breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराज्यों की खबरें
Trending

जानें उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में कब और कहाँ होगा मतदान

Uttar Pradesh Election 2024 - केंद्र की सत्ता का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है, यानी जिसे लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश (UP) जीत लिया, समझिए दिल्ली में उसका ही शासन होगा।

Uttar Pradesh LokSabha Election Know when and where voting will be held in 7 phases on 80 Seats

उत्तर प्रदेश/ नयी दिल्ली (समयधारा) : उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024..(Uttar Pradesh Lok Sabha Elections 2024) का शंखनाद हो गया है।

चुनाव आयोग (Election Commission) ने आम चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

इस बार चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे और 4 जून को मतगणना के साथ खत्म होंगे।

कहते हैं कि केंद्र की सत्ता का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है।

यानी जिसे लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश (UP) जीत लिया, समझिए दिल्ली में उसका ही शासन होगा।

सभी की निगाहें हर बार की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश पर ही टिकी हैं। UP में सभी सातों चरणों में वोटिंग होगी।

Sunday Thoughts – किताबें आदमी को यह बताने के…

इस राज्य को अक्सर देश का राजनीतिक हृदय भी माना जाता है।

देश के नेतृत्व को आकार देने में UP के ऐतिहासिक महत्व को कम करके आंका नहीं जा सकता है,

क्योंकि किसी भी और राज्य के मुकाबले इसने देश को आठ प्रधानमंत्री दिए हैं।

कुल 80 संसदीय क्षेत्र के साथ, उत्तर प्रदेश सीटों के संख्या के मामले में देश का सबसे बड़ा राज्य है। राज्य में 63 अनारक्षित सीटें और 17 सीटें SC उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। पिछले चुनावों में, BJP के नेतृत्व वाले NDA ने 64 सीटों के साथ भारी बहुमत हासिल किया था।

Loksabha Election जानें किस चरण में कब कहाँ कितने सीटों पर होंगे चुनाव

  1. पहला चरण (19 अप्रैल 2024) : सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत
  2. दूसरा चरण (26 अप्रैल 2024)  : अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा
  3. तीसरा चरण (07 मई 2024) : संभल, हाथरस, फतेहपुर, सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, और बरेली
  4. चौथा चरण (13 मई 2024) : शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, अकबरपुर और बहराइच
  5. पांचवा चरण (20 मई 2024) : जालौन, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा
  6. छठा चरण (25 मई 2024) : श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर इलाहाबाद, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही,लालगंज और आजमगढ़
  7. सातवाँ चरण (01 जून 2024) : महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोषी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज

Uttar Pradesh LokSabha Election Know when and where voting will be held in 7 phases on 80 Seats

जबकि BSP, SP और RLD वाला महागठबंधन महज 15 सीटों पर ही समिट कर रह गया। इसके अलावा कांग्रेस के नेतृत्व वाला UPA लड़खड़ा गया और चुनावी लड़ाई के बीच केवल एक सीट सुरक्षित करने में सफल रहा।

Loksabha Election 2024 का हुआ शंखनाद, 19 अप्रैल से 7 चरणों में चुनाव, 4 जून को नतीजे

चुनाव आयोग के शेड्यूल के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 11 अप्रैल, 2019 से शुरू हुए और सात चरणों मतदान हुआ। उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। आदर्श आचार संहिता 10 मार्च की शाम से लागू हो गई थी और 11 अप्रैल को मतदान के बाद 23 मई को मतगणना की पूरी पूरी होने तक लागू रही।

उत्तर प्रदेश में इस बार के राजनीतिक समीकरण बेहद ही अलग हैं। बीजेपी के नेतृत्व वाला NDA एक बार फिर अपना दबदबा कायम करने के लिए तैयार है। BJP की नजर लगभग 70 सीटों पर है। हाल ही में बीजेपी को राष्ट्रीय जनता दल का साथ भी मिल गया है।

इस बीच, विपक्ष का नया I.N.D.I.A गठबंधन मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था को उलटने के लिए अपनी पूरी ताकत जुटा रहा है। तमाम उतार-चढ़ाव और विवादों से जूझते हुए आखिरकार समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने यूपी में सीट शेयरिंग को अंजाम तक पहुंचा दिया। कांग्रेस इस बार महज 17 सीटों पर ही लड़ेगा, जबकि बाकी बची 62 सीटों पर अखिलेश यादव की पार्टी और गठबंधन की दूसरे साथी अपने उम्मीदवार उतारेंगे।

बस कुछ ही देर में होगा लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान, 6-7 चरणों में हो सकते है Election

