breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशफिल्म रिव्यूमनोरंजन
Trending

ब्रह्मास्त्र का BOX-OFFICE पर अचूक वार, रिकॉर्ड ओपनिंग कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : ब्रह्मास्त्र साबित हुई रणबीर के लिए उनकी सबसे बड़ी ओपनर

brahmastra box-office-collection news updates in hindi

मुंबई (समयधारा) : रणबीर-आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने पहले ही दिन बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा दिया l

पहले ही दिन फिल्म ने लगभग 40 करोड़ की ओपनिंग की है l

वहीं अगले दो दिन वीकेंड होने की वजह से फिल्म को और ज्यादा दर्शकों का प्यार मिलने का पूरा भरोसा है l

फिल्म की ओपनिंग कोरोना के बाद हिंदी फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हो रही है l

Waoo! सिर्फ 75 रुपये में खरीदें मल्टीप्लेक्स में Movie Tickets,इस खास दिन के लिए विशेष ऑफर

Waoo! सिर्फ 75 रुपये में खरीदें मल्टीप्लेक्स में Movie Tickets,इस खास दिन के लिए विशेष ऑफर

वही फिल्म को लेकर जो बायकॉट ट्रेंड चल रहा था वह भी फीका नजर आ रहा है l

410 करोड़ रुपए की महाबजट से बनी इस फिल्म को पूरा होने में सालों लग गए।

इस फिल्म का प्रमोशन बहुत बड़े स्तर पर हुआ हैl पर वो कहते है न “सब्र का फल मीठा होता है l

या “देर आये दुरुस्त आये” इस फिल्म पर दोनों कहावते फिट बैठती है l

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) ने रिलीज के दिन ही जबरदस्त ओपनिंग की।

इसलिए फिल्म पर अच्छा प्रदर्शन करना का भी दबाव था। शुरुआती रुझान बताते हैं कि रिस्पांस पॉजिटिव है।

200 करोड़ रुपये वसूली केस में एक्ट्रेस नोरा फतेही से पुलिस की 6 घंटे पूछताछ

विश्लेषकों का कहना है कि रणबीर के लिए यह उनका अब तक का सबसे बड़ा ओपनर है। यहां तक ​​कि संजू से भी बड़ा।

“ट्रेड एनालिस्ट का अनुमान है कि मेगा-बजट फिल्म के पहले दिन 35-40 करोड़ कमाने की संभावना है।

जबकि 2018 में रिलीज हुई संजू ने पहले दिन 34.50 करोड़ की कमाई की थी।”Mint के मुताबिक, ट्रेड एनालिस्ट सुमित कदेल ने ट्वीट किया,

ब्रह्मास्त्र पहले दिन 35 करोड़ रुपए तक पहुंचने के लिए तैयार है। brahmastra box-office-collection news updates in hindi

दिल्ली और मुंबई के प्रदर्शकों का कहना है कि यह आंकड़ा आसानी से 40 करोड़ रुपए के करीब भी हो सकता है।”

BoxOfficeIndia.com की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रह्मास्त्र ने अपने मॉर्निंग शो के लिए 40-50% ऑक्यूपेंसी दिखाई है,

जो महामारी के बाद से किसी भी हिंदी फिल्म के लिए सबसे ज्यादा है, लेकिन संजू के लेवल से ठीक नीचे है।

हालांकि, ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना थी कि ब्रह्मास्त्र दिन के दूसरे हिस्से में बढ़त दिखा सकती है।

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन कहते हैं,

“गणपति विसर्जन पर इसे रिलीज करना मुश्किल था क्योंकि पूरे मुंबई और महाराष्ट्र का ज्यादातर हिस्सा,

Lalit Modi ने अपने सोशल प्रोफाइल से Sushmita Sen का नाम,फोटो हटाया,यूजर्स ने ब्रेकअप मीम्स बना ट्विटर पर लिए मजे

इस त्योहार पर दिन के फर्स्ट हाफ में लगभग बंद ही रहता है।

यह कोई ऐसा दिन नहीं है, जब लोग मूवी देखने जाते हैं। कम से कम लंच तक तक तो नहीं। इसलिए इवनिंग शो के लिए संख्या बढ़नी चाहिए।

संजू की तरह ब्रह्मास्त्र में भी अपने क्लास-अलग VFX के कारण डिलीवरिंग की क्षमता है।

दिल्ली के एक एक्जिबिटर ने कहा, “बहुत सारे शुरुआती एनालिसिस कह रहे हैं कि यह अच्छा VFX और एक्शन है।

brahmastra box-office-collection news updates in hindi

ऐसी फिल्में बच्चों और परिवार के दर्शकों को लाती हैं। यह एक मार्वल-तरह की फिल्म है, जो युवाओं को ज्यादा अच्छी लगती है।

फिर, ब्रह्मास्त्र ने दक्षिणी राज्यों में बड़े पैमाने पर चर्चा के साथ व्यापक रिलीज की।

इसके अलावा, नागार्जुन, एसएस राजामौली और जूनियर एनटीआर की फिल्म के साथ भागीदारी ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हलचल पैदा कर दी है।

फिल्म के तेलुगु डब वर्जन में पहले से ही 3 करोड़ रुपए से ज्यादा की एडवांस बुकिंग है।

Filmfare Awards 2022 Winners List: रणवीर सिंह को मिला बेस्ट एक्टर,कृति सेनन बनी बेस्ट एक्ट्रेस,देखें पूरी लिस्ट

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला कहते हैं,  साउथ में हिंदी फिल्में ज्यादा मजबूती से नहीं खुलती हैं, बल्कि जुबानी तौर पर आगे बढ़ती हैं।

इसका मतलब है कि ब्रह्मास्त्र शनिवार और रविवार को मजबूत संख्या दर्ज कर सकती है।

रणबीर के अलावा, अयान मुखर्जी फिल्म में आलिया भट्ट भी हैं,

जो दर्शकों को पहली बार पर्दे पर रणबीर-आलिया की जोड़ी को ला रहे हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button