breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल

Highlights INDvsAUS 4th T20i-अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी और रिंकू जितेश के जलवे से भारत की आसान जीत

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई टीम 175 रन के लक्ष्य के सामने 154 रन ही बना पाई.

Highlights INDvsAUS India-Beat-Australia-In-4th-T20i-India Seal Series 

रायपुर (समयधारा) : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराया l इसी के साथ मेजबान टीम इंडिया ने पांच मैच की टी-20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनी ली है।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई टीम 175 रन के लक्ष्य के सामने 154 रन ही बना पाई।

रिंकू सिंह के 29 गेंद में 46 रन और जितेश शर्मा के 19 गेंद में 35 रन की पारी के बाद कसी गेंदबाजी के बूते भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी-20 में 20 रन से हरा दिया।

इसी के साथ अब सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला रविवार को बेंगलुरु में होगा। पहले बैटिंग करते हुए एक वक्त भारत का स्कोर 18.3 ओवर में चार विकेट पर 167 रन था,

Live INDvsAUS-मैक्सवेल की मैक्स पारी, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से हराया

Live INDvsAUS-मैक्सवेल की मैक्स पारी, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से हराया

लेकिन इसके बाद टीम ने आखिरी दो ओवर में महज सात रन में पांच विकेट गंवा दिए।

भारत को सीरीज जिताने में गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। अक्षर पटेल ने सिर्फ 16 रन देकर सर्वाधिक तीन शिकार किए।

भारतीय क्रिकेट टीम की यह घर में लगातार 14वीं टी-20 सीरीज जीत है।

Highlights INDvsAUS India-Beat-Australia-In-4th-T20i-India Seal Series 

सिर्फ इतना ही नहीं मैन इन ब्लूज ने सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना लिया है।

भारत की यह 136वां टी-20 जीत थी, जिसके पाकिस्तान (135 जीत) पिछड़ गया।

IPL Auction बड़ी खबर : गुजरात से फिर मुंबई के हुए हार्दिक, शुभमन होंगे GT के नए कप्तान

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया। यशस्वी जायसवाल (28 गेंद में 37 रन),

उप कप्तान श्रेयस अय्यर (08) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (01) के आउट होने से स्कोर 8.1 ओवर में तीन विकेट पर 63 रन हो गया और शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया।

इसके बाद रिंकू सिंह ने आते ही दर्शकों को खुशी मनाने का मौका मिला। रिंकू और ओपनर रूतुराज गायकवाड़ (28 गेंद में 32 रन) ने चौथे विकेट के लिए 48 रन जोड़े।

इसके बाद विकेटकीपर जितेश शर्मा ने रिंकू सिंह का बढ़िया साथ निभाया। दोनों ने महज 29 गेंद में 50 रन जोड़ दिए और भारत की रन गति में इजाफा हुआ।

हालांकि आखिरी ओवर्स में भारतीय पारी बिखर गई और स्कोर 174/9 पर ही सिमट गया।

इसमें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बेन ड्वारशुइस (40 रन देकर तीन विकेट) और जेसन बेहरेनडोर्फ (32 रन देकर दो विकेट) ने अहम भूमिका निभाई।

पिछले तीन मैच की तुलना में इस मुकाबले का स्कोर काफी कम रहा, Highlights INDvsAUS India-Beat-Australia-In-4th-T20i-India Seal Series 

लेकिन भारतीय गेंदबाजों विशेषकर स्पिनर अक्षर पटेल (16 रन देकर तीन विकेट) और रवि बिश्नोई (17 रन देकर एक विकेट) के शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया सात विकेट पर 154 रन ही बना सकी।

IPL Retention 2024-जानें सभी 10 टीमों की रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट

ऑस्ट्रेलिया को ट्रेविस हेड ने तेज शुरुआत कराई, जिन्होंने 16 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 31 रन बनाए पर पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया ने 52 रन तक हेड और जोश फिलिप (08) के रूप में दो विकेट गंवा दिए।

रवि बिश्नोई ने फिलिप का जबकि अक्षर पटेल ने हेड का विकेट झटका।

बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने फिर आरोन हार्डी (08) और बेन मैकडरमोट (19) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को करारे झटके दिए।

टीम ने 87 रन पर चार विकेट गंवा दिए। दीपक चाहर ने टिम डेविड (19 रन) और मैथ्यू शॉर्ट (22 रन) के विकेट झटककर उनकी बड़ी पारी खेलने की उम्मीदों पर विराम लगा दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने 17वें ओवर तक 126 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे।

मैथ्यू वेड (नाबाद 36 रन) क्रीज पर थे तो टीम को उनसे उम्मीद बंधी थी, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। पर वह टीम के लिए सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button