breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीतिराज्यों की खबरें
Trending

Breaking-शिवसेना नेता संजय राउत को 3 महीने बाद मिली जमानत,ASG ने फैसले पर स्टे की मांग

2 लाख के मुचलके पर Money Laundering मामलें में शिवसेना नेता संजय राउत को मिली जमानत

shivsena leader sanjay raut gets bail money laundering case

मुंबई (समयधारा) : आखिरकार शिवसेना नेता संजय राउत को जमानत मिल गयी l 

2 लाख के मुचलके पर Money Laundering मामलें में शिवसेना नेता संजय राउत को कोर्ट की ओर से बुधवार को जमानत दे दी गईl

ईडी की ओर से 1 अगस्त को गिरफ्तार किए गए संजय राउत को तीन महीने बाद जमानत मिली हैl

संजय राऊत को 2 लाख के मुचलके पर जमानत दी गई हैl ASG ने फैसले पर स्टे की मांग की हैl

बड़ी खबर उत्तराखंड में भी आया भूकंप तीव्रता 4.3, नेपाल में भूकंप से 6 लोगों की मौत

बड़ी खबर-उत्तराखंड में भी आया भूकंप-तीव्रता 4.3, नेपाल में भूकंप से 6 लोगों की मौत

उन्होंने कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए समय मांगा हैl  

कोर्ट ने जैसे ही संजय राउत को जमानत का ऐलान किया, उनके समर्थकों ने तालियां बजाईंl 

कोर्ट ने 21 अक्टूबर को जमानत याचिका पर दोनों तरफ की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया थाl 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ईडी ने कोर्ट में दावा किया था कि अब तक संजय राउत को अपराध की कमाई से 3l27 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैंl

राजनीतिक जोक्स : राहुल गांधी हैप्पी बर्थडे मोदीजी, मोदी थैंक यू…!

राजनीतिक जोक्स : राहुल गांधी-हैप्पी बर्थडे मोदीजी, मोदी-थैंक यू…!

 

ईडी ने उपनगरीय गोरेगांव इलाके में पात्रा चॉल के पुनर्विकास में वित्तीय अनियमितताओं में कथित भूमिका के लिए

इस साल राज्य सभा सदस्य संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया थाl उन्हें कोर्ट की ओर से न्यायिक हिरासत में भेजा गया था,

और अभी वह मध्य मुंबई की आर्थर रोड जेल में हैंl उन्होंने पिछले महीने जमानत मांगी थी, जिसका ईडी ने विरोध किया थाl

Stock Market में तेजी, देश के इन राज्यों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

पात्रा चॉल के नाम से मशहूर सिद्धार्थ नगर उपनगरीय गोरेगांव में 47 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें 672 किरायेदार परिवार हैंl

shivsena leader sanjay raut gets bail money laundering case

महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (म्हाडा) ने 2008 में हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) की

एक सहयोगी कंपनी गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड (जीएसीपीएल) को चॉल के लिए एक पुनर्विकास अनुबंध सौंपा थाl

जीएसीपीएल को किरायेदारों के लिए 672 फ्लैट बनाने और कुछ फ्लैट म्हाडा को देने थे। शेष जमीन निजी डेवलपर्स को बेचने के लिए मुक्त थीl

Wednesday Thought-किसी का साथ देना सीखो, धोखा तो आजकल सब देते है… 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button