उधर एक क्षेत्रिए दल मायावती की बहुजन समाज पार्टी इस बार न इसके साथ है, न उसके साथ है। मतलब BSP ने NDA या I.N.D.I.A. गठबंधन, किसी के साथ भी हाथ नहीं मिलाया है और स्वतंत्र रूप से अपना चुनावी रास्ता तय करने का विकल्प चुना है।

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में वोटिंग कराने का ऐलान किया है। यहां भी नतीजे 4 जून को आएंगे। प्रदेश की सभी 80 सीटों पर रिजल्ट को जारी करने के लिए जिलास्तर पर काउंटिंग सेंटर बनाए जाएंगे। इन काउंटिंग सेंटर पर प्रशासनिक स्तर पर विशेष रूप से सुरक्षा बलों की तैनाती होगी।

Uttar Pradesh LokSabha Election Know when and where voting will be held in 7 phases on 80 Seats

 इससे पहले,

Loksabha Election 2024 का हुआ शंखनाद, 19 अप्रैल से 7 चरणों में चुनाव, 4 जून को नतीजे l

7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव। 543 संसदीय क्षेत्र में वोटिंग होगी। 412 सामान्य सीटें, एससी 84 और एसटी 47 l 
  • पहला चरण : 19 अप्रैल  (Phase-1)  का नोटिफिकेशन 20 मार्च को जारी होगा। नॉमिनेशन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च होगी। 28 मार्च को नामांकन पत्र की जांच। 30 मार्च को नामांकन वापस लिया जा सकेगा। 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। पहले फेज में 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।
  • दूसरा चरण  : 26 अप्रैल  (Phase-2)  के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 28 मार्च को जारी किया जाएगा। 4 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किया जा सके। 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 8 अप्रैल तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। 26 अप्रैल को यहां वोटिंग होगी। दूसरे फेज मे 89 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी l
  • तीसरा चरण : 7 मई  (Phase-3)  का नोटिफिकेशन 12 अप्रैल को जारी होगा। 19 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 22 अप्रैल तक नांमाकन वापस लिए जा सकते हैं। तीसरे फेज में 7 मई को वोटिंग होगी। 4 जून को नतीजे आएंगे। तीसरे चरण में 94 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।
  • चौथा चरण : 13 मई (Phase-4) का नोटिफिकेशन 18 अप्रौल को जारी होगा। 25 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 29 अप्रैल तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। चौथे फेज में 13 मई को वोटिंग होगी। 4 जून को नतीजे आएंगे। चौथे फेज में 96 सीटों पर वोटिंग होगी

Uttar Pradesh LokSabha Election Know when and where voting will be held in 7 phases on 80 Seats

  • पांचवा चरण :  20 मई (Phase-5) का नोटिफिकेशन 26 अप्रैल को जारी होगा। 3 मई तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। 4 मई को नामांकन पत्र की जांच होगी. 6 मई तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। 20 मई को वोटिंग होगी। 4 जून को नतीजे आएंगे। पांचवें चरण में 49 सीटों पर वोटिंग होगी।
  • छठा चरण : 25 मई (Phase-6) के लिए 29 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा। 6 मई तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। नामांकन पत्रों की जांच 7 मई को होगा। 9 मई तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। छठे फेज की वोटिंग 25 मई को होगी। छठे चरण में 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।
  • सातवाँ चरण : 1 जून  (Phase-7) अंतिम चरण के लिए नोटिफिकेशन 7 मई को जारी किया जाएगा। 14 मई तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 17 मई को नामांकन वापस लिया जा सकता है। अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। 4 जून को नतीजे आएंगे। अंतिम चरण में 57 सीटों पर वोटिंग होगी l

वही चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के तारीखों का भी ऐलान चुनाव आयोग ने किया l 

सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश में एकसाथ विधानसभा चुनाव होंगे। आंध्र प्रदेश में 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन और वोटिंग 13 मई को होगी। अरुणाचल प्रदेश में 20 मार्च को नोटिफिकेशन और 19 अप्रैल को वोटिंग। सिक्किम में 20 मार्च को नोटिफिकेशन और 19 अप्रैल को वोटिंग। ओडिशा में पहला नोटिफिकेशन 18 अप्रैल को और वोटिंग 13 मई। दूसरा नोटिफिकेशन 28 अप्रैल को नोटिफिकेशन होगा।

सबसे पहले बताते है कितने चरणों में और कब चुनाव होंगे l 

  • पहला चरण : 19 अप्रैल 
  • दूसरा चरण  : 26 अप्रैल 
  • तीसरा चरण : 7 मई  
  • चौथा चरण : 13 मई 
  • पांचवा चरण :  20 मई 
  • छठा चरण : 25 मई 
  • सातवाँ चरण : 1 जून 

