breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केट

Petrol-Diesel के दामों से लोगों का निकल रहा है तेल, 21वें दिन भी दामों में तेजी

इस बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल में अब तक 9.12 रुपये महंगा हो गया है, जबकि डीजल के दाम 10.90 रुपये बढ़ चुके हैं। 

petrol-diesel-price continue-rise-on-21-day

नईं दिल्ली (समयधारा) : 21वें दिन भी petrol और डीजल के दामों में वृद्धि जारी है l

पेट्रोल के दाम में करीब 25 पैसे और डीजल के दाम में करीब 21 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

इस बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल में अब तक 9.12 रुपये महंगा हो गया है। जबकि डीजल के दाम 10.90 रुपये बढ़ चुके हैं।

दिल्ली को छोड़कर बाकी शहरों में डीजल के दाम 80 रुपये प्रति लीटर से कम हैं।

राजधानी दिल्ली में रिकॉर्ड स्तर पर डीजल के दाम हो जाने से ट्रांसपोर्टर पर इसका बुरा असर हुआ है l

पहले ही कोरोना की मार झेल रहे ट्रांसपोर्टर की हालत अब और खस्ता हो गयी है l 

इंटरनेशनल मार्केट में पिछले 21 दिनों में से अधिकतर दिन क्रूड आयल की कीमतों में नरमी का ही रुख रहा,

लेकिन डोमेस्टिक मार्केट में इसकी कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।

लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में आम आदमी को उस हिसाब से राहत नहीं मिल रही है।

दिल्ली :

पेट्रोल 80.38 रुपये प्रति लीटर

डीजल 80.40 रुपये प्रति लीटर 

 

 

मुंबई : 

पेट्रोल 87.14 ये प्रति लीटर

डीजल 78.71 रुपये प्रति लीटर 

 

 

कोलकाता : 

पेट्रोल 82.05 रुपये प्रति लीटर

डीजल 75.52 रुपये प्रति लीटर 

 

 

चेन्नई  : 

पेट्रोल 83.59 रुपये प्रति लीटर

डीजल 77.61 रुपये प्रति लीटर 

 

 

बेंगलूरु : 

पेट्रोल 82.99 रुपये प्रति लीटर

डीजल 76.45 रुपये प्रति लीटर 

गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं।

पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)।

इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और,

बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं।

petrol-diesel-price continue-rise-on-21-day

वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

(इनपुट एजेंसी से)

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button