breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

दिल्ली नतीजों के बाद गैस सिलिंडर के दामों में जबरदस्त तेजी

जानियें कितना ज्यादा निकलेगा आप के पॉकेट में से पैसा, पिछले कुछ महीनों में यह छठी बढ़ोतरी

lpg-cylinders prices-hike-by-150rs-in-major-cities check-new-rates-here
नयी दिल्ली, (समयधारा) : पेट्रोलियम कंपनियों ने एक बार फिर गैस के सिलिंडर के दामों में जबरदस्त  बढ़ा दिया हैl 
सरकारी पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनियों ने बुधवार को नॉन-सब्सिडाइज्ड LPG सिलिंडर के दामों में सीधे 144 से लेकर 149 रुपए तक की बढ़ोत्तरी की है।
पिछले कुछ महीनों में यह छठी बढ़ोत्तरी है। ये नए रेट आज से लागू हो गए हैं। इसके पहले एक जनवरी को LPG गैस सिलिंडर के दाम बढ़ाए गए थे।
Indian Oil Website के अनुसार, 14.2 किलोग्राम के नॉन-सब्सिडाइज्ड Indane LPG सिलिंडर के दाम,
बड़े शहरों में 144 रुपए से 149 रुपए तक बढ़ा दिए गए हैं। अलग-अलग शहरों में गैस के दाम इस प्रकार है l 
दिल्ली में  जहाँ पहले गैस के सिलिंडर के दाम 714 रुपये थे वह अब 144.5 की बढ़ गए है l अब  नॉन-सब्सिडाइज्ड सिलिंडर के लिए 858.5 रुपए चुकाने होंगे।
कोलकाता में LPG सिलिंडर के दाम जो पहले 747 रुपये थे, वह अब  149 रुपए बढ़ाए गए हैं, जिसके बाद इनका दाम 896 रुपए हो गया है।
मुंबई में सिलिंडर के दाम जो पहले 684.50 रुपये थे, वह अब  145 रुपए की बढ़ोत्तरी के बाद  829.5 रुपए में मिल रहा है।
lpg-cylinders prices-hike-by-150rs-in-major-cities check-new-rates-here
चेन्नई में सिलिंडर के दाम जो पहले 734 रुपये थे, वह अब  147 रुपए की बढ़ोत्तरी के बाद सिलिंडर 881 रुपए में मिल रहा है।
गौरतलब है कि भारत में एलपीजी सिलिंडर्स के दाम दो फैक्टर्स पर निर्भर करते हैं,
एलपीजी के दाम इंटरनेशनल बेंचमार्क पर क्या चल रहे हैं। दूसरा, US डॉलर और रुपए का एक्सचेंज रेट क्या है।
पेट्रोलियम कंपनियां मार्केट प्राइस पर ही LPG सिलिंडर्स बेचती हैं, लेकिन सरकार हर घर को पूरे साल में 12 सब्सिडाइज्ड सिलिंडर देती है।
बता दें कि बजट 2020 में सरकार ने अगले वित्त वर्ष में फ्यूल (खासतौर पर LPG और केरोसिन ऑयल) पर सब्सिडी बढ़ाने के लिए, 
6 फीसदी की बढ़ोत्तरी करके 40,915.21 करोड़ रुपए का बजट दिया है।
lpg-cylinders prices-hike-by-150rs-in-major-cities check-new-rates-here
पेट्रोलियम कंपनी के इस कदम से देश भर में रसोई का खर्चा बढ़ गया है l  लोगों में इन दामों  के बढ़ने से काफी रोष व्याप्त है l 
पिछले कुछ महीनो से LPG सिलिंडर्स के इन दामों के बढ़ने की वजह से रसोई का खर्चा बढ़ गया है l 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button