मतगणना / नतीजे 

4 जून 2024 

Uttar Pradesh LokSabha Election Know when and where voting will be held in 7 phases on 80 Seats

बस कुछ ही देर में होगा लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान, 6-7 चरणों में हो सकते है Election

लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है,

चुनाव आयोग ने कहा कि मसल पावर, मनी पावर, मिसइनफॉर्मेशन और वायलेशन ये चार तरह की चुनौतियां आयोग के सामने हैं। मसल पावर को कंट्रोल के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाबल की तैनाती की जाएगी। मनी पावर पर हम सख्ती बरत रहे हैं। पिछले 11 विधानसभा चुनाव में हमने 34 सौ करोड़ रुपये जब्त किया था। मिसइन्फॉर्मेशन रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। अफवाह फैलाने के लिए इंस्ट्रक्शन दिए गए हैं। सेक्शन 69 और 73 आईटी एक्ट के तहत सभी अधिकृत अधिकारी सोशल मीडिया पोस्ट को हटाने का आदेश दे सकते हैं। अगर कोई फर्जी पोस्ट करेगा तो हम वैसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। मिथ बनाम हकीकत नामक वेबसाइट चु्नाव आयोग शुरू करेगा ताकि सबको हकीकत का पता चले। सोशल मीडिया पर जो भी सूचना आए उसको आम लोग भी जरा देखकर भी आगे बढ़ाए। आखिरी दिक्कत है चुनावी प्रक्रिया का वायलेशन। हमने राजनीतिक दलों से कहा है कि वो स्टार कैंपेनर को हमारी गाइडलाइन दे दें। आचार संहिता के उल्लंघन के खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे।

 

Thoughts In Hindi-ख़ुशी उनको नहीं मिलती जो…

Uttar Pradesh LokSabha Election Know when and where voting will be held in 7 phases on 80 Seats

चुनाव आयोग ने कहा कि इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एकसाथ लागू होगी कि जो 85 साल से ज्यादा उम्र के मतदाता हैं। उन सबके पास हम फॉर्म पहुंचाएंगे। अगर वो ये कहेंगे कि वो बूथ पर नहीं आएंगे तो हम उनके घर वोट लेने जाएंगे। पहाड़ के बर्फ से लेकर जंगल में भी जाएंगे। वोटर के लिए हम तमाम कोशिश करेंगे

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि पिछले 11 विधानसभा चुनाव में 3400 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे। इसबार के चुनाव में भी आयोग मनी पावर पर रोक लगाने के लिए प्रतिबद्ध है।

चुनाव आयोग ने कहा कि मसल पावर, मनी पावर, मिसइनफॉर्मेशन और वायलेशन ये चार तरह की चुनौतियां आयोग के सामने हैं। मसल पावर को कंट्रोल के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाबल की तैनाती की जाएगी l 

चुनाव आयोग ने बताया कि देश में इसबार 97 करोड़ वोटर हैं जो आम चुनाव में वोट डालेंगे। इस बार 19 करोड़ ज्यादा युवा वोटर हैं।

सुखबीर सिंह-ज्ञानेश कुमार बने नए चुनाव आयुक्त

चुनाव आयोग ने कहा कि इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एकसाथ लागू होगी कि जो 85 साल से ज्यादा उम्र के मतदाता हैं। उन सबके पास हम फॉर्म पहुंचाएंगे। अगर वो ये कहेंगे कि वो बूथ पर नहीं आएंगे तो हम उनके घर वोट लेने जाएंगे। पहाड़ के बर्फ से लेकर जंगल में भी जाएंगे। वोटर के लिए हम तमाम कोशिश करेंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पिछले 2 साल से इस चुनाव के लिए तैयारी चल रही है।

राजीव कुमार ने बताया कि देश में इस बार के चुनाव में 97 करोड़ रिजस्टर्ड वोटर हैं। 1.5 करोड़ सुरक्षाबल और मतदान कर्मचारी इस चुनाव कराएंगे। 400 से ज्यादा विधानसभा चुनाव हम कर चुके हैं। 17 लोकसभा के चुनाव करा चुके हैं।

Uttar Pradesh LokSabha Election Know when and where voting will be held in 7 phases on 80 Seats

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है। इसके अलावा कई विधानसभा के लिए भी चुनाव होंगे। विज्ञान भवन में चुनाव की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही है। कुमार ने कहा कि वह पूरी निष्पक्षता के साथ चुनाव कराएंगे।

 

शेयरों में पिटाई के चलते निवेशकों के 13.5700000000000000 (13.57लाख करोड़) स्वाहा..!!

