breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

RBI ने 2000 के नोट बदलने की अंतिम तारीख 7-अक्टूबर बढ़ा दी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट बदलने की डेडलाइन बढ़ा दी है। आप इसे अब 7 अक्टूबर तक बदल सकेंगे। रिजर्व बैंक ने बड़ा फैसला लेते हुए लोगों को राहत दी है। इससे पहले 2000 रुपये के नोट बदलने या फिर जमा करने की डेडलाइन 30 सितंबर यानी आज ही खत्म ह रही थी।

RBI-big-decision-extended-last-date-to-exchange-rs-2000-bank-notes-by-7th-october 

नई दिल्‍ली (समयधारा) : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक 2,000 रुपये के नोट का मूल्य 30 सितंबर के बाद खत्म हो जाएगा।

RBI की तरफ से ये क्लैरिफिकेशने उन खबरों के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि 2,000 रुपये के नोट वापस करने की 30 सितंबर की समय सीमा अक्टूबर के अंत तक बढ़ने की संभावना है।

पर अभी-अभी खबर आई है कि नोट बदलने की अंतिम तिथि अब 7 अक्टूबर कर दी गयी है l

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट बदलने की डेडलाइन बढ़ा दी है। आप इसे अब 7 अक्टूबर तक बदल सकेंगे।

रिजर्व बैंक ने बड़ा फैसला लेते हुए लोगों को राहत दी है। इससे पहले 2000 रुपये के नोट बदलने या फिर जमा करने की डेडलाइन 30 सितंबर यानी आज ही खत्म ह रही थी।

क्या फिर नोटबंदी..? तो मेरे 2000 के नोट का क्या होगा..? आसानी से जानें अपने सवालों के जवाब

आरबीआई ने इसे बढ़ाते हुए एक और हफ्ते का वक्त दिया है।

आरबीआई के फैसले के बाद अब आप 7 अक्टूबर 2023 तक बैंकों में जाकर 2000 रुपये के नोट को बदल या जमा कर सकेंगे।

क्या फिर नोटबंदी..? तो मेरे 2000 के नोट का क्या होगा..? आसानी से जानें अपने सभी सवालों के सटीक जवाब l

RBI-big-decision-extended-last-date-to-exchange-rs-2000-bank-notes-by-7th-october 

सरकार ने 2000 रुपये के नोट को लेकर बड़ा फैसला किया है। इन नोटों को चलन से बाहर किया जाएगा।

यानी 2000 रुपये का नोट बंद होगा। अब इस वजह से कई लोगों के होश उड़ गए है खासकर उन लोगों के जिनके पास 2000 के नोट है..? 

हिंडनबर्ग मामलें में अडानी ग्रुप को क्लीन चीट

हिंडनबर्ग मामलें में अडानी ग्रुप को क्लीन चिट

 

तो आइये पहले जान लेते है आपके सभी सवाल..? 

  • आरबीआई ने क्‍या फैसला लिया है?
  • मेरे पास 2000 रुपये के नोट हैं, मैं क्‍या करूं? क्‍या दुकानदार या कोई इन्हें लेगा या नहीं..? 
  • मैं कब तक अपने 2000 रुपये के नोट को बदलवा सकता हूं?
  • एक बार में मैं कितनी 2000 रुपये के नोटों को बदलवा सकता हूं?
  • मैं अपने 2000 रुपये के नोटों को कब से बदल सकता हूं?
  • मैं 2000 रुपये के नोट कहां बदलवाऊं?
  • 2000 रुपये का नोट अब चलेगा या नहीं?

Share Market Live – शेयर बाजार ऊपर, बैंक के शेयरों में पिटाई

जैसे ही केंद्र सरकार ने 2000 रुपये के नोट को लेकर बड़ा फैसला लिया है। यानी इन नोटों को चलन से बाहर करने का फैसला लिया है।

RBI-big-decision-extended-last-date-to-exchange-rs-2000-bank-notes-by-7th-october 

मतलब की 2000 रुपये का नोट बंद हो जायेंगे । तब से ऊपर लिखे सभी सवाल लोगों के मन में चल रहे है l

हमने आपके इन्ही सब सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश की है l

  • आरबीआई ने क्‍या फैसला लिया है?

आरबीआई ने 2000 रुपये के बैंक नोटों को और नहीं छापने का फैसला किया है।

इन नोटों को नोटबंदी के बाद नवंबर 2016 में शुरू किया गया था। इन्‍हें सिस्‍टम से तेजी से वापस लिया जाएगा।

‘जल्‍लीकट्टू’-‘कंबाला’-‘बैलगाड़ी दौड़’ पर नहीं लगेगा बैन, सुप्रीमकोर्ट ने सही ठहराया

केंद्रीय बैंक का मानना है कि इन नोटों को छापने का मकसद पूरा हो चुका है।

अगर आपके पास 2000 रुपये के बैंक नोट हैं तो आपको घबराने की बिल्‍कुल जरूरत नहीं है।

इन्‍हें आप अपनी सुविधा के अनुसार बदलवा सकते हैं। इसके लिए आरबीआई ने पर्याप्‍त समय दिया है।

  • मेरे पास 2000 रुपये के नोट हैं, मैं क्‍या करूं?क्‍या दुकानदार या कोई इन्हें लेगा या नहीं..? 

