breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर बाजार की चाल सपाट, सेंसेक्स निफ्टी में मामूली गिरावट, अडानी के शेयरों में फिर गिरावट

इस समय सेंसेक्स 19 अंक निफ्टी 09 अंक बैंकनिफ्टी 143 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है l

stock market news updates in hindi adani groups share in focus 

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज जोरदार उठापठक नजर आ रही है l

इस समय सेंसेक्स 19 अंक निफ्टी 09 अंक बैंकनिफ्टी 143 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है l

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स 65.3 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 60,598.49 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 45.40 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 17826.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Happy Chocolate Day 2023 पर भेंजे चॉकलेटी Love SMS-Status-Shayari

Happy Chocolate Day 2023 पर भेंजे चॉकलेटी Love SMS-Status-Shayari

ब्याज दरों की चिंता से कच्चे तेल में लगातार तीसरे दिन तेजी आई है। कच्चे तेल का भाव 85 डॉलर के पार निकला है। सोने की भी चमक बढ़ी है।

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 124.43 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 60,788.22 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 28.85 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 17842.85 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल 

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत नजर आ रहा है। एशिया में शुरुआती कमजोरी दिखी है।

SGX NIFTY में फ्लैट कामकाज कर रहा है । उधर, US FUTURES में आज हल्की रिकवरी आई है। अमेरिकी बाजार कल डेढ़ परसेंट तक गिरकर बंद हुए थे।

 09 फरवरी को आने वाले नतीजे  

Hindalco Industries, Hindustan Petroleum Corporation, Life Insurance Corporation of India, Lupin, Zomato, Adani Total Gas, Aurobindo Pharma, Bajaj Consumer Care, Bombay Dyeing & Manufacturing Company, Devyani International, Force Motors, General Insurance Corporation of India, Greaves Cotton, Hindustan Aeronautics, Indian Railway Catering and Tourism Corporation, Jet Airways, Kalpataru Power Transmission, MRF, Natco Pharma, Page Industries, Pfizer, Sapphire Foods India, Suzlon Energy, United Breweries, Ujjivan Financial Services और Voltas के दिसंबर तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।

stock market news updates in hindi adani groups share in focus 

कल कैसी रही थी बाजार की चाल 

8 फरवरी को बाजार में लगातार दो दिनों की गिरावट थमती दिखी।

ट्रे़डर्स आरबीआई मॉनीटरी पॉलिसी कमेटी द्वारा रेपो रेट में की गई 0.25 फीसदी की बढ़त को पचा गए।

कल की तेजी में आईटी, मेटल, फार्मा, चुनिंदा बैंकिंग और फाइनेंशियल के साथ ही ऑटो शेयरों का सबसे बड़ा योगदान रहा।

सेंसेक्स 378 अंकों की तेजी के साथ 60664 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 150 अंकों की तेजी के साथ 17872 के स्तर पर बंद हुआ।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button