breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर बाजार में तेजी का रुख, Apollo-TATA-Britannia आदि शेयरों में तेजी

सेंसेक्स 168 अंक निफ्टी 48 अंक बैंकनिफ्टी 15 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

share market india trading high Apollo-TATA-Britannia in focus 

मुंबई (समयधारा) :  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स 168 अंक निफ्टी 48 अंक बैंकनिफ्टी 15 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 152.02 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 53,666.17 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Sawan 2022:आज से सावन शुरू,सावन के सोमवार व्रत में इस विधि से करें भोले को प्रसन्न,गलती से भी न खाएं ये चीजें

वहीं निफ्टी 60.15 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 16022.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।”

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (6 जुलाई 2022)

आज लगातार 54वें दिन पेट्रोल -डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर रही।

अब धीरे-धीरे दो महीने होने वाले हैं जब दाम अपने पुराने स्तर पर बने हुए हैं।

हालांकि, इस बीच कच्चे तेल के कीमतों में गिरावट जरूर आई है और दाम 100 डॉलर प्रत‍ि बैरल से नीचे चल रहे हैं।

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.62 रुपये रुपये प्रति लीटर हैं।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं।”

Thursday Thoughts : अगर आपको कोई बार-बार नीचा दिखाता है …

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार की मिली-जुली शुरुआत हुई है।

सेंसेक्स 157.32 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 53671.47 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 15.30 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 15951.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।”

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (6 जुलाई 2022) share market india trading high Apollo-TATA-Britannia in focus 

 “अमेरिका की महंगाई से दुनिया भर के बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है। एशियाई बाजार नरम है।

Sri Lanka में फिर लगी इमरजेंसी,राष्ट्रपति गोटाबाया देश छोड़कर भागे,गुस्साई जनता सड़कों पर उतरी

वहीं SGX NIFTY नीचे कारोबार कर रहा है। कल US में डाओ जोंस 200 प्वाइंट से ज्यादा फिसला।”

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (5 जुलाई 2022)

“US महंगाई आंकड़े से पहले बाजार में बिकवाली देखने को मिली ।

कारोबार केअंत में सेंसेक्स 372.46 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 53,514.15 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 79.50 अंक यानी 0.50 फीसदी टूटकर 15,978.80 के स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में बैंकिंग, एनर्जी शेयरों में बिकवाली रही जबकि फार्मा,

FMCG, मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं IT, ऑटो शेयरों पर दबाव देखने को मिला।”

14 जुलाई 2022 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन, गुरूवार

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button