breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

StockMarket Live – उतार-चढाव के बीच शेयर बाजार नीचे

सेंसेक्स 113 अंक निफ्टी 32 अंक बैंकनिफ्टी 65 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार.

stock-market-india-trading-down sharebazar-ki-khabre

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स 113 अंक निफ्टी 32 अंक बैंकनिफ्टी 65 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l 

वही दूसरी तरफ बिटकॉइन और ईथर समेत कई प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट देखने को मिल रही है।

Silvergate Capital ने कहा है कि वो अपना ऑपरेशन बंद करेगी l

Bigg Boss की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम ने प्रियंका गांधी के PA को सुनाई खरी-खोटी,गंभीर आरोप लगा जारी किया ये Video

Bigg Boss की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम ने प्रियंका गांधी के PA को सुनाई खरी-खोटी,गंभीर आरोप लगा जारी किया ये Video

एशियाई कारोबारी के शुरुआत में Bitcoin करीब 2.31% की गिरावट के साथ 21,711.8 डॉलर पर और ईथर 2.15% की गिरावट के साथ 1,532.98 डॉलर पर कारोबार करते नजर आया।

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

आज मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की सपाट शुरुआत हुई है।

सेंसेक्स 5.87 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 60,342.22 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 1.90 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 17,756.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

ब्याज दरों में तेजी की आशंका से कच्चे तेल के दाम में भी गिरावट जारी है l

Delhi के भजनपुरा में होली पर बड़ा हादसा,चंद सेकेंड्स में भरभरा गिरी ये 4 मंजिला इमारत,देखें Video

Delhi के भजनपुरा में होली पर बड़ा हादसा,चंद सेकेंड्स में भरभरा गिरी ये 4 मंजिला इमारत,देखें Video

दरअसल, अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने से आर्थिक ग्रोथ पर दबाव बढ़ेगा और कच्चे तेल की डिमांड घट सकती है।

यही कारण है कि कच्चे तेल के दाम में गिरावट नजर आ रही है। stock-market-india-trading-down sharebazar-ki-khabre

ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स करीब 1% की गिरावट के साथ 82.55 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड फ्यूचर्स 1.3% की गिरावट के साथ 76.59 डॉलर प्रति बैरल पर है।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है।

सेंसेक्स 26.29 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 60,374.38 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 57.00 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 17811.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल 

बात करें ग्लोबल मार्केट की तो वहां से  साफ संकेत नहीं नजर आ रहे है। एशिया की MIXED शुरुआत हुई है।

SGX NIFTY में फ्लैट कामकाज हो रहा है। US FUTURES पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा है।

JOB OPENINGS के मजबूत आंकड़े के बावजूद कल अमेरिकी बाजारों में ज्यादा एक्शन नहीं दिखा था।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल  stock-market-india-trading-down sharebazar-ki-khabre

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच कल यानी 8 मार्च को सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे हैं।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स आज 123.63 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 60348.09 के स्तर पर बंद हुआ है।

Breaking..! ED-CBI की गिरफ्त में अडानी, विपक्ष के आगे झुकी मोदी सरकार

वहीं, निफ्टी 42.90 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त लेकर 17754.40 के स्तर पर बंद हुआ है।

कल के कारोबार में करीब 1894 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। वहीं, 1502 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

जबकि 119 शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया।

 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button