breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजनराजनीतिराज्यों की खबरें
Trending

Punjabi गायक सिद्धू मुसेवाला का हुआ अंतिम संस्कार,उमड़ा जनसैलाब,नम आंखों से माता-पिता ने दी विदाई,Photos-Video

मूसेवाला के अंतिम संस्कार के समय इस केस में पहली गिरफ्तारी हो गई है। मनप्रीत नामक शख्स को सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस में आज उत्तराखंड से की गई है।

Punjabi-singer-sidhu-moose-wala-funeral-happened-today-singer’s-mother-father-cries-photos-videos

नई दिल्ली:पंजाब के लोकप्रिय गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला(Sidhu Moose Wala)का अंतिम संस्कार आज,मंगलवार को उनके पैतृक गांव मूसा में किया(Punjabi-singer-sidhu-moose-wala-funeral-happened-today)गया।

इस अंतिम विदाई में अपने जनसैलाब उमड़ा।अपने चहेते गायक की अंतिम झलक देखने लोगों की भीड़ उमड़ी।

सबसे दर्दनाक पल रहा उनके माता-पिता का अपने लाड़ले को टकटकी लगाएं देखते रहना और अंतिम संस्कार के समय सिद्धू मूसेवाला के शव से लिपट कर रोना।

सिद्धू मूसेवाला के अंतिम संस्कार से जुड़े फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है। लोग नम आंखों से अपने चहेते को विदाई दे रहे है।माता-पिता का चेहरा ह्दय विदारक(Punjabi-singer-sidhu-moose-wala-funeral-happened-today-singer’s-mother-father-cries-photos-videos)रहा।

मूसेवाला के अंतिम संस्कार के समय इस केस में पहली गिरफ्तारी हो गई है। मनप्रीत नामक शख्स को सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस में आज उत्तराखंड से की गई है।

https://twitter.com/Lollywoodnow1/status/1531643546100543490?s=20&t=y67pYbMtWTcSHJEXxb8xdw

आपको बता दें कि पंजाब के मानसा जिले में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने 28 वर्षीय गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मार कर हत्या कर दी(Sidhu moose wala shot dead)थी।

सिद्धू मूसेवाला के पिता ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिख कर न्यायिक जांच की मांग की थी, जिसे पंजाब सरकार ने मान लिया है।

Sidhu Moose Wala Murder की होगी न्याययिक जांच,HC जज करेंगे सुरक्षा कटौती की भी जांच:CM Bhagwant Maan

इससे पहले मूसे वाला के परिवार ने कहा था कि जब तक मामले की न्यायिक जांच के आदेश नहीं होगी तब तक वो शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

न्यायिक जांच की मांग माने जाने के बाद आज मूसे वाला का अंतिम संस्कार किया गया।

सिद्धू के शव को कांच के ताबूत में रखा गया था, और उनकी शोक संतप्त उनकी मां लगातार अपने बेटे को निहारे जा रही थीं।

Punjabi-singer-sidhu-moose-wala-funeral-happened-today-singer’s-mother-father-cries-photos-videos

यह दृश्य दिल को चीर देने वाला था। उनके पिता के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे, और इस पर उनकी पत्नी लगातार उनके आंसू पोंछे जा रही थीं।

अपने चहेते सितारे को अंतिम विदाई देने उनके गांव फैन्स का जन सैलाब उमड़ पड़ा।

भारी भीड़ को देखते हुए गांव में सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए हैं। अंतिम संस्कार के वक्त मूसे वाला के माता-पिता फूट-फूट कर रोए।पिता ने अपनी पगड़ी उतारकर अंतिम संस्कार में शामिल लोगों को सम्मान दिया और इंसाफ की गुहार लगाई।

Punjabi-singer-sidhu-moose-wala-funeral-happened-today-singer’s-mother-father-cries-photos-videos

28वर्षीय पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे।

Punjabi-singer-sidhu-moose-wala-funeral-happened-today-singer’s-mother-father-cries-photos-videos

सिद्धू मूसेवाला के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके अंतिम संस्कार की जानकारी साझा की गई थी। इस पोस्ट में बताया गया था कि 8:30 बजे के बाद मूसेवाला के फैंस उन्हें आखिरी बार देख सकते हैं।

वहीं 12 बजे के बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके परिवार ने यह भी जानकारी दी थी कि सिद्धू मूसेवाला का नया गाना ‘द लस्ट राइड’ मंगलवार को उनके पैतृक गांव मूसा में बजाया गया।

सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि देने फैन्स उनके बंगले के बाहर जमा हो गए।

Punjabi-singer-sidhu-moose-wala-funeral-happened-today-singer’s-mother-father-cries-photos-videos

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala Murder)केस में एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को एक केस के सिलसिले में रिमांड पर लिया है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि उससे मूसे वाला मर्डर केस में भी पूछताछ की जा सकती है। 

लॉरेंस बिश्नोई ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल की है। उसने आशंका जताई है कि पंजाब पुलिस को उसे सौंपा गया तो वो उसका एनकाउंटर कर सकती है। उसके वकीलों ने ये रिट पिटीशन दाखिल की है। 

उत्तराखंड स्‍पेशल टॉस्‍क फोर्स (STF) की मदद लेकर संदिग्धों को पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि पकड़े गए लोग लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हैं, इन्‍हें देहरादून के नया गांव चौकी पर पकड़ा गया। इन सभी को हिरासत में लिया गया है। 

पंजाब पुलिस ने सोमवार को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अहम सुराग हाथ लगने का दावा किया। पुलिस ने कहा कि कुछ लोगों से पूछताछ के बाद उसे कई अहम सुराग मिले हैं।

इस बीच सोशल मीडिया पर सामने आयी एक सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि गायक की हत्या से ठीक पहले उनके वाहन का पीछा किया जा रहा था।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि एक व्यक्ति पर हत्या में शामिल होने का शक है। वह उन तीर्थयात्रियों के बीच छुपा था जो हेमकुंड साहिब की यात्रा पर थे। पंजाब और उत्तराखंड पुलिस की एक संयुक्त टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया। 

पुलिस ने कहा कि सिंगर सिद्धू मूसे वाला को एक असॉल्ट राइफल से 30 गोलियां मारी गई थीं। मूसे वाला ने इस साल के शुरुआत में कांग्रेस के टिकट पर पंजाब का विधानसभा चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

पंजाब के पुलिस प्रमुख वीके भावरा ने कहा है कि ये वारदात फिलहाल आपसी रंजिश का नतीजा लग रही है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “यह घटना गैंगवार का मामला प्रतीत होती है।” 

मूसे वाला के मैनेजर शगुनप्रीत का नाम पिछले साल एक युवा अकाली नेता विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या में शामिल था। इसके बाद शगुनप्रीत ऑस्ट्रेलिया भाग गई थी।

पंजाब सरकार द्वारा सुरक्षा घेरे में कटौती किए जाने के एक दिन बाद पंजाब के मानसा जिले में रविवार को प्रदेश के मशहूर गायक और कांग्रेस नेता मूसे वाला की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद आप सरकार सवालों के घेरे में आ गई।

Punjabi-singer-sidhu-moose-wala-funeral-happened-today-singer’s-mother-father-cries-photos-videos

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button