breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल

T20 Women WorldCup- INDvsAUS के बीच सेमीफाइनल, PAK हुआ शर्मशार

टी 20 महिला वर्ल्ड कप में टीम इंडिया 23 फरवरी को सेमीफाइनल में बेहद शक्तिशाली ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगीl

t20-womens-world-cup-23rd-february-2023 semifinals-indvsaus pakistan-embarrassed

केपटाउन/नयी दिल्ली – भारत की महिला टीम इतिहास रचने के बेहद ही करीब है यानी सिर्फ दो कदम दूर l

टी 20 महिला वर्ल्ड कप में टीम इंडिया 23 फरवरी को सेमीफाइनल में बेहद शक्तिशाली ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगीl

जिसने पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल में उसे बुरी तरह रौंदा था।

दरअसल, 21 फरवरी की रात इंग्लैंड ने टी-20 महिला वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया और पाकिस्तान को 114 रन से रौंद दिया।

इस जीत के साथ उसने ग्रुप-2 टॉप टेबल टॉप किया, जबकि भारत 2 अंक पीछे यानी 6 पॉइंट पर ही रह गया।

इस लिहाज से भारतीय महिलाओं की टक्कर ग्रुप-1 की विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगी जबकि इंग्लैंड का मैच ग्रुप-2 की उपविजेता से होगा।

इंग्लैंड ने अपने आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान पर 114 रन की धमाकेदार जीत की।

इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पांच विकेट पर 213 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

महिला टी-20 विश्वकप में यह पहला अवसर है जब किसी टीम ने 200 रन की संख्या पार की।

पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 99 रन ही बना पाई।

t20-womens-world-cup-23rd-february-2023 semifinals-indvsaus pakistan-embarrassed

इंग्लैंड की जीत में नेट स्कीवर ब्रंट ने अहम भूमिका निभाई, उन्होंने 40 गेंदों पर नाबाद 81 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल है।

सलामी बल्लेबाज डेनियल वाइट ने 33 गेंदों पर 59 रन बनाकर इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई।

इन दोनों के अलावा एमी जोंस ने 31 गेंदों पर 47 रन की आक्रामक पारी खेली। पाकिस्तान किसी भी समय लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखा।

उसके चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें से नौवें नंबर की बल्लेबाज तुबा हसन ने सर्वाधिक 28 रन बनाए।

इंग्लैंड की तरफ से कैथरीन साइवर-ब्रंट और शार्लेट डीन ने दो-दो विकेट लिए।

इस जीत के साथ इंग्लैंड ने आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के ग्रुप दो में अपना पहला स्थान बरकरार रखा

जिसका मतलब है कि ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहने वाली भारतीय टीम को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम की चुनौती का सामना करना होगा।

इंग्लैंड ने ग्रुप दो में अपने चारों में जीतकर आठ अंक हासिल किए। वह सेमीफाइनल में ग्रुप एक से दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगा।

t20-womens-world-cup-23rd-february-2023 semifinals-indvsaus pakistan-embarrassed

भारत ने चार में से तीन मैच जीते और वह छह अंकों के साथ ग्रुप दो में दूसरे स्थान पर रहा।

सेमीफाइनल में उसका सामना गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से होगा जिसने ग्रुप एक में अपने चारों मैच जीतकर आठ अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया था।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button