breaking_newsअन्य ताजा खबरेंऑटोदेशराज्यों की खबरेंलेटेस्ट ऑटो न्यूज
Trending

Delhi में आज से 150 इलेक्ट्रिक बसें शुरू,3 दिन तक फ्री सफर,I-pad जीतने का मौका..

आज से दिल्लीवासी तीन दिन तक इन इलेक्ट्रिक बसों में फ्री में सफर कर(Delhi-electric-buses-free-rides-for-next 3-days)सकेंगे।जी हां, मंगलवार,बुधवार और गुरुवार के दिन तक आप दिल्ली(Delhi) में इन नई इलेक्ट्रिक बसों(E-Buses free ride) में फ्री में सफर कर सकते है। 

Delhi-DTC-150-electric-buses-starts-today-free-rides-for-next 3-days

नई दिल्ली:दिल्लीवासियों(Delhiites)के लिए एक खुशखबरी है।आज से दिल्लीवालों को DTC की 150 इलेक्ट्रिक बसें मिल गई (Delhi-DTC-150-electric-buses-starts-today)है। 

सिर्फ इतना ही नहीं,आज से दिल्लीवासी तीन दिन तक इन इलेक्ट्रिक बसों में फ्री में सफर कर(Delhi-electric-buses-free-rides-for-next 3-days)सकेंगे।

जी हां, मंगलवार,बुधवार और गुरुवार के दिन तक आप दिल्ली(Delhi)में इन नई इलेक्ट्रिक बसों(E-Buses free ride) में फ्री में सफर कर सकते है। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने आज यानि मंगलवार से डीटीसी बसों के बेडे़ में 150 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दे दी(Delhi CM-Kejriwal-flag-off electric buses)है।

इसके साथ ही दिल्लीवालों को मुफ्त में तीन दिन सफर का मौका भी दिया जा रहा(Delhi-DTC-150-electric-buses-starts-today-free-rides-for-next 3-days) है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आईपी डिपो से 150 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी उपस्थित रहे।

वहीं, हरी झंडी दिखाने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी एक बस में सवार हुए।

दोनों ने राजघाट डिपो तक इस बस में यात्रा की। दोनों नेता राजघाट डिपो पर इस बस की यात्रा से जुड़े अनुभव साझा करेंगे।

आपको बता दें कि तीन दिन तक जनता के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा की गई(Delhi-DTC-150-electric-buses-starts-today-free-rides-for-next 3-days) है।

सिर्फ इतना ही नहीं, दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत दिल्लीवासियों के लिए एक खास ऑफर लेकर आए हैं।

उन्होंने ट्विटर पर इस ऑफर की जानकारी शेयर की है।

Delhi:आज से बसों-ट्रकों के लिए अलग लेन,उल्लंघन पर 10,000 रु जुर्माना,6 माह तक की कैद

इसके मुताबिक, तीन दिनों तक यात्रियों को फ्री सफर के साथ ही आईपैड(iPad) जीतने का मौका भी दिया जाएगा।

बस इसके लिए यात्रियों को इन बसों में सफर करना होगा,अपनी सेल्फी लेनी होगी और हैशटैग #IrideEbus के साथ अपने इंस्टाग्राम(Instagram), ट्विटर (Twitter) और फेसबुक (Facebook) हैंडल पर पोस्ट करना होगा।

Delhi-DTC-150-electric-buses-starts-today-free-rides-for-next 3-days

इसके बाद लकी विनर्स को I-pad मिलेगा। बता दें कि इस ट्वीट को मंत्री कैलाश गहलोत ने रीट्वीट किया है।

इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनवरी में दो प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई थी।

दिल्ली की सड़कों(Delhi roads)पर चलने वाली इन इलेक्ट्रिक बसों में जनता तीन दिन तक मुफ्त में यात्रा कर(Delhi-DTC-150-electric-buses-starts-today-free-rides-for-next 3-days)सकेगी।

किसी से कोई टिकट नहीं लिया जाएगा। यह सुविधा 24 मई से लेकर 26 मई तक जारी रहेगी।

इस बारे में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है। दिल्ली सरकार हमेशा अपने लोगों के लिए बेहतर यातायात प्रबंध करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि हम देखना चाहते हैं कि लोग इन बसों में यात्रा करें, इसकी सुविधा का अनुभव लें और अपने अनुभव को साझा करें।

गहलोत ने कहा कि आने वाले तीन दिनों 24-26 मई तक कोई भी व्यक्ति इन बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकता(Delhi-DTC-150-electric-buses-starts-today-free-rides-for-next 3-days) है।

Breaking News : बसों में महिलाओं का फ्री सफ़र ख़त्म ..! दिल्ली में केजरीवाल सरकार गिरी.!!

इनके अलावा दिल्ली सरकार अपनी ई-बसों(Delhi E-Buses)को बढ़ावा देने और अधिक से अधिक लोगों को इसमें यात्रा, अनुभव, प्रचार और प्रोत्साहित करने के लिए एक प्रतियोगिता की भी घोषणा कर रही है।

जिसमें मुफ्त सवारी के साथ-साथ दिल्ली सरकार नागरिकों से ई-बसों की सवारी करने के दौरान एक सेल्फी लेकर हैशटैग #IrideEbus के साथ इसे अपने इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक हैंडल पर पोस्ट करने का भी आग्रह किया है।

इसमें शामिल टाप तीन प्रतियोगियों के पास आईपैड जीतने का मौका होगा।

 

 

 

ई बसों में हैं ये सुविधाएं

Delhi-DTC-150-electric-buses-starts-today-free-rides-for-next 3-days

इन अत्याधुनिक बसों में सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस, 10 पैनिक बटन, दिव्यांगों के लिए रैंप आदि हैं।

इन 150 बसों के रख रखाव के लिए मुंडेलकलां, राजघाट और रोहिणी सेक्टर-37 में तीन डिपो को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बस डिपो के रूप में तैयार किया गया है।

आने वाले महीनो में और 150 बसों को शामिल किया जाएगा।

Breaking:Delhi के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने राष्ट्रपति को दिया इस्तीफा, निजी कारणों को बताया वजह

 

 

 

इन रूट पर चलेंगी ई बसें

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद ये बसें दिल्ली के प्रमुख रूटों- रिंग रोड पर तीव्र मुद्रिका, रूट नं. 502 मोरी गेट और महरौली टर्मिनल के बीच, रूट नंबर ई-44 आईपी डिपो, कनाट प्लेस, सफदरजंग, साउथ एक्सटेंशन, आश्रम, जंगपुरा, इंडिया गेट रूट पर भी चलेंगी।

 

दिल्ली में बस में महिलाओं का फ्री सफर,बिजली-पानी पर सब्सिडी जारी रहेगी:सिसोदिया

 

 

 

 

Delhi-DTC-150-electric-buses-starts-today-free-rides-for-next 3-days

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button