breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीतिराज्यों की खबरें

Breaking News – सरकार बचाने के लिए शरद पवार की गुगली..!

पवार का नया वार, सरकार के साथ-साथ बचेगा शिवसेना का वजूद..!!

Breaking News – sharad pawar new steps save maharashtra government  shivsena

मुंबई (समयधारा) : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई इस समय गंभीर राजनीतिक संकट से गुजर रही है l 

यहाँ सिर्फ सरकार बनने या ना बनने की बात नहीं है l अब शिवसेना का वजूद भी खतरे में दिख रहा है l 

हम जिस शिवसेना को जानते है यानी की बालासाहेब ठाकरे की उसमे शिंदे ने दो फाड़ कर दिए है l 

न सिर्फ बगावत कर उसने सरकार हिला दी है बल्कि अपने आप को हिंदुत्व वाली शिवसेना का चेहरा भी दे दिया हैl

हमारे विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि शरद पवार ने ठाकरे के साथ मीटिंग के बाद एक नया सीक्रेट प्लान बनाया है l

जिससे उनकी सरकार भी बच जायेगी और साथ ही साथ शिवसेना का वजूद भी बच जाएगा l

पर यह होगा कैसे अगर ख़बरों की माने तो पहले एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री का ऑफर दिया जाएगा l

अगर वह माने तो ठीक है अगर नहीं माने तो ठाकरे साहब को शिवसेना के अध्यक्ष पद से हटा कर शिंदे को शिवसेना का अध्यक्ष बना दिया जाए l इससे पार्टी बच जायेगी l

फिर शिंदे पर कार्रवाई करते हे उन्हें पार्टी के अंदर ही तोड़ दे l वही एक बड़ा ही सीक्रेट मास्टर प्लान अभी लीक नहीं हुआ है l 

NCP सुप्रीमो शरद पवार को ‘जान से मारने’ की धमकी,महाराष्ट्र सरकार ने कार्रवाई की मांग की

 जानियें महाराष्ट्र में जारी राजनितिक उठापठक के अभी तक के सारे घटनाक्रम 

Maharashtra के CM उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दिए बिना छोड़ा सरकारी आवास ‘वर्षा’,परिवार संग पहुंचे ‘मातोश्री’

महाराष्ट्र की राजनीतिक(Maharashtra Political Crisis)में उस समय बड़ा भूचाल आ गया,

जब देर रात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे(Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) ने बिना इस्तीफा दिए

अपना सरकारी आवास ‘वर्षा’ छोड़ दिया और परिवार संग अपने घर मातोश्री में शिफ्ट हो(Maharashtra-CM-Uddhav-Thackeray-left-his-official-residence-Varsha-without-resigning- Matoshri-reached-with-family)गए।

Breaking News – sharad pawar new steps save maharashtra government  shivsena

Breaking News – sharad pawar new steps save maharashtra government  shivsena

 

उद्धव ठाकरे ने जब सरकारी आवास छोड़ा तो उनके साथ पुत्र आदित्य ठाकरे और पत्नी रश्मि ठाकरे भी थी।

उद्धव ठाकरे ने जब सरकारी आवास छोड़ा तो हजारों शिवसैनिक समर्थकों का हुजूम उनके साथ था,जो उनके पक्ष में लगातार नारेबाजी कर रहा था।

उनकी गाड़ी पर फूल  बरसाए जा रहे थे। दोनों जगहों पर भारी भीड़ के बीच उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे पर भी फूल बरसाए गए।

मातोश्री के बाहर भारी भीड़ के बीच उद्धव ठाकरे बाहर ही उतरे और कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए अंदर गए।

इससे पहले फेसबुक लाइव के दौरान भी उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray Facebook Live)ने कहा था कि अगर कोई शिवसैनिक मुख्यमंत्री बनता है तो वो सीएम पद छोड़ने को तैयार हैं।

इससे पहले उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हें सत्ता का कोई मोह नहीं है और वो कुर्सी पकड़कर बैठने वालों में से नहीं हैं। उद्धव ठाकरे करीब ढाई साल से राज्य के मुख्यमंत्री है।

फेसबुक लाइव के दौरान उद्धव ने कहा था कि अगर आप चाहते हैं कि मैं सीएम न रहूं तो मैं तुरंत ही इस पद को छोड़कर अपने घर मातोश्री चला जाऊंगा।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि मैं बस ये कहना चाहता हूं मैं अपने अलावा इस पद पर किसी शिवसैनिक को ही देखना चाहता हूं।

