breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज

RelianceAGM2021 : 12711 रिलायंस रिटेल स्टोर्स खोलनें के साथ ही मुकेश अंबानी ने 10 लाख JOBS देने का किया वादा

रिलायंस की AGM में मुकेश अंबानी के कई बड़े ऐलान, सोलर एनर्जी के प्रोडक्शन के लिए प्लांट,रिसर्च, डिजाइन और प्रोडक्ट कैपिबिलिटी में निवेश की घोषणा

RelianceAGM2021: With the opening of 12711 Reliance retail stores Mukesh Ambani promised to give 10 lakh jobs in next 3years

नई दिल्ली : हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industries) की सालाना आम बैठक हुईl 

जिसमें कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम कोरोना के कारण मानवीय त्रासदी के बीच में खड़े हैं।

कंपनी के कई कर्मचारियों और शेयरहोल्डर्स ने कोरोना वायरस महामारी के कहर को झेला है। हमारी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं।

मुकेश अंबानी ने कहा कि

  • रिलायंस रिटेल अगले 3 साल में 10 लाख लोगों को जॉब देगी।
  • हम रिसर्च, डिजाइन और प्रोडक्ट कैपिबिलिटी में निवेश करेंगे।
  • हम सप्लाई चेन इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करेंगे और पूरे देश में सोर्स और कंजम्पशन लोकेशन को लिंक करेंगे।
  • सोलर एनर्जी के प्रोडक्शन के लिए प्लांट लगाए जाएंगे l 
  • हम एक एडवांस एनर्जी स्टोरेज बैटरी फैक्टरी बनाएंगे।
  • ग्रीन हाइड्रोजन के प्रोडक्शन के लिए कंपनी electrolyser फैक्टरी बनाएगी।

RelianceAGM2021: With the opening of 12711 Reliance retail stores Mukesh Ambani promised to give 10 lakh jobs in next 3years

मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में कहा कि रिलायंस रिटेल ने पिछले एक साल में 65000 नए जॉब क्रिएट किए और इसके कर्मचारियों की संख्या 2 लाख से अधिक हो गई।

कोरोना के वावजूद हमने 1500 नए स्टोर खोले, जोकि देश में किसी भी रिटेल कंपनी का एक साल में अब तक का सबसे बड़ा विस्तार है।

अब रिलायंस रिटेल के स्टोर्स की संख्या 12,711 हो गई है। आज हर आठवां भारतीय रिलायंस रिटेल से खरीदारी करता है।

हमारे apparel business ने हर रोज 5 लाख यूनिट यानी सालाना 18 करोड़ यूनिट्स की बिक्री की, जो ब्रिटेन, जर्मनी और स्पेन की कुल आबादी से ज्यादा है।

RelianceAGM2021: With the opening of 12711 Reliance retail stores Mukesh Ambani promised to give 10 lakh jobs in next 3years

AJIO फैशन और लाइफस्टाइल के लिए लीडिंग डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म बन गया है।

वहीं, रिलायंस रिटेल ने प्रति दिन 30 लाख यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री की।

JIOMART को एक दिन में सबसे अधिक 6.5 लाख ऑर्डर मिले।

पिछले एक साल में 150 शहरों में 3 लाख से अधिक दुकानदार और व्यापारियों को जियोमार्ट ने मदद दी है।

कोरोनावायरस संक्रमण के बावजूद  जियो का परफॉर्मेंस बेहतर रहा है।

जियो पहली ऐसी कंपनी बनी है जो चीन को छोड़ दें तो किसी एक देश में 40 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइब हैं।

इस वजह से जियो आज दुनिया की दूसरे सबसे बड़ी मोबाइल डाटा हैंडल करने वाली कंपनी बन गई है।

हमारी पहली योजना 4 गीगा  फैक्टरी बनाने की है। ये प्लांट न्यू एनर्जी इकोसिस्टम से लैस होंगे।

