस किस्त भी शामिल रहेगी।

Punjab National Bank ने दिया ग्राहकों को तगड़ा झटका, SA की ब्याज दरें घटाईं

Punjab National Bank ने दिया ग्राहकों को तगड़ा झटका, SA की ब्याज दरें घटाईं

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है।

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स  122.97अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 60595.74 के स्तर पर नजर आ रहा है।

stockmarket close down share market news updates

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 34.80 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 18074.70.  के स्तर पर नजर आ रहा है।

16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लोकार्पण के साथ एक एयर शो भी होगा और लड़ाकू विमानों को भी इस एक्सप्रेस वे पर उतारा जाएगा। 

Onion न सिर्फ सेक्स की समस्याओं को दूर करता है इसका फेसपैक…

Onion न सिर्फ यौन समस्याओं को दूर करता है इसका फेसपैक…

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार 

प्री ओपनिंग में बाजार की आज मिली जुली शुरुआत देखने को मिली है। सेसेंक्स 184.70 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 60903.41 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 158.60 अंक यानी 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 17950.90 के स्तर पर नजर आ रहा है।

ग्लोबल मार्केट से संकेत साफ नहीं है। एशिया की फ्लैट शुरुआत हुई है। SGX NIFTY में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है।

कल अमेरिकी बाजारों में सुस्त कारोबार दिखा था। DOW FUTURES में आज ज्यादा एक्शन नहीं है।

ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारों की शुरुआत सपाट चाल के साथ हो सकती है।

हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी का रुख

 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button