breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंविभिन्न खबरेंविश्व

Breaking News : कजाकिस्तान में सैन्य ठिकाने पर धमाका

अफगानिस्तान में दो ब्लास्ट के बाद कजाकिस्तान में भी एक और ब्लास्ट

Breaking News : Blast in Kajakistan near military base

अफगानिस्तान (समयधारा) : ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News)- कजाकिस्तान में सैन्य ठिकाने पर धमाके से फिर दहला अफगानिस्तान l   

दो धमाके के बाद अभी-अभी खबर आई है कि कजाकिस्तान में सैन्य ठिकाने पर एक और हमले की खबर आई है l 

इससे पहले,  

अफगानिस्तान(Afghanistan)में हालात बद से बदत्तर होते जा रहे है। तालिबान(Taliban) के कब्जे के बाद काबुल में हालात खूनी हो चले है।

शुक्रवार को पूरे विश्व का दिल दहला देने वाली खबर आई जब पता चला कि काबुल एयरपोर्ट(Kabul-Airport)के बाहर आत्मघाती हमला हुआ है।

इतना ही नहीं, इसके साथ ही अभी-अभी एक और ब्लास्ट काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुआ (Two-Explosions-outside-Kabul-Airport)है। जिसमें सूत्रों के अनुसार,बच्चों सहित13 लोगों की मौत हुई है।

Breaking:काबुल में कुछ भारतीयों को ले गए तालिबानी,कुछ भारतीयों की वापसी:सूत्र

काबुल एयरपोर्ट के बाहर एक के बाद एक दो ब्लास्ट हो गए है। इसमें कई लोग घायल हो गए है और सूत्रों से प्राप्त खबर के मुताबिक अभी तक 13 लोग मर गए है,जिसमें अमेरिकी नागरिक भी शामिल है।

Breaking News : Blast in Kajakistan near military base

पहला ब्लास्ट एयरपोर्ट के अब्बे गेट के पास हुआ और दूसरा एयरपोर्ट के बाहर बरुन होटल के पास हुआ है।

घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

हालांकि इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है और तालिबान ने कहा है कि हमारे गार्ड भी इस हमले में मरे है।

Breaking News : Blast in Kajakistan near military base

हालांकि आज सुबह से अमेरिकी इंटेलिजेंस को यह खबर मिल गई थी कि शुक्रवार को काबुल एयरपोर्ट पर हमला हो(Two-Explosions-outside-Kabul-Airport) सकता है।

इसी कारण अमेरिका ने अपने लोगों को काबुल एयरपोर्ट पर पहुंचने से मना किया था।

VIDEO: मार देगा तालिबान,बचा लो मुझे-रोते हुए अफगानी लड़की की गुहार

काबुल एयरपोर्ट पर आत्मघाती हमला तब हुआ जब एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

अमेरिका के एसिस्टेंट सेक्रेटरी ऑफ डिफेंस फॉर पब्लिक अफेयर्स  John Kirby ने कहा है कि हमला काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुआ है। अभी हताहतों की संख्या के बारे में पुष्टि नहीं हुई है।

किसने धमाका किया अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है। Breaking News : Blast in Kajakistan near military base

बता दें कि हमले को लेकर ब्रिटेन की इंटेलीजेंस ने आगाह किया था।

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री जेम्स हिप्पी ने कहा था कि ये ऐसा खतरा है जिसकी डीटेल मैं आपको नहीं दे सकता हूं लेकिन ये खतरा बहुत नजदीक है, बहुत विश्वसनीय और बहुत घातक है.

इंटेलिटेंस इनपुट में ये कहा जा रहा था कि (ISIS) की तरफ से हमला किया जा सकता है।

बता दें कि पिछले दिनों तालिबान ने पंजशीर के अलावा पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था।

इसके बाद से हजारों लोग अफगानिस्तान छोड़ चुके हैं। तालिबान के शासन के खौफ से लोग 31 अगस्त से पहले अफगानिस्तान छोड़ देना चाहते हैं।

Two-Explosions-outside-Kabul-Airport

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button