RelianceAGM2021: With the opening of 12711 Reliance retail stores Mukesh Ambani promised to give 10 lakh jobs in next 3years

अगले तीन साल में इन फैक्टरी के निर्माण पर कंपनी 60,000 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

उन्होंने कहा कि पिछले AGM से अब तक हमारा बिजनेस और फाइनेंस उम्मीद से भी अधिक बढ़ा है।

लेकिन हमें सबसे ज्यादा खुशी इस बात कि है कि हमने इस मुश्किल समय में मानवता की सेवा के लिए कई प्रयास किए हैं।

रिलायंस परिवार ने कोरोना के समय में बेहतरीन काम किया है, जिससे आज हमारे फाउंडिंग चेयरमैन धीरुभाई अंबानी हम पर गर्व कर रहे होंगे।

मुकेश अंबानी ने कहा कि RIL ने पिछले 1 साल में 75,000 नई नौकरियां दी हैं।

प्राइवेट सेक्टर में रिलांयस देश की सबसे बड़ी कस्टम और एक्साइज ड्यूटी पे करने वाली कंपनी है।

हम देश के सबसे बड़े merchandise exporter हैं। हम देश में सबसे अघिक GST, VATऔर इनकम टैक्स देते हैं।

हमने पिछले 1 साल में 3.24 लाख करोड़ रुपये इक्विटी कैपिटल जुटाये हैं।

हम इस बात से खुश हैं कि हमारे रिटेल शेयरहोल्डर्स को राइट्स इश्यू से 4 गुना रिटर्न मिला है।

उन्होंने कहा कि RIL का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू करीब 5,40,000 करोड़ रुपये है। हमारा कंज्यूमर बिजनेस काफी तेजी से बढ़ा है।

RelianceAGM2021: With the opening of 12711 Reliance retail stores Mukesh Ambani promised to give 10 lakh jobs in next 3years

उन्होंने कहा कि RIL का कंसोलिडेटेड EBITDA 98,000 करोड़ रुपये है, जिसमें लगभग 50% कंज्यूमर बिजनेस का योगदान है।

उन्होंने कहा कि Jio प्लेटफॉर्म वायरलेस कनेक्टिविटी के मामले में देश की सबसे बड़ी डिजिटल कंपनी है।

FY21 में JIO का रेवेन्यू 86,493 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का EBITDA 32,359 करोड़ रुपये रहा।

साथ ही JIO ने FY21 में 3.79 करोड़ नए ग्राहक जोड़े और देश के 22 सर्किल में से 19 में जियो टॉप पर है।

मुकेश अंबानी ने कहा कि हमने FY21 में जियो प्लेटफॉर्म और रिलायंस रिटेल के साथ राइट्स इश्यू और ऐसेट मोनेटाइजेशन के जरिये कुल 3.24 लाख करोड़ रुपये जुटाये हैं।

हमारे निवेशकों में दुनिया के टॉप फंड्स और कंपनियां शामिल हैं।

RelianceAGM2021: With the opening of 12711 Reliance retail stores Mukesh Ambani promised to give 10 lakh jobs in next 3years

इनमें सॉवरेन वेल्थ फंड और प्राइवेट इक्विटीज शामिल हैं। इससे हमें लॉन्ग-टर्म में वैल्यू क्रिएशन में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि हमने अपने शेयरहोल्डर्स को किसी भी भारतीय कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा और सफल राइट्स इश्यू दिया, जिससे 1 साल में ही उन्हें 4 गुना रिटर्न मिला है।

वहीं, नीता अंबानी ने कहा कि कोविड से लड़ने के लिए मजबूत कोविड केयर इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है।

हमने अपने मिशन COVID Infra से इसे हासिल करने की कोशिश की है।

कोरोना आउटब्रेक के बाद कुछ दिनों में ही हमने मुंबई में 250 बेड वाला कोविड डेडिकेटेड अस्पताल खड़ा कर दिया।

