breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंलाइफस्टाइल
Trending

Janmashtami 2023:आज कृष्ण जन्माष्टमी पर कान्हा की इस अद्भुत मुहूर्त में करें पूजा,बनेगा हर काम दूजा

भक्त अलग-अलग मतानुसार जन्माष्टमी मनाने के लिए 6 और 7 सितंबर यानी दोनों ही दिनों को चुन रहे(Janmashtami-2023-date-7-September-Krishna-Janmashtami-puja-vidhi-shubh-muhurat)हैं।

Janmashtami-2023-date-7-September-Krishna-Janmashtami-puja-vidhi-shubh-muhurat

श्रीकृष्ण(Shri Krishna)के जन्म का पावन पर्व कृष्ण जन्माष्टमी(Krishna Janmashtami)हिंदू पंचागानुसार, भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है।

इसलिए इस दिन को जन्माष्टमी या कृष्ण जन्माष्टमी(Janmashtami)के नाम से भी जाना जाता है।

मान्यता है कि जन्माष्टमी के दिन श्री कृष्ण के नाम का व्रत रखने से मनुष्य के सारे पाप उतर जाते है और उसके जीवन में सुख-समृद्धि,धन-दौलत के द्वार खुल जाते है।

सिर्फ मथुरा,वृंदावन में ही नहीं बल्कि समस्त देश में जन्माष्टमी का पावन पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। बाल कृष्ण की झांकियों से मंदिर और जगह-जगह स्टेज सजते है।

लोग अपने घरो में माखन चोर के नाम की पूजा और व्रत रखते है। उनकी पंसद के भोग और पकवान बनाते है और फिर रात 12 बजे श्री कृष्ण के जन्मोपरांत अपने व्रत का पारण करते है और विधि-विधान से कृष्ण जी की पूजा करते(Janmashtami-2023-date-7-September-Krishna-Janmashtami-puja-vidhi-shubh-muhurat)है।

मान्यता यह भी है कि नि:संतान दंपत्ति अगर कृष्ण जन्माष्टमी(Krishna Janmashtami Vrat)का व्रत करते है तो उनके आंगन में जल्द ही संतान की किलकारी गूंजने लगती है।

माना जाता है कि कृष्ण जन्माष्टमी पर पूजा और व्रत करने से मनुष्य के सारे विघ्न दूर होते है और सभी इच्छाएं पूर्ण हो जाती है।

अब ऐसे में सवाल उठता है कि इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 2023 कब(Krishna-Janmashtami-2023-kab-hai) है? 

दरअसल ,रक्षाबंधन(Rakshabandhan 2023)की ही तरह इस साल कृष्ण जन्माष्टमी(Krishna-Janmashtami 2023) को लेकर भी  लोगों के बीच संशय है कि कृष्ण जन्मोत्सव यानि जन्माष्टमी किस दिन मनाई जाएंगी-6 सितंबर या फिर 7 सितंबर.

कृष्ण जन्माष्टमी की सही तिथि और पूजा-व्रत का शुभ मुहूर्त व विधि क्या(Janmashtami-2023-date-7-September-Krishna-Janmashtami-puja-vidhi-shubh-muhurat)है। चलिए आपको बताते है।

श्री कृष्ण का जन्म(Lord Krishna)भादो के रोहिणी नक्षत्र में अष्टमी तिथि को हुआ था।

इसलिए भक्तजन हर साल इसी तिथि में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव पूर्ण विधि-विधान से हर्षोउल्लास के साथ मनाते है और रात के समय कान्हा के बाल-स्वरूप को स्नान कराके,उन्हें भोग चढ़ाते है।

लेकिन इस साल रक्षाबंधन की ही तरह जन्माष्टमी(Janmashtami 2023)भी दो दिन पड़ रही है- 6 सितंबर और 7 सितंबर 2023.

अब ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर भक्तजन कृष्ण जन्माष्टमी कब मनाएं और व्रत पूजा का शुभ मुहूर्त क्या(Janmashtami-2023-date-7-September-Krishna-Janmashtami-puja-vidhi-shubh-muhurat)है?

तो चलिए बताते है ज्योतिष के मुताबिक कब है जन्माष्टमी(Janmashtami)व्रत पूजा का शुभ मुहूर्त:

Krishna Janmashtami Vrat:खंडित हो जाएगा जन्माष्टमी का व्रत,गलती से भी न करें ये काम

कृष्ण जन्माष्टमी कब है- Krishna-Janmashtami-2023-kab-hai

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 2023 (Krishna-Janmashtami-date 2023)की सही तिथि 6 सितंबर 2023,बुधवार है।

दरअसल, जन्माष्टमी भाद्रपद की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में मनाई जाती है।

इस साल कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का आरंभ– बुधवार, 6 सितंबर 2023 को दोपहर 03 बजकर 37 मिनट से हो रहा है

और अष्टमी तिथि का समापन- अगले दिन,गुरुवार 7 सितंबर 2023 शाम 04 बजकर 14 मिनट पर हो रहा है।

