breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशबिजनेसबिजनेस न्यूजमनी मंत्रामार्केट

बस 1 रुपया देकर पाएं 25 लाख रुपये, जानें क्या है तरीका

अगर आप भी ऐसे लोगों में से है जिनके पास गुजरे जमाने के सिक्के और नोट है तो आप लखपति बन सकते है। कैसे? चलिए बताते है...

How to earn 25 Lakh rupees with 1 rupee old coin

कोरोनावायरस(Coronavirus)के कारण लोगों कीआजीविका सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है और पैसों की किल्लत हर कोई झेल रहा है।

कई लोगों की नौकरी चली गई तो कई का बिजनेस ही ठप्प पड़ गया लेकिन घर और परिवार की जरूरतें तो ज्यों की त्यों कायम है।

ऐसे में जरूरी कि कोई ऐसा तरीका आपको पता हो जिससे घर बैठे ही आप लाखों में कमा सकें। सुनने में यह बात किसी फेयरी टेल से कम नहीं लगती

लेकिन सच में एक ऐसा तरीका है जिससे आप घर बैठे लाखों में कमाई कर सकते है और वह भी एक रुपये(1 rupees coin) के साथ। जी हां, बस फर्क इतना है कि यह 1रुपये का सिक्का पुराने जमाने का होना चाहिए।

दरअसल, हममे से कई लोगों को पुराने जमाने के टिकट,सिक्के और नोट इकट्ठा करने का शौक होता है,इसे एंटीक कलेक्शन कहते है।

इन एंटीक चीजों यानि सिक्कों,टिकटों और नोटों की नीलामी होती है,जिसमें आप अच्छी-खासी मोटी रकम कमा सकते है।

वहीं दूसरी ओर, कई ऐसे लोग है जिनके पास पुराने जमाने के सिक्के और नोट(old coins and notes) है लेकिन उन्हें बेकार समझकर उन्होंने घर के किसी बक्से या पोटली में डाला हुआ है।

अगर आप भी ऐसे लोगों में से है जिनके पास गुजरे जमाने के सिक्के और नोट है तो आप लखपति बन सकते है। कैसे? चलिए बताते (How to earn 25 Lakh rupees with 1 rupee old coin) है।

अगर आप भी पुराने जमाने के सिक्कों का कलेक्शन रखते है तो आप लखपति बन सकते है। बस आपको यह करना है कि आपके पास जो पुराने सिक्के है उन्हें चेक करें

और देखें कि क्या उनमें से कोई 1रुपये का ऐसा सिक्का है जो 1913  में बना था। अगर आपके पास सन 1913  वाला 1 रुपये का सिक्का है तो आपको लखपति बनने से कोई रोक नहीं सकता।

आपको घर बैठे ही इस सिक्के की एवज में पूरे 25 लाख रुपये मिल सकते है।

दरअस, यह सिक्का 100 वर्ष से भी पुराना है। इसलिए अब यह दुर्लभ हो चला है। जो लोग एंटीक चीजों की वैल्यू समझते है । वह इस प्रकार की दुर्लभ चीजों की एवज में आपको अच्छी-खासी रकम देते है।

भारत में पहले सोने-चांदी के सिक्के होते थे और उनपर राजा-महाराजा, ब्रिटिश गवर्नर और माता रानी की तस्वीरें हुआ करती थी।

इनपर की गई कारीगरी, इनकी धातु और नंबर दुर्लभ वस्तुओं में आते है इसलिए एंटीक कलेक्शन नीलामी में ऐसे सिक्कों और नोटों की बहुत अच्छी रकम मिल जाती है।

नीलामी में जितनी ऊंची बोली लगती है,उतनी ही अच्छी आपको रकम मिल जाती है। अगर आपके पास भी एंटीक चीजों का कलेक्शन है तो समझिएं पैसे कमाने का एक रास्ता आपको मिल गया।

 

1रुपये के 1913 में बने सिक्के की कीमत आज कम से कम 25 लाख रुपये

How to earn 25 Lakh rupees with 1 rupee old coin

बीते जमाने में राजे-रजवाड़े अपनी खुशियों के अवसर पर प्रजा और दरबारियों को इनाम में सिक्के बांटा करते थे। लेकिन आज हम जिस सिक्के की बात कर रहे है वह वर्ष 1913  में इस्तेमाल हुआ करता था।

इस सिक्के की धातु चांदी है। अब इस सिक्के को विक्टेरियन कैटेगरी में शामिल कर दिया गया है। 

यह सिक्का बहुत ही रेयर है। इस लिहाज से एंटीक सिक्कों के शौकीनों के बीच इसकी डिमांड काफी बढ़ गई है। इसे बेचने पर 25 लाख रुपये मिलेंगे।

 

आप घर बैठे 1रुपये के सिक्के को यहां बेच सकते है

How to earn 25 Lakh rupees with 1 rupee old coin

-यदि आपके पास 1913 में बना 1 रुपये का सिक्का है तो आप इसे इंडियामार्ट(IndiaMart)की वेबसाइट पर बेच सकते है।

-बस आपको इसके लिए इस वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा।

-जैसे ही अकाउंट बन जाता है तो आपको बतौर विक्रेता रजिस्टर होना होगा।

-आप यहां पर अपने सिक्के फोटो अपलोड करें और उन्हें सेल पर लगा दें।

बस आपके सिक्के को खरीदने वालों की लाइन लग जाएगी।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button