breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

शीत लहर का कहर जारी, जानें उत्तर प्रदेश,राजस्थान,दिल्ली,पंजाब सहित देश भर के मौसम का हाल

देश के कई राज्यों में पहाड़ी से लेकर मैदानी इलाकों तक सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है।

IMD-Weather-Updates India Cold-Wave-News UP-MP-Rainfall School-Closed-Many-Trains-Flights-Root-Divert-Due-To-Fog

नयी दिल्ली/उत्तर प्रदेश/पंजाब/राजस्थान (समयधारा):  मौसम का हाल (Weather Updates) – साल 2024 की शुरुआत से ही शीत लहर ने उत्तर प्रदेश सहित पूरे उत्तर भारत को अपनी चपेट में ले लिया है l 

पहाड़ी से लेकर मैदानी इलाकों तक सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है।

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की वजह से मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है।

इस वजह से कई राज्यों में स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं कई ट्रेन और फ्लाइट्स के रूट्स भी डायवर्ट किए गए हैं।

 

वहीं उत्तर प्रदेश में घने कोहरे और कंपकंपाती ठंड की बीच आज (3 जनवरी) मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।

पश्चिमी यूपी और प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में आज गरज के साथ बारिश हो सकती हैं। जिससे ठंड और बढ़ेगी।

इस बढ़ती ठंड के देखते हुए स्कूलों को बंद करने के आदेश दे गए हैं। राजधानी दिल्ली में नए साल की शुरुआत से ही स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए थे।

IMD-Weather-Updates India Cold-Wave-News UP-MP-Rainfall School-Closed-Many-Trains-Flights-Root-Divert-Due-To-Fog

6 जनवरी तक इसका पालन करने के लिए कहा गया है। इस बार दिल्ली में विंटर वेकेशन 6 दिन के लिए है।

इसकी वजह ये रही कि नवंबर के महीने में प्रदूषण की वजह से भी स्कूल बंद रहे थे।

मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अगले तीन दिनों तक कोल्ड डे की स्थिति रह सकती है।

वहीं, राजस्थान में भी आज कोल्ड डे से गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रहने की आशंका जताई गई है।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी कोल्ड डे दर्ज किया जा सकता है।

वहीं देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। न

ई दिल्ली में. हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है। आने वाले दिनों में नई दिल्ली में हल्के कोहरे का ही पूर्वानुमान है।

वहीं, तापमान में भी कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

कड़ाके की सर्दी और कोहरे का असर ट्रेनों पर भी देखने को मिल रहा है। इसकी वजह से मंगलवार को दिल्ली में 26 ट्रेनें लेट हो गईं।

दिल्ली में देरी से पहुंचने वाली ट्रेनों में भोपाल-निजामुद्दीन, बेंगलुरु-निजामुद्दीन, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी,

रानीकमलापति भोपाल-नई दिल्ली, हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो, चेन्नई-नई दिल्ली, पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस,

कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस, रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन शामिल रहीं।

IMD-Weather-Updates India Cold-Wave-News UP-MP-Rainfall School-Closed-Many-Trains-Flights-Root-Divert-Due-To-Fog

घना कोहरा और खराब मौसम का असर उड़ानों पर भी पड़ रहा है।

इसकी वजह से देश में कई जगहों पर या तो उड़ानों को रद्द कर दिया गया या फिर उन्हें डायवर्ट किया गया है।

मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

इसके साथ ही, दक्षिणी तमिलनाडु, केरल, तटीय कर्नाटक और मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।

आज और कल उत्तराखंड और उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है।

(इनपुट एजेंसी से भी)

IMD-Weather-Updates India Cold-Wave-News UP-MP-Rainfall School-Closed-Many-Trains-Flights-Root-Divert-Due-To-Fog

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button