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। कुछ देर में चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान।

 

इसी के साथ देश में नयी सरकार किसकी बनेगी उसकी चाबी आम जनता के हाथ आ गयी है l

जानें लोकसभा चुनाव से जुड़ीं सटीक ख़बरें : 

आम चुनाव के 7 चरणों की तारीखें 

Uttar Pradesh LokSabha Election Know when and where voting will be held in 7 phases on 80 Seats

मतगणना/नतीजें 

इससे पहले, 

लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है, इसी के साथ देश में नयी सरकार किसकी बनेगी उसकी चाभी आम जनता के हाथ आ गयी है l

निर्वाचन आयोग आज यानी शनिवार दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनावों की घोषणा कर देगा।

शेड्यूल की घोषणा होते ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।

लोकसभा चुनावों के साथ ही ओडिशा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव के भी ऐलान हो सकते हैं।

हरियाणा में बीजेपी का बड़ा खेला, मनोहर गए सैनी आए

Uttar Pradesh LokSabha Election Know when and where voting will be held in 7 phases on 80 Seats

आम चुनाव का शेड्यूल जारी होने से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा,

आज (16 मार्च) महत्वपूर्ण दिन है। देश के लिए आज दोपहर 3 बजे से आम चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।

लोकसभा चुनावों 2024 के साथ ही जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की तरीखों का भी ऐलान हो सकता है।

हालांकि, निर्वाचन आयोग की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

हाल ही में निर्वानच आयोग की एक टीम ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था।

Uttar Pradesh LokSabha Election Know when and where voting will be held in 7 phases on 80 Seats

वहीं, केंद्र शासित प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग को जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र बहाल करने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए

और केंद्र शासित प्रदेश में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान करना चाहिए।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शेड्यूल जारी होने से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा,

आज (16 मार्च) महत्वपूर्ण दिन है। देश के लिए आज दोपहर 3 बजे से आम चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।

बता दें कि निर्वाचन आयोग आज यानी शनिवार दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनावों की घोषणा कर देगा।

शेड्यूल की घोषणा होते ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।

Uttar Pradesh LokSabha Election Know when and where voting will be held in 7 phases on 80 Seats

लोकसभा चुनावों के साथ ही ओडिशा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव के भी ऐलान हो सकते हैं।

उम्मीद की जा रही है कि जम्मू-कश्मीर के लिए भी विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनावों के साथ ही करा दिए जाएं।

इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों में 12 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर करीब 97 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं।

पिछले संसदीय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 303 सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस को 52 सीट मिली थीं।

वह लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद हासिल करने के लिए पर्याप्त संख्या बल नहीं जुटा पाई थी।

Uttar Pradesh LokSabha Election Know when and where voting will be held in 7 phases on 80 Seats

आगामी संसदीय चुनाव को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) के लिए ‘करो या मरो’ के मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है।

निर्वाचन आयोग (ECI) आज (16 मार्च) लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है।

शनिवार दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस है। 2019 में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव कराए गए थे।

इस बार भी माना जा रहा है कि आम चुनाव 6 या 7 चरणों में ही होंगे।

लोकसभा चुनावों के साथ ही ओडिशा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव के भी ऐलान हो सकते हैं।

‘न्यूज 18’ के मेगा ओपीनियन पोल के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) आगामी चुनावों में ऐतिहासिक जनादेश की ओर बढ़ रहा है।

Uttar Pradesh LokSabha Election Know when and where voting will be held in 7 phases on 80 Seats

इसमें दावा किया गया है कि राजग को 543 सदस्यीय लोकसभा में 411 सीट मिल सकती हैं जिसमें से अकेले बीजेपी को रिकॉर्ड 350 सीट मिल सकती हैं।

वहीं, ‘एबीपी-सीवोटर’ के एक ओपीनियन पोल के अनुसार, विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) को चुनाव के लिहाज से अहम राज्य उत्तर प्रदेश में महज छह सीट मिल सकती है।

लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र को अंतिम रूप देने और चुनाव की रणनीति पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस कार्य समिति 19 मार्च को दिल्ली में बैठक करेगी।

निर्वाचन आयोग (ECI) आज (16 मार्च) लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है।

शनिवार दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस है। 2019 में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव कराए गए थे।

(इनपुट एजेंसी से)

Uttar Pradesh LokSabha Election Know when and where voting will be held in 7 phases on 80 Seats

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button