breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर बाजार में आज भी गिरावट का रुख

सेंसेक्स 345 अंक निफ्टी 102 अंक बैंकनिफ्टी 346 अंक नीचे गिरकर रहा है कारोबार (9.46am)

share bazar me giravat ka rukh  stock market news updates in hindi

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज भी गिरावट का रुख है l

सेंसेक्स 345 अंक निफ्टी 102 अंक बैंकनिफ्टी 346 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार (9.46am)

क बैंकनिफ्टी अंअंक क नीचे गिरकर कर 10 नवंबर यानी आज NSE पर 3 स्टॉक Escorts, Punjab National Bank और Sun TV Network F&O बैन में हैं।

बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है,

जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 325.58 अंक यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 60,107.87 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 93.70 अंक यानी 0.52 फीसदी की  कमजोरी के साथ 17,950.60 के स्तर पर नजर आ रहा है।

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार 

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग सेशन में बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 22.25 अंक यानी 0.04 फीसदी की मजबूती के साथ 60455.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 16.10 अंक यानी 0.09 फीसदी की  कमजोरी के साथ 18028.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वैश्विक बाजारों का रुख 

बाजार के लिए ग्लोबल संकेत कमजोर  नजर आ रहा है।  एशिया और SGX NIFTY पर शुरुआती दबाव देखने को मिल रहा है।

DOW FUTURES भी करीब चौथाई परसेंट नीचे नजर आ रहा है।  महंगाई आंकड़े से पहले कल अमेरिकी बाजार  गिरकर बंद हुए थे।

इससे पहले कल क्या थी शेयर बाजार की चाल 

देश के शेयर बाजारों में गिरावट का रुख रहा और अंत में मार्केट नीचे गिरकर बंद हुआ l 

सेंसेक्स 112 अंक निफ्टी 24 अंक बैंकनिफ्टी 69 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद l 

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है।

वहीं  निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है जबकि निफ्टी बैंक के 12 में से 8 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।

कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 112.16 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 60,433.45 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 24.30 अंक यानी 0.13 फीसदी टूटकर 18,044.25 के स्तर पर बंद हुआ।

आज सुबह शेयर बाजार का रुख  (share bazar niche band stock market news updates in hindi)

सेंसेक्स 99 अंक निफ्टी 17 अंक बैंकनिफ्टी 7 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार (10.50am)

Divis Labs, IndusInd Bank, Tata Motors, ONGC and Bajaj Auto निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल  है।

वहीं निफ्टी के लूजर में Britannia, HDFC, Nestle, HDFC Bank and Titan Company का नाम शामिल है।

सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज लगातार पांचवें दिन मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।

दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती के बाद कई राज्य Petrol-डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) में कटौती कर रहे हैं।

सेसेंक्स 45.68 अंक यानी 0.08 फीसदी गिरावट के साथ 60499.93 के स्तर पर नजर आ रहा है।

निफ्टी 0.50 अंक यानी 0.00 फीसदी की सपाट चाल के साथ  18069.00 के स्तर पर नजर आ रहा है।

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मिली-जुली शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 203.56 अंक यानी 0.34 फीसदी बढ़त के साथ 60749.17 के स्तर पर नजर आ रहा है।

share bazar niche band stock market news updates in hindi

निफ्टी 36.80 अंक यानी 0.20 फीसदी की मजबूती के साथ 18031.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।

बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है।  एशिया में निक्केई चौथाई परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है।

SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार हो रहा है लेकिन DOW FUTURES पर 80 अंकों का दबाव देखने को मिल रहा है

हालांकि कल रिकॉर्ड स्तरों पर  S&P 500 और NASDAQ बंद हुए थे।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button