breaking_newsअन्य ताजा खबरेंचटपट चुटकले व शायरीदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंशायरी

Shayari-मँज़िले बड़ी ज़िद्दी होती हैँ, हासिल कहाँ नसीब से होती हैं !

मगर वहाँ तूफान भी हार जाते हैं , जहाँ कश्तियाँ ज़िद पर होती हैँ !

ishq shayri mohabbat shayaris india ki shayari jiddi sayri love shayari trending shayari

मँज़िले बड़ी ज़िद्दी होती हैँ,

हासिल कहाँ नसीब से होती हैं..!

मगर वहाँ तूफान भी हार जाते हैं,

जहाँ कश्तियाँ जिद्द पर होती हैँ..!

शायरी-इन हसरत भरी निगाहों से यूँ न देखिये हमें…

इन हसरत भरी निगाहों से
यूँ न देखिये हमें

हम ख़ुद भी
अधूरे हैं अधूरी ख़्वाहिशों के साथ

इश्क़ शायरी – मत पढ़ा करो तुम, यूँ इस कदर मेरी शायरी को,

मत पढ़ा करो तुम
यूँ इस कदर मेरी शायरी को,

इश्क़ तुम कर बैठोगे
और इलज़ाम हम पे लग जायेगा …

इश्क शायरी – ख़ुदा खुश हो जाए तो सरताज़ बना देता है…

ख़ुदा खुश हो जाए तो सरताज़ बना देता है…

और नाराज़ हो जाए तो मोहताज़ बना देता है..!

और मेरा खुदा मेरा इश्क मेरी मोहब्बत है…

शायरी : मशरूफ रहने का अंदाज़ तुम्हे तनहा ना कर दे गालिब

मशरूफ रहने का अंदाज़

तुम्हे तनहा ना कर दे गालिब

रिश्ते फुर्सत के नहीं

तवज्जो के मोहताज़ होते है

शायरी की दुनिया : कारवाँ  ए जिंदगी.. हसरतों के सिवा…  कुछ भी नहीं… 

कारवाँ  ए जिंदगी 

हसरतों के सिवा 

कुछ भी नहीं 

ishq shayri mohabbat shayaris india ki shayari jiddi sayri love shayari trending shayari

ये किया नहीं, वो हुआ नहीं 

ये मिला नहीं, वो रहा नहीं..

शायरी : देखकर आपकी मुस्कुराहट.. हम होश गवा बैठे..

दूरियाँ
तो पहले ही आ चुकी थी ज़माने में ,

कोरोना ने आकर
इल्ज़ाम अपने सर ले लिया ।

शायरी – ना वो ज़ाहिर कर सके ना हम बयां कर सके…

मँज़िले बड़ी ज़िद्दी होती हैँ ,

हासिल कहाँ नसीब से होती हैं !

मगर वहाँ तूफान भी हार जाते हैं ,

जहाँ कश्तियाँ ज़िद पर होती हैँ !

शायरी : वे यू खैरियत पुछ्ते है हमारी, आप ही कहे यू क्या बताये उन्हे…

यह शायरियां भी पढ़े :

आरजू शायरी : तेरी आरजू ने कुछ यू दीवाना किया, ख्वाब की जूस्तजु ने खुद से बेगाना किया..

बारिश शायरी : बादलों के दरमिया साजिश होने लगी…कल उसने मिलने का वादा किया था…

इश्क शायरी : इश्क़ जब इबादत बन जाता है तो खुदा खुद हमारे इश्क़ की

Life Shayari : हवाओं की भी अपनी…अजब सियासतें हैं साहब,

ishq shayri mohabbat shayaris india ki shayari jiddi sayri love shayari trending shayari

कोरोना शायरी : दूरियाँ तो पहले ही आ चुकी थी ज़माने में…..

मुस्कान शायरी : हम तो खुशियाँ उधार देने का कारोबार करते हैं, साहब…!

जिंदगी शायरी : तलाश ज़िन्दगी की थी, दूर तक निकल पड़े …

शायरी : लब तो खामोश रहेंगे, ये वादा है मेरा तुमसे…

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button