breaking_newsHome sliderक्रिकेटखेल

करुण नायर का टेस्ट टीम में तो IPL से खुला रायुडू का वनडे द्वार

बेंगलुरू, 8 मई : करुण नायर का टेस्ट टीम में तो IPL से खुला रायुडू का वनडे द्वार l 

इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ सुर्खियां बटोरने वाले बल्लेबाज करुण नायर एक बार फिर टेस्ट टीम में वापसी करने में सफल रहे हैें।

चयनकर्ताओं ने उन्हें 14 जून से अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में चुना है।

इस मैच में विराट कोहली मौजूद नहीं रहेंगे और उनकी अनुपस्थिति में अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

विराट इस मैच के दौरान इंग्लिश क्रिकेट काउंटी सरे के साथ काउंटी क्रिकेट खेल रहे होंगे।

वहीं 12 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे सीरीज में चयनकर्ताओं ने अंबाती रायुडू को वापस बुलाया है।

रायुडू को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है।

रायुडू ने अपना अंतिम वनडे जून 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अखिल भारतीय चयनसमिति ने आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा कर दी है। 

रोहित शर्मा को भी टेस्ट टीम से आराम दिया गया। वहीं युवा तेज गेंजबाज शार्दूल ठाकुर को टेस्ट टीम में जगह मिली है। ईशांत शर्मा को भी टीम में शामिल किया गया है। युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के टेस्ट टीम में चुने जाने की संभावनाएं थी, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी है। 

वहीं वनडे टीम में रायुडू के अलावा लोकेश राहुल की भी वापसी हुई है जबकि रहाणे को टीम से बाहर जाना पड़ा है। मोहम्मद शमी को चयनकर्ताओं ने बाहर का रास्ता दिखाया है। उनकी जगह युवा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले सिद्धार्थ कौल को वनडे टीम में पहली बार मौका मिला है। 

वहीं टी-20 टीम में टीम में भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और उमेश यादव को वापस बुलाया गया है। इन सभी को श्रीलंका में खेली गई टी-20 त्रिकोणीय सीरीज निदास ट्रॉफी में आराम दिया गया था। 

जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, विजय शंकर को टी-20 टीम से बाहर जाना पड़ा है। 

भारत आयरलैंड के साथ 27 और 29 जून को दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा। इसके बाद वह इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगा। इंग्लैंड में पहला टी-20 मैच तीन जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड, दूसरा टी-20 छह जुलाई को कार्डिफ और तीसरा टी-20 मैच ब्रिस्टल में आठ जुलाई को खेले

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, रिद्धिमार साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा, शार्दूल ठाकुर। 

इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव। 

आयरलैंड और इंग्लैंड टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव। 

–आईएएनएस

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button