breaking_newsअन्य खेल खबरेंअन्य ताजा खबरेंखेल

राफेल नडाल का विंबल्डन और टोक्यो ओलंपिक्स में नहीं खेलने का फैसला

35 वर्षीय राफेल नडाल ने विंबल्डन और टोक्यो ओलंपिक्स से हटने के अपने फैसले की जानकारी ट्वीट से दी।

star player rafael nadal will not play in wimbledon tokyo olympics

नई दिल्ली (समयधारा) : दुनिया के कई खिलाड़ी समय-समय पर अपने बिजी schedule से तंग आ जाते है l

ऐसे में उनके पास आराम करने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं रहता l

ऐसा ही दुनिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ियों में शामिल राफेल नडाल के साथ हुआ l 

उन्होंने  गुरुवार को कहा कि उन्होंने विंबल्डन और टोक्यो ओलंपिक्स में नहीं खेलने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि रफाल दो बार विंबल्डन का खिताब जीत चुके हैं। उन्होंने बीजिंग ओलंपिक्स में सिंगल्स का गोल्ड मेडल भी जीता था।

नडाल ने कहा कि उनका लक्ष्य अपने करियर की अवधि बढ़ाना और वह करना है जो उन्हें खुश करता है।

उनका कहना था कि वह प्रतिस्पर्धा के अधिकतम स्तर पर अपने लक्ष्यों को पूरा करने की कोशिश जारी रखेंगे।

star player rafael nadal will not play in wimbledon tokyo olympics

इस महीने की शुरुआत में नडाल फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे लेकिन उन्हें नोवाक जोकोविक ने हरा दिया था।

नडाल ने कहा कि फ्रेंच ओपन और विंबल्डन के बीच केवल दो सप्ताह का अंतर होने के कारण उनके शरीर के लिए थकान से उबरना आसान नहीं है।

35 वर्षीय नडाल ने विंबल्डन और टोक्यो ओलंपिक्स से हटने के अपने फैसले की जानकारी ट्वीट से दी।

उन्होंने ट्वीट में कहा, “मैंने इस वर्ष की विंबल्डन चैम्पियनशिप और टोक्यो ओलंपिक गेम्स में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।

मेरे लिए यह फैसला आसान नहीं था लेकिन अपने शरीर की स्थिति को देखने और अपनी टीम के साथ बातचीत करने के बाद मुझे लगता है कि यह सही फैसला है।”

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button