breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराज्यों की खबरें
Trending

Delhi में अगले 4-5 दिन और पड़ेगा कड़ाके का जाड़ा,4 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा,UP में शीत लहर का अलर्ट

यानि सप्ताहांत के अंत तक फिलहाल खून सुखा देने वाली इस ठंड़ से आपको निजात मिलने की संभावना नहीं है।

Delhi-weather-forecast-Cold-wave-in-winter-expected-next-4-5-days-says-IMD

नई दिल्ली:दिल्ली में सर्दी और गर्मी दोनों ही बेहिसाब(Delhi-weather-forecast)पड़ते है।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग(IMD)ने बताया है कि दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 4 से 5 दिन कड़ाके का जाड़ा पड़ सकता(Delhi-weather-forecast-Cold-wave-in-winter-expected-next-4-5-days-says-IMD) है।

इतना ही नहीं, कोहरा भी बहुत घना छाया रहेगा और शीत दिवस(Cold Day)के हालात बने रहने की संभावना है।

यानि सप्ताहांत के अंत तक फिलहाल खून सुखा देने वाली इस ठंड़ से आपको निजात मिलने की संभावना नहीं(Delhi-weather-forecast-Cold-wave-in-winter-expected-next-4-5-days-says-IMD)है।

हालांकि इसके पश्चात फिर भी थोड़ी राहत मिलने के संकेत है।

मंगलवार के दिन दिल्ली(Delhi)में सर्दी(Winter)का कहर जारी रहा। इस दौरान ठंड़ी हवाओं(Cold Wave)ने मैदानी इलाकों में लोगों को घर में भी थरथरा दिया।

दिल्ली,UP सहित उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी, मौसम विभाग ने दिया बड़ा अलर्ट

आईएमडी(IMD)के एक अधिकारी ने कहा, “कोहरे और आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश(UP)और बिहार में कड़ाके की ठंड रही.

दिल्ली के कुछ हिस्सों और राजस्थान तथा मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में ‘शीत दिवस’ की स्थिति देखी(winter in Delhi) गई।”

आईएमडी ने कहा कि अगले दो दिन तक मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

सप्ताहांत में एक बार फिर शीतलहर चलेगी और तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता (Delhi-weather-forecast-Cold-wave-in-winter-expected-next-4-5-days-says-IMD)है।

रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली आने वाली कम से कम 21 ट्रेन कोहरे के कारण डेढ़ से पांच घंटे तक विलंबित हुईं।

इंदिरा गांधी(Indira Gandhi)अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में खराब मौसम के कारण सोमवार की रात पांच उड़ानों का मार्ग जयपुर की ओर परिवर्तित किया गया।

Delhi temperature:दिल्ली में बरस रही आग,49 डिग्री के पार पहुंचा पारा,कई इलाकों में आज हो सकती है बारिश

वहीं कश्मीर(Kashmir)में इस समय ‘‘चिल्लई कलां” का दौर जारी है। 40 दिन का यह दौर सबसे मुश्किल समय होता है, जब बर्फबारी सबसे ज्यादा होती है। यह 21 दिसंबर से शुरू होकर 30 जनवरी को समाप्त होता है।

घाटी में ‘‘चिल्लई खुर्द” (छोटी सर्दी) के 20 दिन और ‘‘चिल्लई बच्चा” (शिशु सर्दी) के 10 दिन के बाद भी ठंड जारी रहती है।

घाटी के ज्यादातर भागों में बृहस्पतिवार को बर्फबारी हुई थी।

एक ‘शीत दिवस’ तब होता है जब न्यूनतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस से कम या उसके बराबर होता है और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस कम होता है।

एक ‘गंभीर ठंडा दिन’ तब होता है, जब अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक कम होता है।

 

 

देशभर में बारिश का कहर : राजधानी दिल्ली से लेकर मायानगरी मुंबई तक पानी-पानी

 

 

 

 

 

 

Delhi-weather-forecast-Cold-wave-in-winter-expected-next-4-5-days-says-IMD

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button