breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीन्यू गैजेट्स

Xiaomi ला रहा है अपना पहला 108MP वाला 5G स्मार्टफोन

शाओमी भारत में पहली बार अपना 5G स्मार्टफ़ोन लांच कर रही है

Xiaomi-Launch First-5G-Phone Mi10 in-india-on-8th-may

नई दिल्ली (समयधारा) : जैसा की सभी जानते है शाओमी(Xiaomi) ने भारत में बहुत ही कम समय में अपनी अलग मजबूत पहचान बनायीं l 

इसके नए स्मार्टफोन का लोग काफी उत्सुकता से इंतजार करते है l

करे भी क्यों नहीं यह गुणवत्ता में तो पहले नंबर पर होते ही हैl पर दाम में भी इनका कोई मुकाबला नहीं कर सकताl 

सबसे कम दामों में सबसे ज्यादा फीचर देने वाली मोबाइल कंपनी में इस ब्रांड का अपना अलग ही नाम है l 

इसके सभी मोबाइल ने बिक्री के कई कीर्तिमान बनाये है l इसी कड़ी में शाओमी भारत में पहली बार अपना 5G स्मार्टफ़ोन लांच कर रही है l 

सबसे पहले हम बताते है इसके फाडू फीचर के बारें में l 

Xiaomi-Launch First-5G-Phone Mi10 in-india-on-8th-may

Huawei की अनोखी SmartWatch बदल देगी आपका कोरोना टाइम 

  • यह एक शक्तिशाली कैमरे के साथ आने वाला 5G स्मार्टफोन है l 

  • शाओमी Mi 10 स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ आयेगा l 

  • इसका डिस्प्ले 6.67 इंच का फुल HD+ कर्व्ड एमोलेड होगा l 
  • डिस्प्ले के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में पंच-होल दिया गया है l स्क्रीन 90Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करती है l 
  • रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप होगा। फोन के पीछे 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा।
  • 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस इसके पिछले हिस्से में होगाl Xiaomi-Launch First-5G-Phone Mi10 in-india-on-8th-may
  • आगे की और  20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा l 
  • Mi 10 स्मार्टफोन में 4,780 mAh की बैटरी के साथ लांच हो सकता है l 
  • यह स्मार्टफोन 30W की फास्ट चार्जिंग, 30W फास्ट वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपॉर्ट करेगा l 
  • शाओमी का Mi 10  फोन कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया होगा। 
  • इस डिवाइस में ताकतवर स्टीरियो स्पीकर्स भी होंगे
  • स्मार्टफोन 8K विडियोज रिकॉर्डिंग की क्षमता इसे एक बेहतरीन फोन बनाती है l 
  • शाओमी का यह फोन शक्तिशाली क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से पावर्ड पैक होगा l 
  • 8GB रैम के साथ आने वाले इस फ़ोन में 128GB का स्टोरेज भी आयेगा l 

शाओमी ने कन्फर्म किया है कि वह 8 मई को भारत में Mi 10 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।

Xiaomi-Launch First-5G-Phone Mi10 in-india-on-8th-may

यह एक ऑनलाइन लॉन्च होगा और आप इसे ऐमजॉन, शाओमी के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे।

शाओमी पहले Mi 10 को भारत में 31 मार्च को लॉन्च करने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण ऑनलाइन लॉन्च इवेंट को टाल दिया गया था।

शाओमी ने एक ट्वीट के जरिए भी इस स्मार्टफोन की ऑनलाइन लॉन्चिंग डेट का खुलासा किया है।

पर कंपनी ने अभी इसकी कीमत के बारें में खुलासा नहीं किया है l

चीन में Mi 10 की शुरुआती कीमत 3,999 युआन (करीब 42,000) है। हालांकि, भारत में इसकी कीमत अलग हो सकती है।

शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने पहले कन्फर्म किया था कि,

डायरेक्ट इंपोर्ट, जीएसटी और कमजोर रुपये के कारण चीन के मुकाबले भारत में इसका प्राइसिंग मॉडल अलग होगा।

Xiaomi-Launch First-5G-Phone Mi10 in-india-on-8th-may

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button