breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीतिराजनीतिक खबरेंविश्व
Trending

G20 Summit 2023:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर G20 राष्ट्राध्यक्षों ने दी श्रद्धांजलि,पीएम मोदी ने किया स्वागत

G-20 शिखर सम्मेलन में नई दिल्ली घोषणा पत्र(G20 New Delhi Leaders' Declaration)को मंजूरी मिल गई है.

नई दिल्ली:G20-Summit-2023-Latest-update-world-leaders-pay-tribute-to-Mahatma-Gandhi:भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित जी 20 शिखर सम्मेलन(G 20 Summit New Delhi) का आज दूसरा दिन है।

जी 20 सम्मेलन 2023(G20 Summit 2023)में सम्मिलित विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने आज,10 सितंबर को देश के राष्ट्रपति महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)की समाधि राजघाट(Rajghat)जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित(G20-Summit-2023-Latest-update-world-leaders-pay-tribute-to-Mahatma-Gandhi)की।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन(US President Joe Biden), ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक(UK PM Rishi Sunak),जर्मनी चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सहित सभी राष्ट्राध्यक्ष एक-एक करके बापू के समाधि स्थल पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित(G20-Summit-2023-Latest-update-world-leaders-pay-tribute-to-Mahatma-Gandhi)किए।

G20-Summit-2023-Latest-update-world-leaders-pay-tribute-to-Mahatma-Gandhi

 

पीएम मोदी ने सभी राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत(G20-Summit-2023-Latest-update-world-leaders-pay-tribute-to-Mahatma-Gandhi-Modi-welcome)किया।

जी 20 शिखर सम्मेलन(G 20 Summit in India)की अध्यक्षता इस वर्ष भारत कर रहा है और बीते दिन इस समिट में दो सत्र संपन्न हुए।

आज शिखर सम्मेलन का दूसरा दिन है और तीसरा सत्र का आगाज होने जा रहा है।

दिल्ली में आयोजित जी-20 के पहले दिन देश को बड़ी कूटनीतिक सफलता मिली है।

दरअसल,G-20 शिखर सम्मेलन में नई दिल्ली घोषणा पत्र(G20 New Delhi Leaders’ Declaration)को मंजूरी मिल गई है.

दिल्लीवासी कृप्या ध्यान दें! G-20 फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते कई रास्ते बंद,जानें ले ट्रैफिक डायवर्जन

कुछ सवाल थे, कुछ रुकावटें थीं, लेकिन तमाम चुनौतियों के बीच दिल्ली घोषणा-पत्र को जी-20 में आम राय से स्वीकार कर लिया गया.कहीं से कोई विरोध नहीं, सिर्फ समर्थन। यह भारत की कूटनीतिक कामयाबी बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जी 20 के पहले दिन दुनिया के दिग्गज नेताओं ने उन मुद्दों पर भी सहमति जता दी,जिनपर वे बंटे दिख रहे थे।

चीन ने भी घोषणा-पत्र को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया. भारत को भरोसा था वो कामयाब रहेगा और ये कामयाबी पहले ही दिन मिल गई।

G20 की बैठक भारत की अध्यक्षता में मील का पत्थर बन(G20-Summit-2023-Latest-update-world-leaders-pay-tribute-to-Mahatma-Gandhi) गई।

आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत से वियतनाम जाएंगे।

बाइडेन दिल्ली से सीधे हनोई एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, लेकिन रवाना होने से पहले बाइडेन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट जाएंगे।

 

IndiaVsBharat: मोदी सरकार बदलने जा रही है देश का नाम? ‘इंडिया’ की जगह अब सिर्फ ‘भारत’,दस्तावेज से मचा बवाल

 

 

 

 

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक पहुंचे अक्षरधाम मंदिर

UK के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा अक्षरधाम मंदिर में पूजा करने पर मंदिर निदेशक ज्योतिंद्र दवे ने कहा कि उनकी पूजा बहुत (देर तक) रही।
जो उनके साथ रहे वे कह रहे थे कि हमारे पास समय कम हैं लेकिन हम उनको कैसे रोक सकते थे? उन्होंने श्रद्धा के साथ पूजा की।
हमने उनको अक्षरधाम मंदिर दिखाया और उनको एक मॉडल भी दिया, जिससे उनको मंदिर की याद रहे।
उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं. जिनको हमने उपहार भी दिए. वे एक दम श्रद्धावान इंसान हैं।

G20 समिट का आज दूसरा दिन है. आज अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन समेत कई राष्ट्राध्यक्ष राजघाट जाएंगे.
यहां G20 के प्रतिनिधियों के साथ वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. सुरक्षा के मद्देनजर राजघाट के आसपास के सारे इलाके सील कर दिए गए हैं.
G20-Summit-2023-Latest-update-world-leaders-pay-tribute-to-Mahatma-Gandhi

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button