इसके चलते भक्त अलग-अलग मतानुसार जन्माष्टमी मनाने के लिए 6 और 7 सितंबर यानी दोनों ही दिनों को चुन रहे(Janmashtami-2023-date-7-September-Krishna-Janmashtami-puja-vidhi-shubh-muhurat)हैं।

कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा मध्य रात्रि की जाती है, इसलिए इस साल भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव 6 सितंबर 2023, बुधवार को मनाया जाएगा।

इस दिन भगवान श्री कृष्ण का 5250 वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

हालांकि इस पर कई ज्योतिषाचर्यों का मत है कि मान्यतानुसार,गृहस्थ लोग 6 सितंबर की मध्यरात्रि ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत पूजा कर सकते है।

कृष्ण जन्माष्टमी 2023 पूजा का शुभ मुहूर्त-Krishna-Janmashtami-2023-puja-shubh-muhurat

 

कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा (Janmashtami 2022 Puja Shubh Muhurat),6 सितंबर 2023,बुधवार रात 11 बजकर 57 मिनट से 12 बजकर 42 मिनट के बीच की जाएंगी।

ध्यान दें कि श्री कृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि में हुआ था और 06 सितंबर को रोहिणी नक्षत्र की शुरुआत सुबह 09 बजकर 20 मिनट से हो रही है।
फिर अगले  दिन 7 सितंबर, दिन गुरुवार को सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर इसका समापन हो जाएगा।
वहीं जन्माष्टमी व्रत का पारण 7 सितंबर को सुबह 06 बजकर 02 मिनट या शाम 04 बजकर 14 मिनट के बाद किया जा सकेगा।

गृहस्थ और वैष्णव संप्रदाय के लिए जन्माष्टमी की सही तिथि

बता दें कि गृहस्थ और वैष्णव संप्रदाय के लोग अलग-अलग दिन कृष्ण जन्माष्टमी मनाते हैं।
ऐसे में 6 सितंबर 2023 को गृहस्थ जीवन वाले लोग और 7 सितंबर 2023 को वैष्णव संप्रदाय के लोग कान्हा का जन्मोत्सव मना सकते(Janmashtami-2023-date-7-September-Krishna-Janmashtami-puja-vidhi-shubh-muhurat)हैं। 
आपको बता दें कि कृष्ण जन्माष्टमी कान्हा के जन्मदिन का हर्षोल्लास भरा दिन है,जिसकी शुरुआत  2-3 दिन पहले ही हो जाती है।
गली-गली में श्री कृष्ण और राधा रानी के बाल स्वरूप की मूर्तियां और झांकिया सजती है,टेंट लगते है, चौकी सजाई जाती है। कान्हा के लिए पालकी सजती है।
छोटे-छोटे बच्चों को भगवानों की तरह सजा कर बैठाया जाता है जिनके दर्शन करने लोग आते हैं। मंदिर दुल्हन की तरह सजते है। सभी घरों में पंचामृत और मीठे पकवानों की सुगंध महकती हैं। 

जन्माष्टमी पूजा विधि – Janmashtami puja vidhi

Janmashtami-2023-date-7-September-Krishna-Janmashtami-puja-vidhi-shubh-muhurat

जन्माष्टमी(Janmashtami vrat)के पावन पर्व पर कई लोग एक दिन का व्रत रखते है तो कुछ लोग सिर्फ पूरे विधि-विधान से कान्हा की पूजा करते है।

-जन्माष्टमी के दिन रात 12 बजे भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। 

-सबसे पहले कान्हा के बाल स्वरूप जिसे लड्डू गोपाल कहते है,को दूध-गंगाजल के साथ स्नान कराया जाता है।

-इसके बाद लड्डू गोपाल को साफ और नए वस्त्र पहनाएं जाते है और उन्हें पालने में बैठाया जाता है।

-इसके बाद उन्हें मोरपंख के साथ मुकुट, बांसुरी, चंदन, वैजयंती माला, तुलसी दल आदि से उनको सुसज्जित किया जाता है।

-फिर कृष्ण भगवान को भोग चढ़ाया जाताै है,जिसमें कान्हा को फूल, माला, फल, माखन, मिश्री, मिठाई, मेवे आदि का भोग लगाया जाता है और धूप-दीप जलाकर आरती की जाती है। 

-इस तरह कृष्ण जी की आरती के साथ पूजा संपन्न की जाती है और उन्हें चढ़ाएं भोग को प्रसादास्वरूप भक्तजनों में बांटा जाता है।

-व्रती इसी प्रसाद को खाकर अपना व्रत तोड़ते है। इसके साथ ही व्रत और पूजा करने वालों को अंत में अपनी भूल-चूक की माफी भी मांग लेनी चाहिए।

 

 

 

 

 

 

 

 

(नोट: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। समयधारा इसकी पुष्टि नहीं करता है) 

 

 

 

Janmashtami-2023-date-7-September-Krishna-Janmashtami-puja-vidhi-shubh-muhurat

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button