breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

दिवाली से पहले शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 832 अंको की बढ़त

सेंसेक्स 832 अंक निफ्टी 258 अंक बैंकनिफ्टी 648 अंक ऊपर चढ़कर हुआ बंद.

share bazar me jordar badhat sensex 832 nifty 258 point up 

मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार में जोरदार बढ़त l बाजार में आज निवेशकों ने जोरदार खरीदारी की l

सेंसेक्स 832 अंक निफ्टी 258 अंक बैंकनिफ्टी 648 अंक ऊपर चढ़कर हुआ बंद l

मेटल, पावर, CAPITAL GOODS,  OIL & GAS, रियल्टी शेयरों में शानदार बढ़त देखने को मिली।

वहीं छोटे-मझोले शेयरों में भी शानदार बढ़त देखने को मिला।

Stock Market : महंगाई की मार पर शेयर बाजार गुलजार

बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 1.79 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.13 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 831.53 अंक यानी 1.40 फीसदी की बढ़त के साथ 60,138.46 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 258.00 अंक यानी 1.46 फीसदी की मजबूती के साथ 17,929.65 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले, 

देश के शेयर बाजार आज ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे है l एक तरफ महंगाई की मार है पर शेयर बाजार गुलजार हैl 

सेंसेक्स 250 अंक निफ्टी 89 अंक बैंकनिफ्टी 257 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (9.46am)

पेट्रोल डीजल के दाम 

आज हफ्ते के पहले दिन सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई। 

नया महीना-नए झटके- महंगाई की मार, सिलिंडर 2000 पार..! अब बैंक में जमा करने पर भी देना होगा चार्ज

डीजल कई शहरों में 110 रुपये के पार और पेट्रोल 121 के पार पहुंच चुका है। आज पेट्रोल और डीजल में 35 पैसे तक दाम बढ़े हैं।

share bazar me jordar badhat sensex 832 nifty 258 point up 

दिल्ली में आज पेट्रोल 109 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। वहीं, डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

Delhi:आज से खुल रहे है दिल्ली के सभी स्कूल-कॉलेज,जारी रहेंगे ये कोविड-नियम

आखिरी बार 5 सितंबर को दाम कम किये गए थे, तब देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल 15 पैसे तक सस्ता हुआ था।

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 421.19 अंक यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 59,728.12 के स्तर पर नजर आ रहा है।

share bazar me jordar badhat sensex 832 nifty 258 point up 

हुर्रे..! आ गया छुट्टियों का नवंबर, 17 दिन रहेंगे बैंक बंद

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 140.90 अंक यानी 0.80 फीसदी की मजबूती के साथ 17,812.55 के स्तर पर नजर आ रहा है।

IOC, Bharti Airtel, Axis Bank, BPCL और Titan निफ्टी के गेनर में शामिल है।

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार 

प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 217.56 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 59,506.19 के स्तर पर नजर आ रहा है।

क्या आप भी धनतेरस पर जाने-अनजाने बदकिस्मती खरीद लातें है..?

वहीं निफ्टी 87.15 अंक यानी 0.49 फीसदी की मजबूती के साथ 17781.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वैश्विक शेयर मार्केट (stock market india news updates in hindi sharebazar uper )

विदेशी बाजारों से संकेत अच्छे नजर आ रहे है।  एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है।  SGX NIFTY में चौथाई परसेंट की तेजी देखने को मिल रही है।

DOW FUTURES में 100 अंकों का उछाल देखने को मिला है।अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त पर बंद हुए थे। 

कागजों पर शेर मैदान में ढेर, ट्विटर पर ट्रेंड #BanIPL

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button