breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरेंहेल्थ
Trending

कोरोना के दूसरें आगाज से महाराष्ट्र बुरीतरह से घायल

आज देशभर में कोरोना के नए 47262 केस, मुंबई और दिल्ली में होली खेलने पर पाबंदी

india Coronavirus news updates in hindi

नई दिल्ली (समयधारा) : कोरोना के दूसरें आगाज से महाराष्ट्र बुरीतरह से घायल हो  गया हैl 

मुंबई और दिल्ली में होली खेलने पर पाबंदी की घोषणा की गयी है l आज देशभर में कोरोना के नए 47262 केस l 

वही राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बसअड्डों पर रैंडम टेस्टिंग करने की घोषणा हुई है l 

holi 2021: बढ़ा कोरोना का खतरा,होली पर गलती से भी ये सब न करना

आज से ठीक एक साल पहले लगा था जनता कर्फ्यू, जानियें क्यों लगा था जनता कर्फ्यू..?

देश भर में अब तक कोरोना के 1,17,34,058 मामलें आ गए है l

देश में कोरोना से अब तक कुल 1,12,05,160 मरीज ठीक हुए हैं l

वहीं कुल एक्टिव केस 3,68,457 हैं l  कोरोना ने भारत में अब तक कुल 1,60,441 जानें ले ली हैंl 

21 मार्च, 2021 की सुबह तक 4,46,03,841 वैक्सीन के डोज़ दिए जा चुके हैं l 

india Coronavirus news updates in hindi

महाराष्ट्र में आज भी 30,535 से ज्यादा नए केस से एक बार फिर कोरोना के कहर का खौफ साफ़ नजर आ सकता है l 

महाराष्ट्र-केरल-तमिलनाडु-कर्नाटक-दिल्ली सहित कई राज्यों में हालात ख़राब  होते जा रहे हैl

india corona updates in hindi

भारत के टॉप 10 कोरोना संक्रमित राज्य : 

  1. महाराष्ट्र – 25,33,026 (28,699)  व  मौतें – 53,589 (132)
  2. केरल – 11,07,452 (1,985)  व  मौतें – 4,517 (10)
  3. कर्नाटका – 9,73,657 (2,010)  व  मौतें – 12,449 (05)
  4. आंध्रप्रदेश – 8,94,536 (492)  व  मौतें – 7,193 (02)
  5. तमिलनाडू – 8,69,804 (1,437)  व  मौतें – 12,618 (09)
  6. दिल्ली – 6,49,973 (1,101)  व  मौतें – 10,967 (04) 
  7. उत्तरप्रदेश – 6,08,709 (633)  व  मौतें – 8,764 (04)
  8. पश्चिमबंगाल – 5,81,403 (404)  व  मौतें – 10,310 (02)
  9. ओडिशा – 3,39,076 (113)  व  मौतें – 1919 (00)
  10. राजस्थान – 3,27,588 (1910)  व  मौतें – 3982 (20) 

मुंबई में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है l india Coronavirus news updates in hindi

पिछले 24 घंटे में शहर में 3,512 नए मरीज सामने आए हैं जो कि एक दिन पहले की तुलना में 8 फीसदी ज्यादा हैं l 

वहीं पिछले 24 घंटे में 8 और मरीजों की मौत भी इस वायरस के संक्रमण से हो गई l 

बीएमसी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस साल सार्वजनिक रूप से होली खेलने पर पहले ही रोक लगा दी है l 

india Coronavirus news updates in hindi

बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में जबरदस्त तेजी दर्ज की जा रही है और इसे कोरोना की दूसरी लहर माना जा रहा है l 

दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार तेजी एक बार फिर डराने लगी है l

इसे देखते हुए केजरीवाल सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं l 

बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर बाज़ार, सिनेमा हॉल, मॉल, मेट्रो और धार्मिक स्थलों पर सख्ती बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं l 

दिल्ली सरकार द्वारा जारी आदेश में इन स्थानों को ‘सुपर स्प्रेडर’ एरिया बताया गया है l 

दिल्ली में मंगलवार को 1000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं l 

तीन महीने बाद इतनी बड़ी संख्या में मामले सामने आए हैं l 

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button