Breaking News – sharad pawar new steps save maharashtra government  shivsena

खास बात यह  है कि उद्धव ठाकरे से मुलाकात में एनसीपी(NCP)सुप्रीमो शरद पवार और कांग्रेस नेताओं ने यह कहा है कि अगर शिवसेना(Shiv Sena)के बागी नेता एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde)को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो उन्हें ऐतराज नहीं है।

इससे पहले एकनाथ शिंदे ने संकेत दिया था कि वो महाराष्ट्र(Maharashtra) में एनसीपी(NCP) और कांग्रेस(Congress)के साथ सरकार को लेकर तैयार नहीं हैं।

शिंदे ने कहा है कि महाराष्ट्र(Maharashtra)में बेमेल गठबंधन से बाहर आना जरूरी है, तभी शिवसेना का अस्तित्व बचाया जा सकता है।

Breaking News – महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार पर संकट के बादल, एकनाथ शिंदे के साथ 20 विधायक सूरत में

उनका कहना है कि पिछले ढाई साल में महाराष्ट्र में इस सरकार में सिर्फ शिवसेना को ही नुकसान पहुंचा है। हालांकि शिवसेना की इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने हालांकि ये कहा कि उद्धव ठाकरे वर्षा से मातोश्री शिफ्ट होंगे, लेकिन वो मुख्यमंत्री हैं औऱ मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

उन्होंने इस्तीफा देने के सवाल से इनकार किया।सूत्रों ने बुधवार शाम को यह जानकारी दी।

Rajya Sabha Election 2022:राजस्थान में 3 सीटें जीत कांग्रेस का राज बरकरार,BJP समर्थित सुभाष चंद्रा हारे,कर्नाटक में BJP का कमल खिला,जानें अहम बातें

 

इससे पहले सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनसीपी(NCP)और कांग्रेस(Congress)ने कहा है कि एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde)को अगर मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो उन्हें ऐतराज नहीं है।

इस बीच, शिवसेना के जो तीन और विधायक गुवाहाटी पहुंचे हैं, उनमें से एक योगेश कदम हैं, जो दपोली सीट से विधायक हैं।

वो रामदास कदम के बेटे हैं, जिससे शिवसेना की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

इससे पहले, महाराष्‍ट्र में सियासी संकट(Maharashtra Political Crisis) को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray)ने चुप्‍पी तोड़ी।

अपनी पार्टी शिवसेना में तेज होती बगावत के बीच अपने भावुक संदेश में मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि वे अपना पद छोड़ने के लिए तैयार हैं।

Delhi के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर AAP का आरोप-हिमाचल चुनाव में हार से डर गई BJP

उद्धव ने जोर देकर कहा था कि शिवसेना(Shiv Sena) कभी भी हिंदुत्‍व(Hindutava)को नहीं छोड़ेगी। उन्‍होंने कहा कि हिंदुत्‍व हमारी पहचान है। मैं ऐसा पहला सीएम हूं तो हिंदुत्‍व पर बात करता हूं।

उन्‍होंने कहा कि महाराष्‍ट्र कोविड महामारी(COVID-19)के प्रकोप से जूझ रहा था। सीएम के तौर पर मैं जिस तरह कोविड पर नियंत्रण कर पाया, वह आपके समर्थन से संभव हुआ।

उन्‍होंने कहा, “मुझ पर लोगों/पार्टी जनों से नहीं मिलने के आरोप लगाए गए। जहां तक लोगों से न मिलने की बात है तो

Breaking News – sharad pawar new steps save maharashtra government  shivsena

इसका कारण यह था कि मैं अस्‍वस्‍थ था और इस कारण लोगों से मिल नहीं पा रहा था।

ऐसा नहीं है कि मेरे अस्‍वस्‍थ्‍य नहीं रहने के दौरान प्रशासनिक काम नही हो रहा था वह चल रहा था।”

उद्धव ने कहा, “लोग कहते हैं कि यह बाला साहेब की शिवसेना नहीं रही, मैं पूछता हूं क्‍या फर्क है। यह अभी भी पहले वाली ही शिवसेना है। “

Omicron के ये दो नए सब वैरिएंट भेद सकते है इम्युनिटी,Corona की नई लहर का बन सकते है कारण:स्टडी

 

 

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button