breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीति
Trending

GST पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हल्लाबोल-‘हाई टैक्स…नौकरी नहीं’,अर्थव्यवस्था को नष्ट करने की BJP की मास्टरक्लास

देशभर में आज से दूध,दही,चावल,आटा जैसे खाने-पीने के जरुरी सामान और अस्पताल में बेड पर 5 फीसदी जीएसटी लगा दी गई,जिससे अब आम जनता के लिए यह महंगी हो गई है।

Rahul-Gandhi-hit-back-Modi-Govt-on-GST-price-hike-and-unemployment:देशभर में आज से दूध,दही,चावल,आटा जैसे खाने-पीने के जरुरी सामान और अस्पताल में बेड पर 5 फीसदी जीएसटी लगा दी गई,जिससे अब आम जनता के लिए यह महंगी हो गई(GST-price-hike-by-5-on-dairy-products-wheat-rice-milk-hospital-bed-today)है।

इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर फिर से हल्लाबोल किया(Rahul-Gandhi-hit-back-Modi-Govt-on-GST-price-hike)है।

जीसएटी की बढ़ती दरों और बेरोजगारी पर मोदी सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी(Rahul Gandhi)ने कहा कि सरकार केवल टैक्स बढ़ाने में लगी है।

देश में नौकरियां नहीं(Rahul-Gandhi-hit-back-Modi-Govt-on-GST-price-hike-and-unemployment)है।

 विश्व की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में से एक को कैसे नष्ट किया जाए,यह बीजेपी की मास्टरक्लास है। 

इतना ही नहीं, राहुल गांधी ने GST को एक बार फिर से ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहकर संबोधित किया है।

 

 

बहुत हुई महंगाई की मार! पेट्रोल-डीजल-सिलेंडर-तेल के बाद,अब आटे के दाम में भी 13 फीसदी का भार

 

 

 

 

 

 

 

जीएसटी को लेकर राहुल का हल्लाबोल -Rahul-Gandhi-hit-back-Modi-Govt-on-GST-price-hike-and-unemployment

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi)ने देश में जीएसटी की दरों में इजाफे के कारण महंगी होने वाली वस्तुओं की एक लिस्ट ट्विटर पर साझा करते हुए टैक्स को “गब्बर सिंह टैक्स” के रूप में संदर्भित किया।

राहुल गांधी ने लिखा, ”हाई टैक्स, कोई नौकरी नहीं। दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक को कैसे नष्ट किया जाए, इस पर बीजेपी का मास्टरक्लास”

दूध, दही और पनीर पर भी 5 फीसदी जीएसटी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद(GST Council)ने दूध, दही और पनीर जैसे पैक किए गए खाद्य पदार्थ को 5 फीसदी जीएसटी स्लैब में लाने का फैसला किया है।

इसके साथ ही चावल और गेहूं जैसे अनेक किए गए पदार्थों को भी 5 फीसदी टैक्स के तहत लाया गया है। अब तक इन चीजों पर जीएसटी से छूट मिली हुई थी। 

 

 

 

 

 

8 Years of Modi led BJP Government: राफेल डील से तीन कृषि कानूनों तक,भाजपा सरकार के 9 विवादित निर्णय

 

 

 

 

 

अस्पताल के बेड और होटल के कमरों पर भी टैक्स

इसके अलावा एक हजार रुपये प्रतिदिन से कम कीमत वाले होटल के कमरों पर 12 फीसदी टैक्स लगेगा। पहले यह छूट की श्रेणी में आता था।

इसके अलावा 5,000 रुपये प्रति दिन (आईसीयू को छोड़कर) से ऊपर के अस्पताल के कमरे (Hospital Rooms) के किराए पर 5 फीसदी की दर से जीएसटी लगाया जाएगा।

सरकार के इस कदम की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी आलोचना की(Rahul-Gandhi-hit-back-Modi-Govt-on-GST-price-hike-and-unemployment)है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

जीएसटी दरों में बदलाव के चलते यह सब हुआ महंगा

गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(Nirmala Sitharaman)की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद ने डिब्बा या पैकेट बंद और लेबल युक्त (फ्रोजन को छोड़कर) मछली, दही, पनीर, लस्सी, शहद, सूखा मखाना, सूखा सोयाबीन, मटर जैसे उत्पाद, गेहूं और अन्य अनाज और मुरमुरे पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाने का फैसला किया है।जिसके चलते यह सब महंगा हो गया है।

 

-वहीं, खुले में बिकने वाले बिना ब्रांड वाले उत्पादों पर जीएसटी छूट जारी रहेगी।

 

-वहीं, एक हजार रुपये प्रतिदिन से कम कीमत वाले होटल के कमरों पर 12 फीसदी टैक्स लगेगा। पहले यह छूट की श्रेणी में आता था।

 

-इसके अलावा 5,000 रुपये प्रति दिन (ICU को छोड़कर) से ऊपर के अस्पताल के कमरे के किराए पर 5 फीसदी की दर से जीएसटी लगाया जाएगा।

 

-साथ ही सोलर वॉटर हीटर पर अब पहले के 5 फीसदी की तुलना में 12 फीसदी जीएसटी लगेगा।

 

-एलईडी लैंप और लाइट्स(LED Lights)पर अब 18 फीसदी टैक्स लगेगा, जबकि पहले इस पर 12 फीसदी जीएसटी लगता था।

-बच्चों की पढ़ाई के लिए जरूरी पेंसिल,शॉर्पनर को भी जीएसटी के दायरे मेंं लाया गया है,अब इनके ऊपर भी 18% GST लगेगा।

 

 

 

Rahul-Gandhi-hit-back-Modi-Govt-on-GST-price-hike-and-unemployment

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button