breaking_newsअन्य खेल खबरेंअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेलदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

दान देने में सचिन नहीं यह क्रिकेटर है नंबर 1, जानियें किन खिलाडियों ने दिया कितना दान

जानियें देश विदेश के सभी उन खिलाडियों के बारें में जिन्होंने कोरोना वायरस से लड़ने में दिया दान-योगदान.

top Indian cricketer who donated to fight Corona
नई दिल्ली, (समयधारा) : देश में इस समय कोरोना वायरस को लेकर 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है l 
आम हो या ख़ास सभी लोग अपने घरों में कैद है l इस दौरान मदद करने वाले कई नामी गिरामी लोगों का नाम सामने आया है l 
आज हम आपको बताएँगे की कितने क्रिकेटरों ने कितने पैसे दान किये, दान देने में कौनसा क्रिकेटर है नंबर 1 
12)  ऋचा घोष – 1 लाख
11)  लक्ष्मी रतन शुक्ला – सैलरी 
10)  पूनम यादव – 2 लाख 
09)  मिताली राज – 10 लाख 
08)  आजिंक्य रहाणे – 50 लाख 
07)  सचिन तेंडुलकर – 50 लाख
06)  सौरव गांगुली – 50 लाख 
05)  सुरेश रैना – 50 लाख 
04)   इशांत शर्मा –  80 लाख 
03)  रोहित शर्मा – 80 लाख 
02)  गौतम गंभीर – एक करोड़ 50 लाख 
01)  विराट कोहली – 3 करोड़ 
top Indian cricketer who donated to fight Corona
इन सारे क्रिकेटरों ने अभी तक यह राशि दान में दी है l इसके अलावा कई देशी-विदेशी  स्पोर्ट्सपर्सन ने भी कोरोना वायरस को लेकर दान दिया है l 
लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) : बार्सिलोना ने स्पेन की चिकित्सा प्रणाली की मदद के लिए 1 मिलियन यूरो का दान किया है।
रोजर फेडरर (Roger Federer) :20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन और उनकी पत्नी ने एक मिलियन स्विस फ़्रैंक ($ 1.02 मिलियन, 943,000 यूरो) का दान करते हुए कहा कि किसी को भी वैश्विक महामारी के खिलाफ स्विट्जरलैंड की लड़ाई के रूप में पीछे नहीं रहना चाहिए।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और एजेंट जोर्ज मेंडेस (Cristiano Ronaldo & agent Jorge Mendes) :क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनके एजेंट जॉर्ज मेंडेस दोनों ने पुर्तगाल में अस्पतालों को $ 1.8 मिलियन का दान दिया है।
पेप गार्डियोला (Pep Guardiola) :मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) के कोच पेप गार्डियोला ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए 1 मिलियन यूरो का दान किया है। गार्डियोला के दान का उपयोग स्पेन में भी किया जाएगा क्योंकि देश COVID-19 के प्रकोप से लड़ता है।
top Indian cricketer who donated to fight Corona
एथलीट फंड (Athletes Fund) :20 से अधिक विभिन्न खेलों के 100 से अधिक एथलीटों ने ‘एथलीट्स फॉर सीओवीआईडी ​​-19 रिलीफ’ फंड द्वारा नीलाम किए जाने के लिए एक हस्ताक्षरित ज्ञापन दान किया है। नीलामी की आय से होने वाला लाभ आपदा विद परोपकार के COVID-19 रिस्पॉन्स फंड के लिए केंद्र को जाएगा।
एनबीए (NBA) :गोल्डन स्टेट वॉरियर्स ने आपदा राहत कोष में एक मिलियन डॉलर का दान दिया। एनबीए टीम लॉस एंजिल्स लेकर्स, क्लिपर्स, किंग्स, 76ers और स्पर्स ने एनबीए सीज़न के दौरान प्रति घंटा श्रमिकों और स्टेडियम कर्मचारियों को मुआवजा देने पर सहमति व्यक्त की है।
शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) :अफरीदी अपनी चैरिटी के माध्यम से खाद्य आपूर्ति, कीटाणुनाशक साबुन और दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों और समूहों को अन्य आवश्यक चीजें वितरित कर रहे हैं जिनकी उन्हें जरूरत है।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) :सभी ने मासिक वेतन का आधा हिस्सा, संयुक्त रूप से सभी खिलाड़ियों की कुल राशि लगभग $ 30,000
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) : सरकारी इमरजेंसी फंड के लिए 5 करोड़ रु। इसके अलावा केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों, वरिष्ठ प्रबंधक स्तर तक के बोर्ड में कर्मचारियों को भी एक दिन के वेतन का योगदान दिया।
top Indian cricketer who donated to fight Corona

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button