breaking_newsअन्य ताजा खबरेंराजनीतिक खबरेंविभिन्न खबरेंविश्व
Trending

बड़ी खबर : ईरान के लिए कुछ भी सही नहीं, मिसाइल हमला, विमान हादसा और अब भूकंप के झटके

ईरान में 4.9 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गए l अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं l

iran-attacks-us-military-bases-in-iraq earthquake plane-crash all-updates-in-hindi

ईरान में सबकुछ सही नहीं चल रहा है l पहले जनरल सुलेमानी के मौत के बाद अब वहा एक यात्री विमान क्रेश हो गया l

वही अभी-अभी खबर आई है कि ईरान में 4.9 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गए l

ईरान के बुशहर के पास 4.9 तीव्रता के भूकंप के झटके आये है। गौरतलब है की बुशहर में ईरान का एक परमाणु प्रतिष्ठान भी है।

तेहरान के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया l इस विमान में 180 यात्री सवार थे l 

अभी तक मिली रही जानकारी के मुताबिक हादसे की वजह तकनीकी खामी बताई जा रही है।

पर सबसे बड़ा सवाल क्या इस विमान हादसे का ईरान और अमेरिका के बीच जारी तनाव से कोई संबंध है..?

पर अभी तक मिली जानकारी के अनुसार यह विमान तकनिकी खराबी के कारण क्रेश हुआ है l   

iran-attacks-us-military-bases-in-iraq earthquake plane-crash all-updates-in-hindi

वही इससे पहले,

ईरान ने 2 मिलिटरी बेस पर मिसाइल से हमला किया। जिस से हुए नुकसान की अभी तक कोई भी आधिकारिक पृष्ठी नहीं हुए है l 

अमेरिका सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले के बाद ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ का बयान,

‘ईरान ने यूएन चार्टर के आर्टिकल 51 के तहत ऐहतियाती कदम उठाए हैं।

इस सैन्य ठिकाने से हमारे नागरिकों और अधिकारियों पर कायराना तरीके से हमला किया।

हम जंग की ओर नहीं बढ़ना चाहते हैं, लेकिन किसी भी उकसावे के खिलाफ खुद की रक्षा करेंगे।’

ईरानी मिसाइल हमले के बाद अमेरिका राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का ट्वीट, ईरान ने 2 मिलिटरी बेस पर मिसाइल से हमला किया। सब ठीक है।

हम नुकसान का आकलन कर रहे हैं। हमारे पास दुनिया की सबसे आधुनिक संसाधनों से लैस सेना है, कल सुबह दूंगा बयान।’

iran-attacks-us-military-bases-in-iraq earthquake plane-crash all-updates-in-hindi

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button