breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीति
Trending

Sharad Pawar का एलान-छोड़ रहा हूं NCP अध्यक्ष पद,समर्थकों ने फैसला वापसी की लगाई गुहार,अगला अध्यक्ष कौन?

सूत्रों के मुताबिक, एनसीपी के बड़े नेता शरद पवार को एक फॉर्मूला सूझा सकते है,जिसमें उनसे एनसीपी अध्यक्ष पद पर बने रहने की अपील की जाएंगी और राकांपा कार्यकारी अध्यक्ष पद पर किसी और खुद शरद पवार नियुक्त कर दें।

मुंबई:Sharad Pawar resigns as NCP chief-महाराष्ट्र(Maharashtra)की राजनीति में मंगलवार को एक बार फिर से उस समय भूचाल आ गया जब महाराष्ट्र की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले धुरंधर राजनीतिज्ञ शरद पवार(Sharad Pawar)ने अपनी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(NCP)के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का एलान कर (Sharad Pawar resigns as NCP chief)दिया।

शरद पवार ने कहा कि अब पार्टी को नए नेतृत्व के बारे में मिलकर फैसला लेना है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक NCP के बड़े नेता शरद पवार(Sharad Pawar)के घर उन्हें मनाने जा रहे है।

सूत्रों के मुताबिक, एनसीपी के बड़े नेता शरद पवार को एक फॉर्मूला सूझा सकते है,जिसमें उनसे एनसीपी अध्यक्ष पद पर बने रहने की अपील की जाएंगी और राकांपा कार्यकारी अध्यक्ष पद पर किसी और खुद शरद पवार नियुक्त कर दें।

 शरद पवार ने एनसीपी अध्यक्ष पद छोड़ने का एलान(Sharad Pawar resigns as NCP chief)अपनी आत्मकथा के विमोचन के अवसर पर किया। उनके एलान के साथ ही समर्थकों में रोष पैदा हो गया और उन्होने शरद पवार से एनसीपी अध्यक्ष पद न छोड़ने की गुहार लगाई।

हालांकि समर्थकों ने शरद पवार से एनसीपी सुप्रीमो के पद को न छोड़ने की अपील की है,लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि शरद पवार के एनसीपी अध्यक्ष पद छोड़ने से उनके भतीजे अजित पवार(Ajit Pawar)के लिए भाजपा(BJP)में शामिल होने का रास्ता ज्यादा साफ हो गया(Way clear for Ajit Pawar)है।

आपको बता दें कि 82 वर्षीय शरद पवार ने विपक्षी दलों को साथ लाने में अहम भूमिका निभाई है।

उन्होंने महाराष्ट्र में भाजपा के खिलाफ महाविकास आघाड़ी का नेतृत्व किया है और अब जब शरद पवार एनसीपी अध्यक्ष पद छोड़ रहे(Sharad Pawar resigns as NCP chief)है तो इससे महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी,जिसमे उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray) की शिवसेना(ShivSena),एऩसीपी(NCP)और कांग्रेस(Congress)गठबंधन मे है,उसके भविष्य पर सवालिया निशान लग गया है।

 शरद पवार ने कहा है कि ‘1 मई 1960 से 1 मई 2023 तक के लंबे सार्वजनिक जीवन के बाद एक कदम पीछे हटना जरूरी है।

 2024 के लोकसभा चुनाव(LokSabha Elections 2024) से पहले पूरे विपक्ष को एकजुट करने वाले शरद पवार ने अपने इस्तीफे की घोषणा मुंबई में यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में अपनी आत्मकथा के विमोचन के अवसर पर की।

पवार के अध्यक्ष पद छोड़ने के एलान पर राकांपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुरजोर विरोध किया। शरद पवार ने कहा कि ‘‘मैंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला किया(Sharad Pawar resigns as NCP chief)है,राजनीति से अलग नहीं हो रहा हूं

 उन्होंने पार्टी की आगे की रणनीति तय करने के लिए वरिष्ठ नेताओं का पैनल बनाने की घोषणा की।

हालांकि, राकांपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पवार से फैसला वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक पवार फैसला वापस नहीं लेते वे समारोह स्थल से नहीं जाएंगे।

 पूर्व केंद्रीय मंत्री और चार बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे पवार की राकांपा, कांग्रेस और शिवसेना का महा विकास आघाड़ी (MVA) गठजोड़ बनाने में अहम भूमिका रही है।

 पवार ने 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद एमवीए सरकार बनाने के लिए NCP, कांग्रेस और वैचारिक रूप से अलग नजरिया वाली शिवसेना को एक साथ लाने में का काम किया था और बीजेपी को सत्ता से बाहर रखा था।

 गौरतलब है कि शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने ठीक 15 दिन पहले कहा था कि आने वाले 15 दिनों में दो बड़े राजनीतिक विस्फोटहोने वाले हैं। 

 संवाददाताओं से बात करते बुए सुप्रिया सुले ने कहा था कि एक (विस्फोट) दिल्ली में और एक महाराष्ट्र में होगा। आप जानते हैं कि मैं वास्तविकता में जीती हूं।

 यदि आप मुझसे आज के बारे में पूछें, तो मैं आपको बता सकती हूं। मुझे नहीं पता कि 15 दिन बाद क्या हो रहा है।”

 पार्टी प्रमुख के रूप में उनकी जगह कौन लेगा, इस पर अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है।

हालांकि पवार का ये बड़ा फैसला उनके भतीजे और NCP नेता अजित पवार के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच आया है। 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Sharad Pawar resigns as NCP chief

 

(इनपुट एजेंसी के साथ)

 

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button