उन्होंने कहा कि जब कोविड का सेकेंड वेव आया तो हमने एडिशनल 875 बेड स्थापित किया।

पूरे देश में हमने कोविड केयर के लिए 2000 बेड की इंतजाम किया जो पूरी तरह से ऑक्सीजन सप्लाई से युक्त थे।

RelianceAGM2021: With the opening of 12711 Reliance retail stores Mukesh Ambani promised to give 10 lakh jobs in next 3years

उन्होंने कहा कि कोरोना से इस जंग में पूरी मेडिकल बिरादरी रियल हीरो है। उन्होंने अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर लोगों की जान बचाई। 

नीता अंबानी ने Mission Anna Seva का जिक्र करते हुए कहा कि लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में हमने

इस मिशन को शुरू किया ताकि जरूरतमंद लोगों को खाना मिल सके और उन्हें भूखे नहीं सोना पड़े।

इंसानों के साथ हमने यह सुनिश्चित किया कि कोई आवारा जानवर और मवेशी भी भूखा नहीं रहे।

आज यह हुनिया में किसी भी कॉर्पोरेट द्वारा चलाया जाने वाला सबसे बड़ा फूड प्रोग्राम है।

RelianceAGM2021: With the opening of 12711 Reliance retail stores Mukesh Ambani promised to give 10 lakh jobs in next 3years

हमने अब तक 7.5 करोड़ से अधिक जरूरतमंदों को भोजन कराया है। कंपनी की एनुअल रिपोर्ट वेबसाइट www.ril.com पर जारी की जाएगी।

आज की एजीएम में   Saudi Aramco डील, 5G Service Timeline,5G फोन और Jio Book जैसे बड़े एलान संभव हैं।

AGM से पहले RIL से जुड़ी एक और बड़ी खबर आई है।  Fitch ने कंपनी की Foreign-Currency रेटिंग बढ़ाकर BBB कर दी है।

वहीं, लोकल करेंसी आउटलुक स्टेबल पर बरकरार रखी है। आज की एजीएम में Saudi Aramco डील पर बड़ा अपडेट ये है कि Saudi Aramco के चेयरमैन के  RIL के बोर्ड में शामिल कर लिया गया है।

आज की एजीएम में 5G सर्विस शुरू करने का Timeline दिया जा सकता है।

इसके अलावा 5G स्मार्ट फोन, Jio Book लैपटॉप के लॉन्च से जुड़े एलान भी हो सकते हैं।

इसके अलावा आज की एजीएम में O2C कारोबार पर बड़े एलान संभव हैं।

कारोबार के डीमर्जर पर NCLT मंजूरी का अपडेट मिल सकता है। KG-D6 गैस प्रोडक्शन पर अपडेट मिल सकता है।

फ्यूल रिटेलिंग और इलेक्ट्रिक व्हीकल पर कंपनी के प्लान की भी जानकारी मिल सकती है।

इन सबके साथ ही कंपनी के रीटेल कारोबार और JioMart-WhatsApp डील पर भी अपडेट मिल सकता है।

इससे पहले,

आज, गुरुवार, 24जून को मुकेश अंबानी(MukeshAmbani)अधिकृत रिलायंस जियो(Reliance Jio)बेहद सस्ता 5G स्मार्टफोन और लैपटॉप पेश करने वाला है,जोकि दाम में कम के साथ काम में दम वाले फीचर्स से लैस होंगे।

JioPhone 5G-min

दरअसल, 24 जून को Reliance AGM 2021 होने जा रहा है,जिसमें रिलांयस जियो अपने अपकमिंग प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग और खासियतों के बारे में खुलासा करेगा।

प्राप्त रिपोर्ट्स के अनुसार,44वें रियालंस एनुअल जनरल मीटिंग में यूजर्स के लिए Reliance Next Generation Jio Phones के साथ ही किफायती Jio Book Laptop, Jio Phone 5G और 5G Service सरीखे प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है।

