breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीतिराज्यों की खबरें

Breaking News – महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार पर संकट के बादल, एकनाथ शिंदे के साथ 20 विधायक सूरत में

एकनाथ शिंदे हिलाएंगे शिवसेना की कुर्सी, शिवसेना के लिए कितने महत्वपूर्ण है शिंदे..?

BreakingNews Thackerays government in Maharashtra is in crisis Eknath Shinde along with 20 MLAs in Surat

मुंबई/महाराष्ट्र (समयधारा) : महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार पर संकट के बादल छाए हुए है l

शिवसेना के बड़े कद्दावर नेता एकनाथ शिंदे  का फ़ोन नहीं लग रहा है l

वही मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार वह सूरत में 20 विधायकों के साथ एक होटल में रुके हुए है l

वही दूसरी और  उद्धव ठाकरे ने एक आपात बैठक बुलाई है l

बीजेपी व् महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस दिल्ली रवाना हो गए l

महाराष्ट्र की राजनीति में तेजी से समीकरण बदल रहे है l ऐसे में कई सवाल खड़े हो गए है l जिनका जवाब जानना जरुरी है l 

Maharashtra Political crisis: संकट में उद्धव सरकार,एकनाथ शिंदे सहित 13 शिवसेना विधायक पहुंचे गुजरात

  • महाराष्ट्र में क्या उद्धव सरकार की कुर्सी हिल रही है?
  • क्या फिर से महाराष्ट्र में सियासी समीकरण बदलेंगे?
  • क्या इन सब के पीछे बीजेपी का हाथ है..? 
  • क्या महाराष्ट्र की राजनीति का राष्ट्रपति चुनाव पर असर होगा..? 

शिवसेना के कुछ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है और इससे नाराज उद्धव ठाकरे ने आपात बैठक बुलाई है।

इधर, विधायकों ने पार्टी हाईकमान के लिए आपात स्थिति ही खड़ी कर दी।

जी हां, राज्यसभा चुनाव के बाद विधान परिषद चुनाव में ऐसा ‘खेला’ हुआ कि महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आ गया।

सोमवार रात आए विधान परिषद की 10 सीटों के चुनाव नतीजों में भाजपा को 5, एनसीपी और शिवसेना को 2-2 सीटों पर जीत मिली।

एक सीट कांग्रेस के पास गई। देवेंद्र फडणवीस के बयानों से साफ संकेत मिला कि भाजपा को शिवसेना या गठबंधन के विधायकों की क्रॉस वोटिंग का फायदा मिला है।

International Yoga Day 2022: आज भारत मना रहा 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस,PM मोदी,केजरीवाल सहित कई मंत्रियों,जवानों ने किया योग,जानें अहम बातें

BreakingNews Thackerays government in Maharashtra is in crisis Eknath Shinde along with 20 MLAs in Surat

जो विधायक सूरत आए महाराष्ट्र के विधायकों की बात करें तो कुल 17 विधायकों के नाम सामने आने लगे हैं। इनमें से कुछ हैं:
1- भारत बोघवले
2- प्रताप सरनाकी
3- बालाजी किनिकर
4- भारत गोगावले (महाड)
5- प्रताप सरनाइक (ओवला-माजीवाड़ा)
6- बालाजी किनिकर (अंबरनाथ)
7- संजय गायकवाड़ (बुलढाणा)
8- ज्ञानराज चौगुले (उमरगा)
9 – संजय शिरसाट (औरंगाबाद पश्चिम)

मुंबई में उद्धव ठाकरे ने पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है।

मुंबई में कहा रहा है कि 10-12 विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है।

अब उद्धव की बैठक से काफी कुछ साफ हो जाएगा। जितने विधायक इस बैठक में नहीं पहुंचे,

उतने भाजपा के खेमे में जाने की तरफ कदम बढ़ा सकते हैं। कुछ विधायक आधी रात के बाद ही सूरत के लिए निकल गए थे।

BreakingNews Thackerays government in Maharashtra is in crisis Eknath Shinde along with 20 MLAs in Surat

भाजपा शासित राज्य के होटल में रुकने का मतलब ही है कि खेला शुरू हो चुका है।

मुंबई से लेकर दिल्ली तक हलचल बढ़ गई है। शरद पवार के दिल्ली वाले घर पर बैठकों का दौर शुरू हो गया है।

शेयर मार्केट में जोरदार तेजी, M&M-Dabur-Infosys-TCS आदि शेयर फोकस में

एनसीपी के नेता अजित पवार और जयंत पाटिल दिल्ली रवाना हो गए हैं।

आज सुबह विपक्षी दलों को राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर आमराय बनाने के लिए बैठक करनी थी

लेकिन पवार के लिए अब उद्धव सरकार को बचाना प्राथमिकता है। फूट के डर से कांग्रेस ने भी अपने विधायकों को दिल्ली बुला लिया है।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button