breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंफैशनराज्यों की खबरेंलाइफस्टाइल
Trending

छठ पूजा : दिल्ली में यमुना का पानी जहरीला, दुविधा में है श्रद्धालु

आज छठ पूजा का तीन दिन का त्यौहार शुरू हो गया l पर इस समय दिल्ली में एक अजीब ही स्थिति है पहले प्रदुषण और अब जल में अमोनिया के कारण आफत की वजह से छठ पूजा पर लोगों को दिक्कतें हो रही है l

chhath Puja updates in hindi Delhi 10thNovember public holiday 

नई दिल्ली : छठ पूजा : दिल्ली में यमुना का पानी जहरीला, दुविधा में है श्रद्धालु l 

आज छठ पूजा का तीन दिन का त्यौहार शुरू हो गया l पर इस समय दिल्ली में एक अजीब ही स्थिति है पहले प्रदुषण की वजह से,

और अब पानी में अमोनिया के कारण एक और नयी  आफत की वजह से छठ पूजा पर लोगों को दिक्कतें हो रही है l

दिल्ली में प्रदुषण के बाद पानी का संकट, जाने किस-किस जगह नहीं आएगा पानी

दिल्ली में प्रदुषण के बाद पानी का संकट, जाने किस-किस जगह नहीं आएगा पानी

इससे पहले,

दिल्ली सरकार ने छठ पूजा(Chhath Puja)पर सार्वजनिक छुट्टी घोषित की है।

इसलिए दिल्ली में अब 10नवंबर 2021को छठ पूजा के अवसर पर सरकारी छुट्टी रहेगी।

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि छठ(Chhath) दिल्ली के लोगों के लिए भी एक महत्वपूर्ण त्यौहार है।

इसलिए दिल्ली(Delhi)में छठ के अवसर पर 10 नवंबर को सार्वजनिक छुट्टी रहेगी।

आपको बता दें कि इस वर्ष 8 नवंबर को नहाय-खाय के साथ छठ पर्व(Chhath Puja 2021) की शुरुआत हो जाएगी और फिर 10 नवंबर को डूबते सूर्य को व्रतियों द्वारा अर्घ्य दिया जाएगा।

Happy Diwali 2021:धन मिले अपार,मां लक्ष्मी आएं आपके द्वार…प्रियजनों को भेजें ऐसे ही दिवाली संदेश

chhath Puja updates in hindi Delhi 10thNovember public holiday 

जानिये दिल्ली में छठ पर्व मनाने के लिए क्या है दिशा-निर्देश?

पिछले दिनों दिल्ली में छठ पूजा आयोजित करने के लिए कुछ  दिशा-निर्देश दिए है।यह आदेश DDMA ने औपचारिक रुप से दिए है,इनमें कहा गया है कि यमुना नदी के किनारे पर छठ पूजा के लिए कोई साइट नहीं बनाई जाएगी।

रेवन्यू डिपार्टमेंट को छठ पूजा आयोजन के लिए साइट चिन्हित करने और उसे तैयार करने की ज़िम्मेदारी दी गई है।

इसके साथ ही डीडीएमए के आदेश में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किए जाने का निर्देश दिया गया है।

Delhi-chhath-Puja-10thNovember-2021-public-holiday

दिवाली हो या छठ पूजा त्यौहार स्पेशल ट्रेन चलेंगी 2 NOV से, जाने सभी डिटेल्स

 

Delhi में सभी जिलों के DCP को दिए गए है ये निर्देश

सभी जिलों के डीसीपी को सुनिश्चित करने को कहा गया है कि पूजा से जुड़ी को सामग्री या अन्य सामान्य यमुना में प्रवाहित न किया जाए।
साथ ही ये भी सुनिश्चित किया जाए कि ऐसी कोई भी सामग्री यमुना की मुख्य धारा में जाकर न मिले।

chhath Puja updates in hindi Delhi 10thNovember public holiday 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button