breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएजुकेशनएजुकेशन न्यूज
Trending

बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे आयेंगे 26 मई को 12.30 बजे, यहाँ करें जल्दी से चेक

bihar board 10th result 2020 को जल्दी से जल्दी देखने के लियें कर ले तैयारी

bihar-board-10th-result-2020-released-on-26th-may-12-30-pm

नई दिल्ली: बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट (bihar board matric result 2020) कल यानि 26 मई को 12.30pm जारी होगा।

कई दिनों की अफवाहों के बाद, बिहार बोर्ड 10वीं के छात्रों को रिजल्ट अब 26 मई को दोपहर 12.30बजे  उपलब्ध हो जाएगा।

इस बात की ताजा जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के चेयरमैन आनंद किशोर ने दी l 

बिहार बोर्ड के 10वीं के छात्र अपना रिजल्ट (bihar-board-10th-result-2020-released-on-26th-may-12-30-pm) जानने को आतुर है। ऐसे में छात्र आएं दिन अफवाहों का शिकार होते रहते है।

लेकिन समयधारा पर आपको बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट से जुड़ी पल-पल की सटीक अपडेट मिलती रहेगी।

छात्रों को मानसिक संताप से बचाने के लिए हम इस बात को स्पष्ट कर रहे है कि बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट (bihar board matric result 2020) आज नहीं बल्कि अगले 3-4 दिन में आयेगा।

अगले तीन-चार दिन में बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट (bihar board 10th result 2020 release date) कभी भी घोषित हो सकता है।

इस बाबत इंडियन एक्सप्रेस को आनंद किशोर ने आगे बताया कि मूल्यांकन के बाद की प्रक्रिया का थोड़ा सा काम अभी लंबित है।

इसी कारण रिजल्ट आने में थोड़ा और वक्त लगेगा। लेकिन बिहार मैट्रिक रिजल्ट (bihar-board-10th-result-2020-released-on-26th-may-12-30-pm) अगले 3-4 दिन के भीतर कभी भी घोषित हो सकता है।

हालांकि इससे पहले बिहार बोर्ड (Bihar Board) दो बार 10वीं का रिजल्ट आने की संभावना जताई जा चुकी है।

पहली संभावित तिथि 20 मई घोषित हुई थी लेकिन फिर उस दिन भी रिजल्ट जारी नहीं हुआ और इसके बाद फिर बिहार बोर्ड दसवीं का रिजल्ट 22 मई शाम 6 बजे (bihar board 10th result at 6PM May22) जारी होने की बातें कही गई थी,

लेकिन इन सभी पर लगाम BSEB के चेयरमैन आनंद किशोर ने 6 बजे से पहले ही स्पष्ट कर दिया कि आज भी 10वीं का रिजल्ट नहीं आने वाला।

अगले 3-4 दिन में बिहार बोर्ड 10वीं के छात्रों का रिजल्ट कभी भी जारी कर सकता है।

बिहार मैट्रिक के छात्र रिजल्ट 2020 के लिए लगातार बिहार बोर्ड की वेबसाइट देख रहे है लेकिन छात्रों को अभी रिजल्ट पाने के लिए थोड़ा इंतजार और करना होगा।

बिहार बोर्ड के नतीजे आयेंगे 26 मई को 12.30 बजे, यहाँ करें जल्दी से चेक
बिहार बोर्ड के नतीजे आयेंगे 26 मई को 12.30 बजे, यहाँ करें जल्दी से चेक

बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में क्यों कर रहा है देरी?- bihar-board-10th-result-2020-released-on-26th-may-12-30-pm

बिहार के दसवीं के छात्र रिजल्ट पाने को आतुर है लेकिन लगातार बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी करने में देर कर रहा है। इसका कारण कोरोनावायरस और लॉकडाउन है।

दरअसल, कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण लगे लॉकडाउन (Lockdown) के कारण बिहार बोर्ड ने 10वीं की कॉपियों का मूल्यांक रोक दिया था।

फिर इसके बाद कुल मिलाकर कॉपियों के मूल्यांकन में डेढ़ महीने की देरी हो गई थी। इसी कारण नतीजे घोषित होने में देर हो रही है।

बीते साल वर्ष 2019 में मैट्रिक की परीक्षाएं 18 फरवरी (10th board exam)को खत्म हुई।

वहीं 8 मार्च से मैट्रिक मूल्यांकन का काम शुरू हुआ।

एग्जाम खत्म होने के 36 दिन बाद और मूल्यांकन शुरू होने के केवल 29 दिनों के बाद रिजल्ट घोषित हो गया था।

उम्मीद है कि इस वर्ष भी अन्य राज्यों के बोर्ड से पहले बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी (Bihar Board result) करने का रिकॉर्ड बना सकता है।

 

 2019 का 10वीं का रिजल्ट :

बीते साल 10वीं के कुल 13,20,036 स्टूडेंट्स पास हुए थे। अर्थात कुल 80.73 % पास हुए।

इस रिजल्ट में 3,14,813 विद्यार्थी फेल भी हो गए थे। वहीं टॉपर्स की बात करें तो बीते साल सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्रों ने टॉप किया था।

टॉप 5 रैंक पाने वालों में 8 सिमुलतला विद्यालय के छात्र थे।

 

छात्रों की सुविधा के लिए हम उन वेबसाइट्स का लिंक दे रहे है,जहां पर आप बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट रिलीज (bihar board matric result 2020)होने पर देख सकते है।

 

Biharboardonline.bihar.gov.in

Biharboard.online

http://bihar.indiaresults.com/

 

दरअसल, बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने वर्ष 2019-20 के लिए कक्षा 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित की थी।

बीते वर्ष बिहार बोर्ड का रिजल्ट (Bihar Board result 2020) 80.73 प्रतिशत था।

 

 

चलिए अब बताते है बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने का तरीका:

bihar board 10th result 2020 release checking tips

 

-सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bihar.gov.in. पर जाएं।

-इसके बाद “BSEB 10th Result 2020, Bihar Board result 2020” पर क्लिक करें।

-अब अपना रोल नंबर व रजिस्ट्रेशन नंबर यहां डाल दें।

-इसके बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें।

-आपका रिजल्ट सामने दिख जाएगा। अब भविष्य के लिए इस रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल लें।

 

bihar-board-10th-result-2020-released-on-26th-may-12-30-pm

 

यह भी पढ़े: bihar board 10th result 2020: आज जारी हो सकता है 10वीं का रिजल्ट,यहां करें चेक

bihar board matric result 2020 release- 20 मई को रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

bihar board matric result 2020: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इस दिन आ सकता है

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button