2000 रुपये का नोट बिल्‍कुल वैध है। यह सिस्‍टम में अभी चलेगा। लेकिन, लेनदेन में शायद ही अब कोई इसे लेना चाहेगा।

कारण है कि उसे भी इन्‍हें बदलवाना ही पड़ेगा। झमेले से बचने के लिए इन्‍हें लोग लेने से बच सकते हैं।

RBI-big-decision-extended-last-date-to-exchange-rs-2000-bank-notes-by-7th-october 

Nothing Phone (2)में होगा दमदार स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर,खुद CEO कार्ल पेई ने दिया अपडेट

  • मैं कब तक अपने 2000 रुपये के नोट को बदलवा सकता हूं?

आरबीआई ने बताया है कि 2000 रुपये के नोटों को 30 सितंबर 2023 तक एक्‍सचेंज किया जा सकेगा।

  • मैं अपने 2000 रुपये के नोटों को कब से बदल सकता हूं?

 इन नोटों को बदलने के लिए 23 मई से सितंबर तक का समय रहेगा।

बैंक 2000 रुपये के नोटों को बदलने का काम 23 मई 2023 से शुरू कर देंगे। यानी आप 23 मई से नोट बदल सकते है l 

  • मैं 2000 रुपये के नोट कहां बदलवाऊं?

आरबीआई ने बताया है कि 2000 रुपये के बैंक नोट को किसी भी बैंक में बदलवा सकते हैं।

यानी अगर आपका खाता भारतीय स्‍टेट (एसबीआई) में है और आपके घर के पास पंजाब नैशनल बैंक (PNB) है तो आप पीएनबी जाकर 2000 रुपये का नोट बदलवा सकते हैं।

अब माता-पिता के खातों से भी बच्चों के नाम पर म्यूचुअल फंड में कर सकेंगे निवेश:SEBI का नया सर्कुलर

RBI-big-decision-extended-last-date-to-exchange-rs-2000-bank-notes-by-7th-october 

दूसरे शब्‍दों में कहें तो किसी स्‍पेसिफिक बैंक में जाकर नोट बदलने की जरूरत नहीं होगी। किसी भी बैंक में जाकर इन्‍हें बदला जा सकेगा।

कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए बैंक के कामकाज के घंटों में कभी भी इन नोटों को बदलवाया जा सकेगा।

  • एक बार में मैं कितनी 2000 रुपये के नोटों को बदलवा सकता हूं?

बैंक का सामान्‍य कामकाम डिस्‍टर्ब नहीं हो, इसके लिए एक बार में 20,000 रुपये की सीमा तय की गई है।

यानी 23 मई 2023 से आप एक बार में 20,000 रुपये तक 2000 रुपये के नोटों को बदलवा सकते हैं।

आपके पास अपने 2000 रुपये के नोट बदलवाने के लिए पर्याप्‍त समय होगा। लिहाजा, किसी तरह की जल्‍दबाजी करने की जरूरत नहीं है।

  • 2000 रुपये का नोट अब चलेगा या नहीं?

यह कतई नोटबंदी नहीं है। 2000 रुपये के नोट पूरी तरह से मान्‍य रहेंगे। इन्‍हें बंद नहीं किया जा रहा है।

अलबत्‍ता, सिस्‍टम से हटाने के लिए वापसी की जा रही है। आरबीआई को लगता है कि जिस उद्देश्‍य से इन्‍हें छापा गया था अब उसे पूरा कर लिया गया है।

RBI-big-decision-extended-last-date-to-exchange-rs-2000-bank-notes-by-7th-october 

यह खबर आने के बाद कुछ लोग उलझन में हैं। खासतौर से वे लोग परेशान हैं जिनके पास 2000 रुपये के नोट हैं।

अगर आप भी उन्‍हीं में हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। नोट बंद होने का मतलब यह कतई नहीं है क‍ि इनका मूल्‍य नहीं रह गया है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इसके लिए पर्याप्‍त समय देगा कि लोग इन्‍हें बदल सकें।

इसलिए इनसे जुड़े लगभग सभी सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे,

और अगर और कोई भी सवाल आपके मन में घूम रहा है तो आप हमें कमेंट्स कर या मेल कर बता सकते है हम आपको जरुर जवाब देंगे l 

 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button