breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरें

Gandhi Jayanti 2020: राष्ट्रपति कोविंद, उपराष्ट्रपति नायडू, पीएम मोदी आदि ने दी श्रद्धांजलि

‘बापू ने अपने जीवन एवं विचारों से हमें सच्चाई, प्रेम और मानवता की नि:स्वार्थ सेवा का मार्ग दिखाया : नायडू

gandhi-jayanti-2020 president-kovind-pm-modi-vice-president-naidu-pays-tribute-to-gandhi-jayanti 151th-anniversary

नई दिल्ली (समयधारा) : आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 151वीं जयंती है।

हर साल 2 अक्टूबर का दिन गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है।

अंग्रेजों से भारत को मुक्त करवाने वाले महात्मा गांधी के विचार आज भी लोगों को एक नई दिशा दे रहे हैं।

उन्होंने अपना पूरा जीवन निडर होकर लोगों के अधिकारों और सम्मान के लिए संघर्ष किया।

बात करें महात्मा गांधी के बारें में तो, उनका पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था। बाद में लोग उन्हें बापू कहकर बुलाने लगे। 

महात्मा गांधी का गुजरात के पोरबंदर में 1869 में आज ही के दिन जन्म हुआ था।

gandhi-jayanti-2020 president-kovind-pm-modi-vice-president-naidu-pays-tribute-to-gandhi-jayanti 151th-anniversary

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसक विरोध की उनकी सीख को आज भी पूरी दुनिया में सम्मान के साथ न केवल याद करती है और उसका पालन भी करती है।

दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों के अधिकारों के लिए संघर्ष के दौरान स्व शुद्धिकरण और सत्याग्रह से शुरू,

उनके प्रयोग ने दुनिया को अहिंसक विरोध के रूप में प्रतिरोध का सबसे शक्तिशाली और कारगर हथियार दे डाला।

सत्य और अहिंसा के सिद्धांत के दम पर उन्होंने ब्रिटश हुकूमत को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था।

महात्मा गांधी की जयंती पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि गांधी जयंती के दिन,

कृतज्ञ राष्‍ट्र की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूं।

सत्‍य,अहिंसा और प्रेम का उनका संदेश समाज में समरसता और सौहार्द का संचार करके समस्त विश्‍व के कल्‍याण का मार्ग प्रशस्‍त करता है।

gandhi-jayanti-2020 president-kovind-pm-modi-vice-president-naidu-pays-tribute-to-gandhi-jayanti 151th-anniversary

वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम GandhiJayanti पर प्यारे बापू को नमन करते हैं।

बापू के आदर्श हमें एक समृद्ध और करुण भारत बनाने में मार्गदर्शन करते रहेंगे।

पीएम मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को विजय घाट पर श्रद्धांजलि दी। 

वहीं राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने महात्मा गांधी को राजघाट पर श्रद्धांजलि दी।

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को कहा कि महात्मा गांधी ने हमें सच्चाई एवं नि:स्वार्थ सेवा का मार्ग दिखाया।

नायडू ने महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर याद करते हुए कहा,

‘‘बापू ने अपने जीवन एवं विचारों से हमें सच्चाई, प्रेम और मानवता की नि:स्वार्थ सेवा का मार्ग दिखाया।’’

gandhi-jayanti-2020 president-kovind-pm-modi-vice-president-naidu-pays-tribute-to-gandhi-jayanti 151th-anniversary

वेंकैया नायडू कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। वह 30 सितंबर को संक्रमित पाए गए थे और फिलहाल Home Isolation में हैं।

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया कि

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बापू को नमन करते हुए कहा, गांधी जी के असाधारण व्यक्तित्व व साधनापूर्ण जीवन ने विश्व को शांति, अहिंसा और सद्भाव का मार्ग दिखाया।

स्वदेशी के उपयोग को बढ़ाने के उनके स्वप्न को पूर्ण करने के लिए आज पूरा देश मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ स्वदेशी को अपना रहा है।

गांधी जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन। गांधी जी के तो अमर हुए ही उनके साथ-साथ उनके कई विचार अमर हो गए l उनमे से ही कुछ अमर सुविचार/बातें  इस प्रकार है l 

  • पाप से घृणा करो पर पापी से नहीं, क्षमादान बहुत मूल्यवान चीज है।
  • स्वयं को जानने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है खुद को औरों की सेवा में लगा देना।
  • आप तब तक यह नहीं समझ पाते कि आपके लिए कौन महत्वपूर्ण है, जब तक आप उन्हें वास्तव में खो नहीं देते।
  • अहिंसा के बिना सत्य का अनुभव नहीं हो सकता, अहिंसा का पहला सिद्धांत हर अमानवीय चीज के प्रति असहयोग करना है।

gandhi-jayanti-2020 president-kovind-pm-modi-vice-president-naidu-pays-tribute-to-gandhi-jayanti 151th-anniversary

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button