RelianceAGM2021: With the opening of 12711 Reliance retail stores Mukesh Ambani promised to give 10 lakh jobs in next 3years

Reliance Jio to be launch affordable Jio Phone 5G- Jio Book Laptop, Jio 5G service in Reliance AGM 2021-min
सस्ता जियो फोन5जी और सस्ता जियोबुक लैपटॉप

दुनियाभर में रिलायंस के इन अपकमिंग प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।

Reliance कर रहा है 5जी नेटवर्क की शुरुआत

पिछले दिनों रिलायंस से मुंबई में 5जी का ट्रायल शुरू किया और वह नोकिया, सैमसंग और एरिक्सन से बातचीत कर और भी शहरों में 5जी कनेक्टिविटी की ट्रायल की कोशिश में लगी है।

ऐसा कहा जा रहा है कि जल्दी ही रिलायंस भारत में 5जी नेटवर्क की शुरुआत करने वाला है।

5Gनेटवर्क का आरंभ होते ही एयरटेल(Airtel)और जियो(Jio)अपने यूजर्स के लिए 5जी कनेक्टिविटी को आरंभ कर देंगे।

गौरतलब है कि देश में तकरीबन एक वर्ष से 5जी स्मार्टफोन्स की ताबड़तोड़ बिक्री हो रही है।

अब यूजर्स ज्यादा से ज्यादा जेन नेक्स्ट 5जी स्मार्टफोन्स लेना चाहते है।

यही कारण है कि विभिन्न स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी अब भारत में 15 हजार रुपये के रेंज में भी अच्छे 5जी स्मार्टफोन यूजर्स को मुहैया करा रही है

और उनके ऊपर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स भी पेश कर रही है। वैसे, हमेशा की तरह अपने प्रतिद्वंदियों को धराशायी करने के लिए रिलायंस ने भी अब 5जी सेगमेंट स्मार्टफोन मार्केट में तगड़ी सेंधमारी की तैयारी कर ली है।

बकौल टेक एक्सपर्ट्स, रिलायंस का अपकमिंग जियोफोन्स 5जी(Jio Phone5G) 5000 रुपये से कम के रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

बेहद सस्ता 5G फोन और लैपटॉप

JioBook laptop-min

अपने पिछली एनुअल जनरल मीटिंग(Reliance AGM2020) में ही रिलायंस ने घोषणा कर दी थी कि वह आने वाले समय में Google की हेल्प से भारत में बेहद सस्ता 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करेगा

और अब गूगल(Google) और जियो(Jio) की मदद से देश में किफायती 5जी फोन लॉन्च भी होने वाला है, अभी यह फिलहाल टेस्टिंग फेज में है।

इतना ही नहीं, वर्तमान की जरुरतों को समझते हुए जियो बेहद सस्ता लैपटॉप JioBook भी लॉन्च करेगा।

RelianceAGM2021: With the opening of 12711 Reliance retail stores Mukesh Ambani promised to give 10 lakh jobs in next 3years

वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन पढ़ाई गांव-गांव और कस्बे-कस्बे में आज के टाइम में अहम हो चुकी है।

इसलिए रिलायंस जियो अपनी JioBook को ऐसे लोगों के लिए लॉन्च करेगा जोकि महंगे लैपटॉप को नहीं खरीद सकते।

जहां तक जियोबुक लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन्स की बात है तो कहा जा रहा है कि जियोबुक का स्क्रीन रेजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल होगा और इसे Qualcomm Snapdragon 665 SoC प्रोसेसर के साथ उतारा जाएगा।

जियो बुक को 2GB और 4GB RAM के साथ ही 32 GB और 64 GB स्टोरेज विकल्प में लॉन्च किया जा सकता है।

हालांकि JioBook में जियो का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम उपलब्ध होगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button